भाजपा की संकल्प यात्रा पहुंची हजारीबाग विधानसभा, चतुर्थ चरण का यहां से हुआ शुरूआत
बीजेपी कार्यकर्ता ने लिया संकल्प, 2024 के लोकसभा और विधानसभा में झारखंड के हर सीट पर खिलाएंगे कमल
हजारीबाग विधायक के नेतृत्व में नगवां में बाबूलाल मरांडी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, बाइक जत्थे के साथ पहुंचे कार्यक्रम स्थल, डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर बाबा साहेब को किया नमन, जिला स्कूल मैदान में आयोजित रैली में उमड़ा जनसैलाब.
झारखंड में बदलाव की चाहत को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित दिखे, उन्होंने अपील किया कि अगर झारखंड को बिचौलियों से बचाना है तो भाजपा को मजबूत बनाएं, जब देश और प्रदेश में होगी भाजपा की सरकार तो विकास की दोगुनी होगी रफ़्तार।
इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने नारा दिया कि हेमंत हटाओ- झारखंड बचाओ ।उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा का मकसद भी यही है। जयंत सिन्हा ने झारखंड में चल है लूट और झूठ की सरकार, में बदलाव की बात कही और बताया कि यहां भाजपा की सरकार बाबूलाल मरांडी की नेतृत्व में ही बनेगा ।
वहीं सदर विधायक ने कहा कि झारखंड में बदलाव आएगी
2024 में झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की आस इसी पर टिकी है। जनता को बीजेपी पर भरोसा है । वहीं जे.पी. भाई पटेल ने कहा कि यहां 70 प्लस सीटों पर कब्जा होगा।उन्होंने भरोसा जताया कि आनेवाले चुनाव में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेकेंगी जनता।
इस कार्यक्रम में मनोज यादव ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की लहर है । बीजेपी के पक्ष में जनता का बढ़ रहा है विश्वास- अशोक यादव















Sep 10 2023, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k