Aurangabad

Sep 10 2023, 19:57

राष्ट्रीय लोक अदालत का बढ़ता दायरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष और सचिव ने दी बधाई

औरंगाबाद - राष्ट्रीय लोक अदालत के बढ़ते दायरे को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष और सचिव ने बधाई दी है।  

पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वर्ष में अब तक लगे तीन राष्ट्रीय लोक अदालत हर बार अपनी ही रिकॉर्ड तोड कर नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है जिससे व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद अवस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार में खुशी की लहर दौड़ गई है।  

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी और सचिव एडीजे प्रंनव शंकर ने रिकॉर्ड सफलता के लिए जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सिद्धेश्वर विधार्थी, प्रशासनिक अधिकारियों, सभी बैंकों के अधिकारियों, सभी बीमा कंपनियों, अधिवक्ताओं, पक्षकारो, मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी और इसी जोश और उत्साह से इस वर्ष के आखिरी दिसंबर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू करने को कहा है। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वर्ष अविश्वसनीय वादों का निष्पादन हो चुका है जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष और सचिव के अथक मेहनत और प्रयास से सम्भव हो पाया है। अधिवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में इस वर्ष कुल रिकार्ड 6745 वादों का निष्पादन और 23.14 करोड़ का सेटलमेंट हो चुका है। 

उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सुलहनिय अपराधिक 350 मामले का निष्पादन किया गया था। दूसरी लोक अदालत में यह संख्या 389 जा पहुंचा जो रिकॉर्ड था। जिसे तीसरी लोक अदालत ने तोड़ते हुए 446 तक जा पहुंचाया है। अब पारिवारिक मामले, एम भी वाद, चेक वाउंस वाद के पक्षकर भी लोक अदालत में वाद निष्पादन में रूचि ले रहे हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Sep 10 2023, 19:38

*21 साल पहले राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की गई थी जान, रेल कर्मियों ने मृतकों को दी श्रद्धांजली

औरंगाबाद - पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज संख्या 445 धावा नदी पर रेल कर्मचारियों, समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं युवाओं ने राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना के शिकार मृतकों की आत्मा की शांति हेतु मौन व्रत रखा एवं इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए रेलवे ट्रैक का पूजन किया। 

पीडब्ल्यू आई इंचार्ज आरडी चौधरी, एवं आरबी सिंह ने बताया कि 9 सितंबर 2002 को न्यू दिल्ली हवाड़ा राजधानी एक्सप्रेस ,इसी जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ।जिससे सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। यह घटना की पूर्ण आवृत्ति नहीं हो तथा मृतक आत्मा की शांति हेतु रेल पूजन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  

सपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर तुलसी यादव, समाजसेवी डीके यादव ने कहा कि वह बेहद ही खौफनाक मंजर था। हम लोगों ने यह घटना आंखों से देखा था। चारों तरफ मातम ही मातम छाया हुआ था। भगवान से प्रार्थना है कि ऐसी दुर्घटना फिर कभी नहीं हो।इस दुर्घटना की चर्चाएं देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी थी। 

इस मौके पर रेलवे कर्मचारी बालमुकुंद कुमार, संजय पासवान ,अभिमन्यु कुमार ,नंदू ,कृष्ण डीके सूरत सतीश कुमार मनदीप कुमार अजय कुमार सुनील कुमार मिश्रा दिनेश यादव सुनील कुमार दीप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Sep 09 2023, 20:20

कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में शनिवार को जदयू के जहानाबाद सांसद चन्द्रेश्वर चंद्रबन्सी आज रफीगंज पहुंचे

औरंगाबाद: रफीगंज में कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में शनिवार को जदयू के जहानाबाद सांसद चन्द्रेश्वर चंद्रबन्सी आज रफीगंज पहुंचे । इस दौरान उन्होंने केदार नाथ मैरेज डाक बगला रफीगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कर्पूरी पर चर्चा की। 

