*भदोही में 7 अक्टूबर से लगेगा दूसरा इंडिया कार्पेट एक्सपो, कई देशों से पहुंचेगे कालीन आयातक, तैयारियां तेज*
भदोही- जिले में 7 अक्टूबर से होने वाले इंडिया कार्पेट एक्सपो को लेकर तैयारियां तेज हैं। निर्यातक इस एक्स्पो को लेकर काफी उत्साहित हैं। चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो में 400 से ज्यादा विदेशी आयातक शिरकत करेंगे। आयोजक संस्था कालीन निर्यातक संवर्धन परिषद की ओर से भी जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा करने की कवायद तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि भदोही में होने वाले एक्सपो में कालीन उद्योग को बड़ा लाभ मिलेगा।
भदोही जनपद से कालीनें पूरे विश्व में एक्सपोर्ट की जाती हैं। निर्यात को बढ़ाने के लिए सालाना इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन होता है। पूर्व में यह एक्सपो अन्य महानगरों में होता था लेकिन पिछले वर्ष पहली बार भदोही के कार्पेट मार्ट में आयोजन किया गया था। पहले एक्सपो में कुल 228 कालीन निर्यातकों ने स्टाल लगाए थे जबकि 375 आयातक पहुंचे थे।
7 अक्टूबर से होने वाले भदोही में दूसरा कार्पेट एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सदस्य असलम महबूब ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार पिछले वर्ष से भी ज्यादा आयातक एक्सपो में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि 245 निर्यातकों ने अपने स्टॉल की बुकिंग कराई है। अभी भी कई निर्यातक वेटिंग लिस्ट में हैं। आपको बता दें कि भदोही से बड़े पैमाने पर कार्पेट का एक्सपोर्ट होता है। ऐसे में भदोही में एक्सपो लगने की वजह से जो छोटे निर्यातक हैं उनको बड़ा लाभ मिलता है। माना जा रहा है कि करोड़ों के ऑर्डर एक्सपो में निर्यातकों को मिलेंगे।
Sep 11 2023, 13:45