*मार्ग पर जमा दूषित पानी, आवागमन दुभर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर पंचायत ज्ञानपुर स्थित पुरानी तहसील के समीप मार्ग पर जमा दूषित पानी से नागरिकों का आवागमन करना दुभर हो गया है। पानी निकासी के लिए बना नाला कूड़ा-कचरा से पट गया है। ऐसे में गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

दूषित पानी में बाइक सवार गिरकर जख्मी हो रहे हैं। इंटरलाकिंग मार्ग से सटाकर पानी निकासी को नाला का निर्माण कराया गया है। नाला कूड़ा-कचरा से पट गया है। जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। ऐसे में लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस हालात से परेशान लोगों ने पानी निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।

*दूषित पानी के दुर्गंध से जीना मुहाल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड नंबर 9 बालीपुर मुहल्ले में जमा दूषित पानी से जीना दुश्वार हो गया है। गंदा पानी से उठ रहा दुर्गंध लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। गंदा पानी से मच्छरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि शाम ढलते ही लोगों का बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है।

बालीपुर स्थित क‌ई बीघा खेत में नाली का दूषित पानी जमा हो गया है। गंदा पानी एकत्रित होने से हवा चलते ही दुर्गंध उठने लगता है। बारिश होते ही पानी का स्तर बढ़ा तो विषाक्त जुंत घरों में दस्तक देने लगते हैं। गंदा पानी से मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि अंधेरा होते ही लोग अपना शरीर पीटने को विवश हो जाते हैं। मच्छर के डंक से लोगों को संक्रामक बीमारी की चिंता सताने लगी है। ऐसे में पानी निकासी की उचित व्यवस्था कराया जाना अत्यंत जरूरी हो गया है।

*मौसम में बदलाव से खांसी- बुखार से पीड़ित लोग हो रहे, रक्त जांच के लिए पैथोलाजी में बढ़े मरीज*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मौसम में आ रहा बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है। हवा संग हुईं बारिश सिहरन का एहसास करा रही है। जबकि धूप खिलते ही लोग उसम से बेचैन हो रहे हैं। मौसम का दोहरा चरित्र लोगों को बीमार कर रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। मलेरिया, डेंगू, बुखार - सर्दी व टाइफाइड के मरीजों हुआ है।

जिला अस्पताल के पैथोलॉजी कक्ष में सुबह नौ बजे से ही मरीजों की तांता लगना शुरू हो रहा है। मरीजों का रक्त शुरू हो जा रहा है। मरीजों का रक्त जांच कर बीमारी का रिपोर्ट रहा है। सुबह 10.15 बजे ही रक्त जांच कराने वालों की भीड़ लग गई थी। लैब में ज्यादा भीड़ होने से स्वास्थ्यकर्मी मरीजों का बाहर भी रक्त जांच की सैंपल लेते नजर आए।

चिकित्सकों की मानें तो संक्रामक बीमारी की चपेट में आते ही मरीजों का प्लेटलेट्स तेजी से घटने लग जा रहा है। ऐसे में लोगों को कमजोरी के साथ चक्कर आ रहा है। प्राइवेट लैब पर भी सुबह नौ बजे से देर शाम तक रक्त जांच कराने व रिपोर्ट लेने वाले मरीजों का आवागमन निरंतर बना हुआ है।

*भदोही पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, बोले- सपा के पास कमेंट करने के अलावा कुछ नहीं बचा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भदोही पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और विभिन्न जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने अखिलेश यादव के जी-20 को लेकर किए ट्वीट पर कहा कि सपा के पास कमेंट करने के अलावा कुछ नहीं बचा है। सपा लगातार चुनाव हार रही है आगे भी चुनाव हारेगी।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से लगातार हमारे दो विधायक जीते हैं। ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में भदोही सीट हमारे लिए अहम रहेगी। वहीं उन्होंने बीते दिनों हुए घोसी चुनाव को लेकर कहा कि वह सीट सपा की ही थी उन्हीं के पास चली गई। वहां हमारे समाज का जो वोट 45 गांव में था उनमें तीन चार गांव में भाजपा नेताओं ने हमारा विरोध किया इसलिए वोट नहीं मिला। बाकी 40 गांव से हमारे समाज के 60 से 80 फीसदी वोट दारा सिंह को मिले है।

संजय निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हम जिलों का दौरा कर रहे हैं। संगठन को मजबूत बनाने की कवायद तेजी से जारी है और फिर से एक बार आने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। इस मौके पर निषाद पार्टी से विधायक विपुल दुबे के अलावा पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे