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कर्पूरी चर्चा में शामिल होने के लिए जहानाबाद सांसद रफीगंज पहुंचे थे। कार्यक्रम में शिरकत करने के पहले उन्होंने बातचीत की। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले कर्पूरी चर्चा की शुरुआत हुई और लगातार यह दूसरा चरण है, जो अनवरत चलता रहेगा।

इस कार्यक्रम को सभी जिला में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों-हाथ लिया है। सभी जगह सफलता मिल रही है। कार्यक्रम का मुख्य समापन 24 जनवरी 2024 को कर्पूरी जयंती के अवसर पर होगा। 

कर्पूरी चर्चा के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक एकजुट का परिचय देते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार और उनके आदर्शों को आकार देने का काम नीतीश कुमार ने किया है। इसको गांव-गांव तक घर-घर तक जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

आगे औरंगाबाद जिला अध्यक्ष अशोक सिंह बोले कि भाजपा अति पिछड़ा विरोधी हैं। लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी, समाज विरोधी भाजपा है। आज देश का लोकतंत्र लहूलुहान है। संविधान के ढांचे को नष्ट किया जा रहा है।इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है। इसके माध्यम से भाजपा मुक्त भारत बनाने का जो संकल्प हमारे नेता ने लिया है, उसे हम लोगों ने बढ़ाने का काम किया।

जी-20 सम्मेलन में भाग लेने जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मामले में किए गए सवाल पर कहा कि यह परंपरा है। इसे राजनीतिक चेहरे के रूप या दूसरे रूप में नहीं लेना चाहिए। यह राजनीतिक परंपरा है, देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को बुलाया जाता है।

वहीं काराकाट सांसद प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि देश की हालत क्या हो गई है, ये आपसे छिपा नहीं है। देश की क्या स्थिति है सभी को अवगत है। भाजपा के पास कोई मुद्दा है? वह जाति और धन के नाम पर लोगों को भड़काने का काम करती है। हम लोगों ने भाजपा मुक्त सरकार बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

माननीय सांसद जहानाबाद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जदयू के मगध प्रभारी विद्यानंद विकल ,माननीय एमएलसी जनाब गुलाम घोष, माननीय विधान परिषद श्री कुमुद वर्मा, पूर्व विधान पार्षद रामचंद्र भारती , विधान पार्षद संजीव श्याम, पूर्व अध्यक्ष बाल संरचना आयोग प्रमिला प्रजापति, माननीय पूर्व विधायक रफीगंज सह जदयू जिलाध्यक्ष औरंगाबाद अशोक कुमार सिंह, जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद सह सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह, परदेस महासचिव बिंदेश्वरी शर्मा,पूर्व युवा जदयू जिला अध्यक्ष कौशल चंद्रवंशी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, जदयू जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, आमोद चंद्रवंशी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सुनील वर्मा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रंजीत चंद्रवंशी, कार्तिक शर्मा, प्रतिमा चंद्रवंशी, रंजय सिंह, कोषाध्यक्ष उदय सिंह, राज परिषद सदस्य अनिल यादव, विजय विश्वकर्मा, मोहम्मद नेजाज आलम, राम जीतन चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद ख्वाजा अजीक रजा, चंदन सिंह चंद्रवंशी, रमेश सिंह उर्फ रिशु सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर शमशेर सिंह, सुनील प्रसाद भगत, युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुशवाहा,

Aurangabad

Sep 09 2023, 16:17

औरंगाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक कर्मियों को दी गई चेतावनी



औरंगाबाद: आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रंनव शंकर और एडीजे सुनील कुमार सिंह ने लोक अदालत में लगे सभी बेंचों का बारी-बारी से निरीक्षण कर अधिक से अधिक वादों के निष्पादन पर जोर दे रहे थे।

