Bhadohi

Sep 10 2023, 15:15

*केंद्र निर्धारण में राजकीय और एडेड को प्राथमिकता*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फार्म जमा करने के साथ ही परीक्षा की तैयारी भी अभी से शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद का पत्र आने के बाद विभाग ने उसे अमली जामा पहनाने की कवायद में जुट गया है। पूर्व की तरह इस बार भी राजकीय और एडेड विद्यालयों को केंद्र बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

हालांकि स्कूल से केंद्र की दूरी आठ से बढ़ाकर अधिकतम 15 किमी तक किया गया है।जिले में 36 राजकीय, 25 वित्तपोषित सहित कुल 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेज संचालित हैं। नौवीं, 11वीं के पंजीकरण और 10वीं, 12वीं के परीक्षा फार्म जमा कराया जा रहा है। विलंब शुल्क संग 10 सितंबर तक आवेदन भी किया जाना है। जिसको 30 सितंबर तक परिषद की वेबसाइट पर अंतिम रूप दिया जाएगा।

वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को केंद्र निर्धारण की कुछ गाइडलाइन भी जारी किया है। इसके तहत परीक्षा केंद्र के लिए पहले राजकीय और एडेड विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। उसके बाद सबसे आखिर में वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। इतना ही नहीं जिन वित्तविहीन विद्यालयों में पिछले साल रजिस्ट्रेशन कराने वाले 30 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी गैरहाजिर रहें हैं, वे केंद्र नहीं बन सकेंगे। न्यूनतम 80 पंजीकृत परीक्षार्थी से कम परीक्षार्थी वाले प्राइवेट विद्यालयों को इस बार भी केन्द्र नहीं बनाया जा सकेगा।

मानक जारी किए विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी 12 किलोमीटर और विशेष परिस्थितियों में 15 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।लड़कियों का विद्यालय यदि केंद्र बना है तो वहां की छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। जहां स्वकेंद्र की सुविधा नहीं है, वहां केंद्र की दूरी सात किमी से अधिक न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने कहा कि स्कूलों का पूरा प्रोफार्मा वेबसाइट पर लोड हो चुका है। अब परिषद को ही केंद्र का निर्धारण करना है।

Bhadohi

Sep 10 2023, 15:12

*जिले में पीपीपी मॉडल पर स्थापित होगा मेडिकल कॉलेज*

भदोही। कालीन नगरी में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर मेडिकल कालेज स्थापित होगा। इसके लिए दो बड़ी चिकित्सकीय संस्थाओं ने संचालन की इच्छा जताई है। लोस चुनाव से पूर्व इसकी आधारशिला रखे जाने की उम्मीद स्वास्थ्य विभाग ने जताई है।

साल 2020 में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में मेडिकल कालेज के निर्माण की घोषणा तो कर दी, पर उसके लिए जमीन ही नहीं मिली। तीन चरणों में अलग-अलग स्थानों पर 18 एकड़ जमीन मिली, लेकिन उसे शासन ने अस्वीकृत कर दिया। करीब एक साल तक मामला ठंडे बस्ते में ही रहा।

अब पीपीपी मॉडल से मेडिकल कॉलेज चलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन के निर्देश पर कालेज के अस्पताल के लिए सरपतहां में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल को फाइनल कर दिया है। मेडिकल कालेज खोले जाने के कारण यहां रहने वाले लोगों को इलाज के लिए अब बड़े शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी। मेडिकल कालेज बनने के बाद यहां आसानी से इलाज की सुविधा मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने कहा कि शासन स्तर से पीपीपी मॉडल से मेडिकल कॉलेज स्थापित करने में जिले को भी शामिल किया गया है। दो बड़ी चिकित्सकीय संस्थाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। केंद्र सरकार की तरफ से टेंडर जारी होना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोक सभा चुनाव से पूर्व इसकी आधारशिला रख दी जाएगी।

