*मौसम में बदलाव से खांसी- बुखार से पीड़ित लोग हो रहे, रक्त जांच के लिए पैथोलाजी में बढ़े मरीज*
भदोही- मौसम में आ रहा बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है। हवा संग हुईं बारिश सिहरन का एहसास करा रही है। जबकि धूप खिलते ही लोग उसम से बेचैन हो रहे हैं। मौसम का दोहरा चरित्र लोगों को बीमार कर रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। मलेरिया, डेंगू, बुखार - सर्दी व टाइफाइड के मरीजों हुआ है।
जिला अस्पताल के पैथोलॉजी कक्ष में सुबह नौ बजे से ही मरीजों की तांता लगना शुरू हो रहा है। मरीजों का रक्त शुरू हो जा रहा है। मरीजों का रक्त जांच कर बीमारी का रिपोर्ट रहा है। सुबह 10.15 बजे ही रक्त जांच कराने वालों की भीड़ लग गई थी। लैब में ज्यादा भीड़ होने से स्वास्थ्यकर्मी मरीजों का बाहर भी रक्त जांच की सैंपल लेते नजर आए।
चिकित्सकों की मानें तो संक्रामक बीमारी की चपेट में आते ही मरीजों का प्लेटलेट्स तेजी से घटने लग जा रहा है। ऐसे में लोगों को कमजोरी के साथ चक्कर आ रहा है। प्राइवेट लैब पर भी सुबह नौ बजे से देर शाम तक रक्त जांच कराने व रिपोर्ट लेने वाले मरीजों का आवागमन निरंतर बना हुआ है।
Sep 11 2023, 11:58