 इसी क्रम में दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक कर्मियों का अपने ग्राहकों के प्रति उदासीनता रवैया देखकर बैंक कर्मियों को न्यायधीशों ने जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि बैंक ऋण वादों के पक्षकारो से इज्जत से बात करें तथा यथासंभव उनके ऋण वादों का निष्पादन का रास्ता निकाले।

ताकि उन्हें लोक अदालत का लाभ मिलें अन्यथा हमें आपके ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार के शिकायत देखते हुए लोक अदालत से ब्लेक लिस्टेड कर सकते हैं, बैंक अपने ग्राहकों को हताश निराश न लौटाएं, बैंक अपने उच्च अधिकारी से सहमति लेकर अधिक से अधिक मामले निपटाए, इसकी जानकारी पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी।

Aurangabad

Sep 09 2023, 15:23

औरंगाबाद: रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिली, शिनाख्त में जुटी पुलिस

औरंगाबाद: रेलवे ट्रैक से एक युवक की सर कटी लाश बरामद किया गया है. यह मामला औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के नबीनगर रोड स्टेशन की है. जहां होम सिग्नल के पास उक्त शव बरामद होने आस-पास सनसनी फ़ैल गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा गया है. 

हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा. वहीं युवक की शिनाख्त हेतु विभिन्न स्तर से पुलिस प्रयास कर रही है.

 

थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एक अज्ञात युवक की शव रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद किया गया है जिसका सर धड़ से अलग हैं. युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए शव ले जाया गया है. 

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि मृतक के शरीर में कहीं भी कोई जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल आरपीएफ की थी.

इसलिए इसकी सूचना उन्हें दी गई. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कारवाई में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त हेतु विभिन्न स्रोतों से पता लगाया जा रहा है.

Aurangabad

Sep 08 2023, 19:03

एन आई एक्ट के परिवाद मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाया दो साल की सज़ा, लगाया बीस लाख जूर्माना

औरंगाबाद - व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद से चेक वाउंस के एक केस में एक बड़ी खबर आ रही है। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एसीजेएम वन सौरभ सिंह ने एन आई एक्ट के परिवाद संख्या -1126/2013 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त रामकुमार सिंह मुख्तारपुर ओबरा को दो साल की सज़ा और बीस लाख जूर्माना लगाया है।  

अधिवक्ता ने बताया कि अभियोगी श्रीरामकृष्णा सिंह रामविलास नगर भरथौली ने परिवाद में कहा है कि रामकुमार सिंह द्वारा प्राप्त चेक एच डी एफ सी बैंक में 30/10/13 को निरादर हुआ था। इस घटना से छः माह पहले रामकुमार सिंह ने अभियोगी से 12 लाख 93 हजार 4 सौ ऋण लिया था। वापसी मांगने पर 25/10/13 को चेक दिया,29/10/13 को चेक बैंक में जमा किया, बैंक से 30 /10/13 को चेक यह कहते हुए वापस हुआ कि पर्याप्त राशि नहीं है। हस्ताक्षर मिलान में भी अंतर है। 

04/11/13 को छल धोखा, नुकसान के लिए वकालत नोटिस भेजा। फिर थाना में आवेदन दिया। तत्पश्चात न्यायालय में परिवाद दायर किया। अ

धिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने आगे कहा कि चेक वाउंस के केस लोक अदालत में सुलहनिय है। अभियुक्त वाद के किसी भी स्टेज पर,गैर जमानती वारंट जारी होने पर भी अभियोगी से सुलह कर लोक अदालत में वाद को हमेशा के लिए समाप्त कर सकते हैं। अब राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में चेक वाउंस के वादों का निष्पादन होता है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Sep 08 2023, 19:02

औरंगाबाद में हैवानियत की सारी हदो को किया पार, महज 1 हजार रुपये के लिए किसान की चाकू से गोदकर कर दी हत्या

