*100 शैया अस्पताल के टीबी यूनिट को बना दिया गोदाम*
भदोही- सरपतहां स्थित सौ शैया अस्पताल परिसर में स्थित टीबी यूनिट को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने गोदाम बना दिया है। इससे अस्थायी तौर पर जिला अस्पताल ज्ञानपुर में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। यही नहीं मरीजों को डिजिटल एक्स-रे के लिए सौ शैया अस्पताल जाना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को अतिरिक्त भागदौड़ करनी होती है और पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं।
जिला मुख्यालय के समीप करीब 18 करोड़ की लागत से 100 शैया अस्पताल का निर्माण किया गया है। अब भी कई भवनों का निर्माण अधूरा है। यहां टीबी यूनिट सहित कई उपक्रम संचालित हैं, लेकिन कई अभी शुरू नहीं हो सके। परिसर में बने टीबी यूनिट में वर्ष 2015-16 से उपचार शुरू हुआ है। शुरुआत में दवाओं को ओपीडी के एक भवन में रखा जाता था, लेकिन बाद में टीबी यूनिट को ही गोदाम बना दिया गया। उसके बाद मरीजों को देखने के लिए जिला चिकित्सालय में चिकित्सक बैठने लगे। इससे डॉक्टर को दिखाने के बाद मरीज को एक्सरे कराने के लिए 100 शैया अस्पताल जाना पड़ता है। जिला चिकित्सालय से इसकी दूरी करीब सात किमी है।
सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि ज्ञानपुर से सटे बड़वापुर में ड्रग वेयरहाउस बन रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। यहां की दवाई ड्रग वेयरहाउस में शिफ्ट कर दिया जाएगा। फिर टीबी अस्पताल का संचालन होगा। मरीजों को दिक्कत न हो इसलिए जिला अस्पताल में चिकित्सक बैठते हैं।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
Sep 11 2023, 18:20