*उपकेंद्र पर गिरी बिजली, 10 घंटे गुल रही बत्ती*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले में भारी बारिश के बीच शाम सात बजे उपकेंद्र ज्ञानपुर पर बिजली गिरने से 10 इंसुलेटर जल गए। इससे पूरे नगर की बिजली आपूर्ति करीब 10 घंटे तक ठप रही। भोर में साढ़े पांच बजे सुधार होने पर आपूर्ति बहाल हो सकी। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि जिले में मानसून पांच दिनों से सक्रिय है। कभी दोपहर तो कभी शाम को बारिश शुरू हो जा रही है। शाम को करीब साढ़े सात बजे बारिश के दौरान ज्ञानपुर उपकेंद्र पर बिजली गिर गई। इससे उसमें लगे 10 इंसुलेटर जल गए। पूरी रात ज्ञानपुर नगर के सभी वार्डों में अंधेरा छाया रहा। देर रात तक लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन एक बजे तक बिजली नहीं आई तो लोग करवटे बदलते हुए सोए। बिजली न होने से लोगों ने इनवर्टर का सहारा लिया, लेकिन देर रात वह भी दगा दे गया। मौसम ठंडा होने से लोगों को उमस से राहत रही, लेकिन मच्छरों ने परेशान किया।

भोर में साढ़े पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली। लोगों ने बताया कि मोमबत्ती जलाकर रात गुजारनी पड़ी। अधिशासी अभियंता बिजली आदित्य पांडेय ने कहा कि उपकेंद्र पर बिजली गिरने से 10 इंसुलेटर जल गए थे। कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर भोर में आपूर्ति बहाल किया।

*केंद्र निर्धारण में राजकीय और एडेड को प्राथमिकता*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फार्म जमा करने के साथ ही परीक्षा की तैयारी भी अभी से शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद का पत्र आने के बाद विभाग ने उसे अमली जामा पहनाने की कवायद में जुट गया है। पूर्व की तरह इस बार भी राजकीय और एडेड विद्यालयों को केंद्र बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

हालांकि स्कूल से केंद्र की दूरी आठ से बढ़ाकर अधिकतम 15 किमी तक किया गया है।जिले में 36 राजकीय, 25 वित्तपोषित सहित कुल 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेज संचालित हैं। नौवीं, 11वीं के पंजीकरण और 10वीं, 12वीं के परीक्षा फार्म जमा कराया जा रहा है। विलंब शुल्क संग 10 सितंबर तक आवेदन भी किया जाना है। जिसको 30 सितंबर तक परिषद की वेबसाइट पर अंतिम रूप दिया जाएगा।

वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को केंद्र निर्धारण की कुछ गाइडलाइन भी जारी किया है। इसके तहत परीक्षा केंद्र के लिए पहले राजकीय और एडेड विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। उसके बाद सबसे आखिर में वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। इतना ही नहीं जिन वित्तविहीन विद्यालयों में पिछले साल रजिस्ट्रेशन कराने वाले 30 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी गैरहाजिर रहें हैं, वे केंद्र नहीं बन सकेंगे। न्यूनतम 80 पंजीकृत परीक्षार्थी से कम परीक्षार्थी वाले प्राइवेट विद्यालयों को इस बार भी केन्द्र नहीं बनाया जा सकेगा।

मानक जारी किए विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी 12 किलोमीटर और विशेष परिस्थितियों में 15 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।लड़कियों का विद्यालय यदि केंद्र बना है तो वहां की छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। जहां स्वकेंद्र की सुविधा नहीं है, वहां केंद्र की दूरी सात किमी से अधिक न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने कहा कि स्कूलों का पूरा प्रोफार्मा वेबसाइट पर लोड हो चुका है। अब परिषद को ही केंद्र का निर्धारण करना है।

*जिले में पीपीपी मॉडल पर स्थापित होगा मेडिकल कॉलेज*

भदोही। कालीन नगरी में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर मेडिकल कालेज स्थापित होगा। इसके लिए दो बड़ी चिकित्सकीय संस्थाओं ने संचालन की इच्छा जताई है। लोस चुनाव से पूर्व इसकी आधारशिला रखे जाने की उम्मीद स्वास्थ्य विभाग ने जताई है।

साल 2020 में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में मेडिकल कालेज के निर्माण की घोषणा तो कर दी, पर उसके लिए जमीन ही नहीं मिली। तीन चरणों में अलग-अलग स्थानों पर 18 एकड़ जमीन मिली, लेकिन उसे शासन ने अस्वीकृत कर दिया। करीब एक साल तक मामला ठंडे बस्ते में ही रहा।

अब पीपीपी मॉडल से मेडिकल कॉलेज चलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन के निर्देश पर कालेज के अस्पताल के लिए सरपतहां में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल को फाइनल कर दिया है। मेडिकल कालेज खोले जाने के कारण यहां रहने वाले लोगों को इलाज के लिए अब बड़े शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी। मेडिकल कालेज बनने के बाद यहां आसानी से इलाज की सुविधा मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने कहा कि शासन स्तर से पीपीपी मॉडल से मेडिकल कॉलेज स्थापित करने में जिले को भी शामिल किया गया है। दो बड़ी चिकित्सकीय संस्थाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। केंद्र सरकार की तरफ से टेंडर जारी होना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोक सभा चुनाव से पूर्व इसकी आधारशिला रख दी जाएगी।

