*केंद्र निर्धारण में राजकीय और एडेड को प्राथमिकता*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फार्म जमा करने के साथ ही परीक्षा की तैयारी भी अभी से शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद का पत्र आने के बाद विभाग ने उसे अमली जामा पहनाने की कवायद में जुट गया है। पूर्व की तरह इस बार भी राजकीय और एडेड विद्यालयों को केंद्र बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
हालांकि स्कूल से केंद्र की दूरी आठ से बढ़ाकर अधिकतम 15 किमी तक किया गया है।जिले में 36 राजकीय, 25 वित्तपोषित सहित कुल 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेज संचालित हैं। नौवीं, 11वीं के पंजीकरण और 10वीं, 12वीं के परीक्षा फार्म जमा कराया जा रहा है। विलंब शुल्क संग 10 सितंबर तक आवेदन भी किया जाना है। जिसको 30 सितंबर तक परिषद की वेबसाइट पर अंतिम रूप दिया जाएगा।
वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को केंद्र निर्धारण की कुछ गाइडलाइन भी जारी किया है। इसके तहत परीक्षा केंद्र के लिए पहले राजकीय और एडेड विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। उसके बाद सबसे आखिर में वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। इतना ही नहीं जिन वित्तविहीन विद्यालयों में पिछले साल रजिस्ट्रेशन कराने वाले 30 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी गैरहाजिर रहें हैं, वे केंद्र नहीं बन सकेंगे। न्यूनतम 80 पंजीकृत परीक्षार्थी से कम परीक्षार्थी वाले प्राइवेट विद्यालयों को इस बार भी केन्द्र नहीं बनाया जा सकेगा।
मानक जारी किए विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी 12 किलोमीटर और विशेष परिस्थितियों में 15 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।लड़कियों का विद्यालय यदि केंद्र बना है तो वहां की छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। जहां स्वकेंद्र की सुविधा नहीं है, वहां केंद्र की दूरी सात किमी से अधिक न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने कहा कि स्कूलों का पूरा प्रोफार्मा वेबसाइट पर लोड हो चुका है। अब परिषद को ही केंद्र का निर्धारण करना है।
Sep 11 2023, 11:52