औरंगाबाद – जिले से एक हैवानियत की सारी हदों को पार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां महज एक हजार रुपए के लिए किसान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।घटना माली थाना क्षेत्र के गोटी डीह गांव की है।मृतक किसान की पहचान उक्त गांव निवासी विनय कुमार के रूप में की गई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि विनय अपने खेत में काम कर रहा था।इसी दौरान टोना गांव के सुशील सिंह के पास बकाया एक हजार रुपए मांगने चले गए।तभी सुशील सिंह ने किसान विनय कुमार पर चाकू से ताबड़तोड़ गर्दन पर हमला कर दिया।जिसके कारण किसान खून से लथपथ हो गया तथा घटनास्थल पर ही गिर पड़ा।

इसके बाद आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे देखते हीं मृत घोषित कर दिया।मौत खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा मामले की तहकीकात में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Sep 08 2023, 18:23

कश्मीर से कन्याकुमारी राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा पहुँची औरंगाबाद, संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज का हुआ प्रवचन

औरंगाबाद :- सत्संगति हमारे जीवन को निखारती है। शरीर की पुष्टि और इन्द्रियों की तृप्ति मानव जीवन का उद्देश्य नहीं हो सकता। शरीर का ध्यान रखना है, जितना आवश्यक है। शरीर को सबकुछ समझ कर आत्मकल्याण के मार्ग से दूर हो जाना ये श्रेष्ठ जीवन नहीं है। उक्त उद्गार स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज ने संकल्प यात्रा के क्रम में शहर स्थित अनुग्रह इंटर कॉलेज(गेट स्कूल) मैदान में आयोजित जय स्वर्वेद कथा एवं ध्यान साधना सत्र में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं के मध्य व्यक्त किये। महाराज जी ने कहा कि जिन्दगी जीने में ही जिन्दगी बित जाती है, जीवन जीने में ही जीवन चला जाता है और ये जीवन है क्या, कौन हूं मैं इसका अनुभव नहीं हो पाता है।

संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज ने जय स्वर्वेद कथा के दौरान कहा कि अध्यात्म का महाशास्त्र है स्वर्वेद। स्वर्वेद हमारी आध्यात्मिक यात्रा को सदैव जागृत रखता है। स्वर्वेद का आचरण मनुष्य को देवत्व में स्थापित कर देता है। 

    

उन्होंने बताया कि भीतर की अनंत शक्ति का सच्चा ज्ञान स्वयं को जानने से होता है। आंतरिक शांति के अभाव से ही आज विश्व मे अशांति है। जब हम आत्म कल्याणकारी विचारों से अपने मन को भरते हैं तब हमारा मन शांत और स्थिर स्वभाव वाला बन जाता है। संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को विहंगम योग के क्रियात्मक योग साधना को सिखाया। कहा कि यह साधना खुद से खुद की दूरी मिटाने के लिए है। संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्यवाणी जय स्वर्वेद कथा के रूप में लगभग 2 घंटे तक प्रवाहित हुई। स्वर्वेद के दोहों की संगीतमय प्रस्तुति से सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। वहीं दिव्यवाणी के पश्चात मुख्य आगंतुकों को संत प्रवर जी के हाथों स्वर्वेद महामंदिरधाम मोमेंटो, अंगवस्त्र, डायरी व प्रसाद भेंट किया गया। 

कार्यक्रम सचिव पुरोहित आचार्य मयंक शास्त्री ने बताया कि विहंगम योग सन्त समाज के शताब्दी समारम्भ महोत्सव एवं 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज 17 जुलाई को संकल्प यात्रा का शुभारंभ कश्मीर की धरती से हो चुका है। संकल्प यात्रा कश्मीर , जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड , उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार के औरंगाबाद पहुँचा। बिहार प्रान्त में अगले 20 दिनों में 38 स्थानों पर संकल्प यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित है। 