मेडिकल कालेज स्थापित करने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली जमीन पर उप्र औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत स्टांप ड्यूटी में छूट दी जाएगी। वहीं, मेडिकल डिवाइस पार्क की इकाई स्थापित करने के लिए भी भूमि पर स्टांप ड्यूटी पर छूट दी जाएगी।

जिले में मेडिकल कॉलेज बनने से रेफरल केस में कमी आएगी। सैकेंडरी केयर एंड टेरिटरी केयर सेवाओं को नागरिकों के करीब लाया जाएगा। जिससे अब वहां के लोगों को इलाज के लिए दूसरे जिलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

*उगापुर में बनेगा 50 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई के उगापुर में 50 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनाया जाएगा।

इसे लेकर जिला प्रशासन ने आयुष समिति के सदस्यों को भूमि चिन्हांकन करने का निर्देश दिया था। भूमि का चिन्हांकन होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। बीते सोमवार को जिला आयुष समिति की बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जमीन चिन्हांकन की तैयारी तेज कर दी गई है।

आयुर्वेदिक विधि को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलने की तैयारी है। इसकी पहल की जा रही है। जिले में पहले से ही 26 राजकीय चिकित्सालय संचालित हैं।

अब उगापुर में भी 50 बेड का राजकीय चिकित्सालय बनाए जाने की तैयारी है। खास बात है कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय खुलने पर वहां पर एक छत के नीचे हर बीमारी का इलाज हो सकेगा। डॉक्टर से लेकर फार्मासिस्ट तक तैनात किए जाएंगे। इससे आसपास के लोगों को फायदा होगा।

अंग्रेजी दवाओं से परहेज करने वाले लोगों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सालय वरदान की तरह साबित होगा। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि बीते दिनों आयुष समिति की बैठक के बाद जमीन चिन्हांकन की प्रक्रिया चल रही है। जमीन का चुनाव होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया हो सकेगी।

*शहीद शीतल पाल की शहादत भुलाया नहीं जा सकता -अनिरुद्ध त्रिपाठी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में शनिवार को अमर शहीद स्व0 शीतल पाल की जयंती मनाई गई। ज्ञानपुर नगर स्थित बालीपुर मार्ग तिराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तो आजादी के लड़ाई में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।

इस मौके पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।जिपं अध्यक्ष सहित वाराणसी से आये मुख्य अतिथि डॉ एस.के. पाल, रविंद्र कुमार पाल, वीं. एल. पाल सहित तमाम धनगर समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

वक्ताओं ने उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में नील की खेती को लेकर उपजी विद्रोह की चिगारी के दौरान जमींदारों से लेकर साधारण वर्ग के लोगों ने हथियार उठाने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई थी।जिले के चरवाहा समाज से आने वाले शीतल पाल ने भी उस दौर में ऐसे ही साहस का परिचय देते हुए घोड़े से भाग रहे अंग्रेज अफसर विलियम रिचर्ड मूर को लग्गी में फंसाकर जमीन पर गिरा दिया था। जिसके बाद शहीद झूरी सिंह ने उनका सिर कलम कर दिया था।

इस मौके पर अंजनी शुक्ल, मनोज यादव राजेंद्र पाल बेटू लाल राजेश राजकुमार गणेश पाल प्रेमचंद पाल आदि थे। अंत में अमर शहीद शीतल पाल के प्रपौत्र राम सिहोरे पाल ने सभी का आभार जताया।और गांव के लगभग दो दर्जन गरीब दलित महिलाओं को साड़ी वस्त्र वितरण किया।

*युवती हत्याकांड: आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। युवती की हत्या के बाद शव जलाने के मामले में आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। साइबर सेल,स्वाट टीम सहित गठित अन्य टीमों को हाथ भी अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

सीसीटीवी कैमरे में बाइक से बाॅक्स ले जाते हुए एक युवक दिख रहा है, लेकिन वह आरोपी है या नहीं अब तक पुलिस इसको भी स्पष्ट नहीं कर सकी। गोपीगंज कोतवाली के लालानगर टोल प्लाजा के समीप गत शनिवार को बाॅक्स में जला हुआ युवती का शव मिला था। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए आज्ञत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

मामले के खुलासे के लिए साइबर सेल, स्वाट टीम सहित दो थानो की पुलिस को लगा दिया, लेकिन अब तक किसी भी नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है। गोपीगंज के दो बड़े प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर एक युवक बाॅक्स लेकर जाता दिख रहा है।

उक्त सीसीटीवी को क‌ई बार पुलिस ने देखा लेकिन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि गठित टीमें काम कर रही है। जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी।