धुंधुआ गांव में वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ो लोगों के साथ संकल्प सभा का किया गया आयोजन
औरंगाबाद बिहार की राजनीति में अब मतदाताओं को खास दल को ही वोट देने के लिए कसम खिलाने की नई परिपाटी शुरू हो गई है। इस नई परिपाटी की शुरूआत खुद को सन ऑफ मल्लाह कहने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने शुरु की है।
![]()
इसके तहत साहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के कार्यकर्ताओं की टोली निषाद और बिंद जाति बहुल गांवों में जाकर इन जातियों के वोटरो को मुकेश साहनी, उनकी पार्टी और गठबंधन को ही वोट देने की कसम खिला रहे है।
वैसे भी बिहार की राजनीति में जातिवाद का गहरा प्रभाव रहा है।
यही वजह है कि जातीय खांचें में बंटे और बंधे वोटर अपनी जाति के नेताओं के प्रभाव में आकर गंगा जल लेकर वोट देने की सहजता से कसम खा रहे है। ऐसी ही कसम औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के धुंधुआ गांव में वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिलाई है।
इसके पूर्व धुंधुआ में निषाद और बिंद जाति के सैकड़ो लोग गांव के सार्वजनिक स्थान पर एकत्र हुए। इसके बाद संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सभा में शामिल हुए सैकड़ों महिलाओं और पुरूषों ने हाथ में गंगाजल लेकर सामूहिक रूप से कसम खाई। शपथ और संकल्प लिया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हम सब मुकेश साहनी के हाथों को मजबूत करेंगे।
हम उसी पार्टी को वोट करेंगे जो हमारे नेता मुकेश साहनी के द्वारा लाए गए निषाद और बिंद जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने के प्रस्ताव को मानेगी। जो पार्टी मल्लाह तथा बिंद जाति को आरक्षण देगी, उसी पार्टी को हम सब अपना बहुमूल्य वोट देंगे।
संकल्प सभा में शामिल रहे अनिल चौधरी, देवमुनि चौधरी एवं कलिया देवी ने बताया कि हमलोगो ने हाथ मे गंगाजल लेकर संकल्प लिया है कि हमारे नेता मुकेश साहनी जहां कहेंगे, हम उसी के साथ रहेंगे। अब हमारे वोट को कोई रुपया पैसा का प्रलोभन दिखा कर नही खरीद सकता है। अब हमारे समुदाय का वोट कोई निमकी और चिमकी पर नही खरीद सकता है।
हमने यह भी संकल्प लिया है कि एक रोटी कम खाकर भी अपने बच्चों को पढ़ायेंगे। इस बारे में वीआईपी पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी पूर्व में संकल्प यात्रा के तहत राज्य का भ्रमण कर चुके है। यात्रा के दौरान दिलाए गए संकल्प पर हमारे समाज के लोग अब अमल करने को आतुर है।
इसी वजह से समाज के लोग सहर्ष ही मुकेश साहनी, उनकी पार्टी और गठबंधन को वोट देने की कसम हाथों में गंगा जल लेकर ले रहे है।
लोकसभा और बिहार विधानसभा का चुनाव हमारी पार्टी पूरी ताकत और गजबूती के साथ लड़ेगी। चुनाव में हम अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।









Sep 11 2023, 17:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.9k