बताया कि 17 एवं 18दिसंबर 2023 को विशालतम ध्यान - साधना केंद्र स्वर्वेद महामंदिर, वाराणसी के पावन परिसर में 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होना है। उसी क्रम में यह संकल्प यात्रा हो रही है जिससे अधिक से अधिक लोगों को पूरे भारत वर्ष में लाभ मिले। इस शताब्दी समारम्भ महोत्सव में विहंगम योग के प्रणेता अनंत श्री सदगुरू सदाफल देव जी महाराज की 135 फिट से भी ऊंची प्रतिमा का भी शिलान्यास होगा। 

इस अवसर पर रेड क्रॉस से सतीश सिंह,चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता, विनोद वर्मा,संतोष मिश्रा, डा.श्यामनारायण प्रसाद, सुनिल संगम, सीताराम वर्मा,दिनेश यादव, प्रदीप यादव,डा.प्रकाश, लालमोहन प्रजापति, दामोदर सिंह के साथ हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Sep 07 2023, 19:09

इतिहास के पन्नों में दर्ज हीर-रांझा, लैला-मंजनू से कम नहीं है औरंगाबाद के लालदेव सिंह और उर्मिला की प्रेम कहानी, पढ़िए पूरी खबर

औरंगाबाद – इतिहास के पन्नों में दर्ज लैला मजनू हीर रांझा, श्री फरहाद , रोमियो जूलियस , तथा देवदास और पारो की प्रेम कहानी आपने बहुत पढ़ा होगा। लेकिन आज मैं आपको औरंगाबाद के लालदेव और उर्मिला की कहानी बताने जा रहा हूँ जो इनकी कहानी से कम नहीं है। आज उर्मिला की तीसरी पुण्यतिथि रु-ब-रू हुए इनकी प्रेम कहानी से।  

कहानी है औरंगाबाद के एक छोटी सी कस्बा कर्मा मिसिर गाँव की है जहाँ के रहने वाले लालदेव सिंह है आज वर्षो बीते प्रेम कहानी को एक बार फिर से उन्होंने ताजा कर दिया है।

आपको बतादूँ कि आज हम आपको एक ऐसे प्रेम कहानी का दीदार कराने जा रहा हूं जो आपके दिल को झकझोर कर रख देगा। जी हां ,कहानी है औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के कर्मा मिसिर गाँव का। जहाँ के 65 वर्षीय लालदेव सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला देवी की प्रेम कहानी आज भी लोगो के सामने एक मिसाल है। 

लालदेव सिंह की पत्नी उर्मिला देवी की मौत आज तीन साल पूर्व कोरोना के चपेट में आने से हो गई थी। तब से आज तक लालदेव सिंह अपने जिंदगी के बचे दिन अपनी पत्नी के स्मारक के पास ही बैठ कर दिन और रात बिता रहे है। आज उनकी पत्नी उर्मिला देवी की तीसरी पुण्यतिथि है, जो लालदेव सिंह के द्वारा बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आस पास के सैकड़ों लोगो ने भाग भी लिया और उर्मिला देवी के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

वही जब पत्रकारों के द्वारा लालदेव सिंह से यह पूछा गया कि आप अपनी पत्नी के मृत्यु के बाद से दुनिया के हर कार्य को परित्याग कर अपनी पत्नी के स्मारक के पास बैठे रहते है इसका क्या कारण है। इस पर उन्होंने बताया की अब हमे जिंदगी से कोई तालूक नही रह गया है और बचे इस जिंदगी बस अपनी पत्नी के ही स्मारक के पास ही बैठ कर बिता देने का संकल्प ले लिया हूँ। आज हमे यहाँ बैठे तीन साल गुजर गया है, और बचे का जिंदगी भी इन्ही के पास बैठ कर गुजार देगे।

जब उनसे यह पूछा गया कि आखिर क्यों, तो उन्होंने जो बताया वह सुनकर आप दंग रह जाएगे। उन्होंने यह बताया कि आज भी वह जिन्दा है और यहाँ बैठने के बाद हमे ऐसा एहसास होता है और जब मैं यहाँ से बाहर निकल जाता हूँ तो हमे कुछ अजीब सी होने लगता है जिसे मैं बर्दास्त नही कर पाता हूँ और फिर पुनः वही जाकर बैठ जाता हूं तो फिर से शांति महसूस होने लगता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि आज उनकी तीसरा पुण्य तिथि है जिसे मैं बड़ी ही धूमधाम से मना रहा हूँ और बची हुई जिंदगी यही स्मारक के पास बैठ कर गुजार दूँगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Sep 07 2023, 19:05

औरंगाबाद के मॉडल सदर हॉस्पिटल में रुपये के बल पर निकलती है दो दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पढ़िए ए रिपोर्ट

औरंगाबाद - विवादों से चोली दामन का रिश्ता रखने वाले औरंगाबाद के सदर अस्पताल में नित नये एक से बढ़कर गुल खिला करते है। कभी डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो जाती है। कभी गार्ड मरीज को पीट देता है। कभी आइसीयू काम करना बंद कर देता है। आउटसोर्सिंग एजेंसी को भुगतान नही होने से जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन की सेवा बंद हो जाती है। इस बीच ताजा मामलें में तो सदर अस्पताल ने गजब का कमाल कर दिया है। इस कमाल से धमाल मच गया हैं।   

एक ही मृतक की दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तारीख एक, जारीकर्ता डॉक्टर एक, सीरियल नंबर एक पर दोनों रिपोर्ट जुदां

कमाल यह हुआ है कि अस्पताल के एक चिकित्सक ने एक ही मृत व्यक्ति का दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी कर दिया है। दोनों ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जुदां है और दोनों ही रिपोर्ट एक ही डॉक्टर ने जारी की है। दोनों रिपोर्ट जारी करने की तारीख भी एक ही है और रिपोर्ट नंबर भी एक ही है।

एक ही मृतक का दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी होने से खुल गई सिस्टम की पोल

दरअसल एक ही मृतक का दो-दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी किए जाने के मामले से सदर अस्पताल के पूरे सिस्टम की पोल खुल गई है। भरोसेमंद सूत्रों की माने तो औरंगाबाद सदर अस्पताल में वह सब कुछ होता है, जो नही होना चाहिए। यहां डिलेवरी कराने के लिए नर्से पैसे लेती है। मेडिकल सर्टिफिकेट, हेल्थ सर्टिफिकेट, फिजिकली डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट, किसी कागजात को अभिप्रमाणित कराने तक के लिए यहां के कर्मी पैसे लिया करते है। इतना ही नही इंज्यूरी रिपोर्ट में घटाव-बढ़ाव करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बदलने के लिए भी पैसे लिए जाते है। एक ही मृतक का दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी किए जाने का मामला भी रुपयों के खेल की ओर ही इशारा कर रहा है।

पहले असली रिपोर्ट जारी होती है, फिर दूसरी रिपोर्ट में बदल जाता है पूरा मामला

पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट में मौत का कारण भूख, कमरे में दबाव में रहने के कारण लू लगने और डिहाइड्रेशन बताया गया है। वहीं रिपोर्ट को बदल कर जारी की गई दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण भूख, लू और डिहाइड्रेशन के बताया गया है। 

रफीगंज के एक प्राइवेट स्कूल में हुई मौत से जुड़ा है मामला

मामला औरंगाबाद के रफीगंज शहर के कासमा रोड स्थित एक निजी स्कूल के छात्रावास के बेसमेंट स्थित एक कमरे में का में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मिली लाश से जुड़ा है। बताया जाता है कि स्कूल के होस्टल के बेसमेंट के एक कमरें से चार माह पहले इसी साल 12 जून को सुबह में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की पहचान कुटुम्बा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी बबन कुमार सिंह के रूप में की गई थी। मृतक का पुत्र सूर्य प्रकाश उसी स्कूल में पढ़ता था और मृतक बेटे को पढ़ाने के लिए ही हॉस्टल के बेसमेंट में स्थित एक कमरे में किराए पर बेटे के साथ रहता था। मामले में मृतक के भाई मदन कुमार सिंह ने रफीगंज थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में स्कूल के संचालक विजय कुमार सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया था।  

प्राथमिकी में मृतक के भाई ने कहा था कि उसे 12 जून को सूचना मिली कि उनके भाई की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि उनका भाई कमरे में मृत पड़ा था। लाश के नाक और मुंह से काफी खून निकला हुआ था। साथ ही शरीर पर भी कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान दिखाई पड़े थे। 

प्राथमिकी में मृतक के भाई ने यह भी आरोप लगाया था कि उनके भाई का स्कूल के संचालक विजय कुमार सिंह के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। कहा था कि स्कूल के संचालक ने उनके भाई के घर और जमीन खरीदी थी और उसकी रजिस्ट्री भी कराई थी। जमीन की खरीद-बिक्री के एवज में मृतक क पैसा स्कूल संचालक पर बकाया था। इसे लेकर मृतक स्कूल संचालक से लगातार तगादा करता था लेकिन स्कूल संचालक उसे बकाए का भुगतान नही कर रहा था। 

आरोप है कि स्कूल संचालक बबन को कुछ दिनों से पैसे का तगादा नही करने की सख्त हिदायत देने के साथ ही उसे हत्या करने की भी धमकी भी दे रहा था। यह भी आरोप है कि पैसा देने से बच जाने के लिए ही स्कूल संचालक ने बबन की हत्या कर दी।  

स्कूल संचालक पर रसूख का इस्तेमाल कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाने का आरोप

मृतक के भाई मदन कुमार सिंह का आरोप है कि स्कूल संचालक काफी रसूखदार है। उसे मामले में शुरू से ही अंदेशा था कि स्कूल संचालक मामले से खुद को बरी कराने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाएगा। इसी वजह से वह केस से जुड़ी हर एक्टिविटी पर नजर रख रहा था। इसी क्रम में जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट उसे हाथ लगी तो यह संतोष हुआ कि अब न्याय मिल सकेगा। रिपोर्ट के आलोक में वह रफीगंज थानाध्यक्ष से स्कूल संचालक को गिरफ्तार करने की मांग भी की लेकिन चंद दिन बाद ही रिपोर्ट बदल दी गई। इसके बाद मृतक के भाई को जब थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से संबंधित कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है तो वह आश्चर्यचकित रह गया। जब रिपोर्ट देखा तो पाया कि अपने भाई की मौत से संबंधित जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट उसने पहले प्राप्त की थी, वह बिल्कुल बदला हुआ है। 

स्कूल संचालक ने हत्या की हो या न की हो पर मामले से यह तय हो गया कि बदली जाती है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट

मामले में आरोपी बने स्कूल संचालक ने हत्या की हो या न की हो लेकिन एक ही डॉक्टर द्वारा एक ही मृतक का दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी किए जाने से यह साफ हो गया है कि औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बदली जाती है। ऐसा होने के पीछे रूपयों के खेल से भी इंकार नही किया जा सकता है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने के इस मामले को पहला और दुर्लभ मामला भी नही कहा जा सकता है। यह मामला संकेत दे रहा है कि नोटो की चमक के आकर्षण में सदर अस्पताल में पहले से ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदले जाते रहे है। ऐसे में मामले की गहराई से जांच की जरूरत है और सच में मामले की सही जांच होती है तो निःसंदेह सफेद लबादे वाले डॉक्टरों की काली करतूत और काले चेहरे उजागर हो सकते है।

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने जताया आश्चर्य, कहा-जांच कर होगी कार्रवाई

इस मामले में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने पहले तो आश्चर्य जताया। फिर कहा कि ऐसा होना संभव नहीं है। पुनः कहा कि वें मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कराएंगे। जांच में जो भी चिकित्सक दोषी पाएं जाएंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र