मेडिकल कालेज स्थापित करने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली जमीन पर उप्र औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत स्टांप ड्यूटी में छूट दी जाएगी। वहीं, मेडिकल डिवाइस पार्क की इकाई स्थापित करने के लिए भी भूमि पर स्टांप ड्यूटी पर छूट दी जाएगी।

जिले में मेडिकल कॉलेज बनने से रेफरल केस में कमी आएगी। सैकेंडरी केयर एंड टेरिटरी केयर सेवाओं को नागरिकों के करीब लाया जाएगा। जिससे अब वहां के लोगों को इलाज के लिए दूसरे जिलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Bhadohi

Sep 09 2023, 18:27

*उगापुर में बनेगा 50 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई के उगापुर में 50 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनाया जाएगा।

इसे लेकर जिला प्रशासन ने आयुष समिति के सदस्यों को भूमि चिन्हांकन करने का निर्देश दिया था। भूमि का चिन्हांकन होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। बीते सोमवार को जिला आयुष समिति की बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जमीन चिन्हांकन की तैयारी तेज कर दी गई है।

आयुर्वेदिक विधि को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलने की तैयारी है। इसकी पहल की जा रही है। जिले में पहले से ही 26 राजकीय चिकित्सालय संचालित हैं।

अब उगापुर में भी 50 बेड का राजकीय चिकित्सालय बनाए जाने की तैयारी है। खास बात है कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय खुलने पर वहां पर एक छत के नीचे हर बीमारी का इलाज हो सकेगा। डॉक्टर से लेकर फार्मासिस्ट तक तैनात किए जाएंगे। इससे आसपास के लोगों को फायदा होगा।

अंग्रेजी दवाओं से परहेज करने वाले लोगों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सालय वरदान की तरह साबित होगा। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि बीते दिनों आयुष समिति की बैठक के बाद जमीन चिन्हांकन की प्रक्रिया चल रही है। जमीन का चुनाव होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया हो सकेगी।

Bhadohi

Sep 09 2023, 16:12

*शहीद शीतल पाल की शहादत भुलाया नहीं जा सकता -अनिरुद्ध त्रिपाठी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में शनिवार को अमर शहीद स्व0 शीतल पाल की जयंती मनाई गई। ज्ञानपुर नगर स्थित बालीपुर मार्ग तिराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तो आजादी के लड़ाई में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।

इस मौके पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।जिपं अध्यक्ष सहित वाराणसी से आये मुख्य अतिथि डॉ एस.के. पाल, रविंद्र कुमार पाल, वीं. एल. पाल सहित तमाम धनगर समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

वक्ताओं ने उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में नील की खेती को लेकर उपजी विद्रोह की चिगारी के दौरान जमींदारों से लेकर साधारण वर्ग के लोगों ने हथियार उठाने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई थी।जिले के चरवाहा समाज से आने वाले शीतल पाल ने भी उस दौर में ऐसे ही साहस का परिचय देते हुए घोड़े से भाग रहे अंग्रेज अफसर विलियम रिचर्ड मूर को लग्गी में फंसाकर जमीन पर गिरा दिया था। जिसके बाद शहीद झूरी सिंह ने उनका सिर कलम कर दिया था।

इस मौके पर अंजनी शुक्ल, मनोज यादव राजेंद्र पाल बेटू लाल राजेश राजकुमार गणेश पाल प्रेमचंद पाल आदि थे। अंत में अमर शहीद शीतल पाल के प्रपौत्र राम सिहोरे पाल ने सभी का आभार जताया।और गांव के लगभग दो दर्जन गरीब दलित महिलाओं को साड़ी वस्त्र वितरण किया।

Bhadohi

Sep 09 2023, 15:56

*युवती हत्याकांड: आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। युवती की हत्या के बाद शव जलाने के मामले में आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। साइबर सेल,स्वाट टीम सहित गठित अन्य टीमों को हाथ भी अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

सीसीटीवी कैमरे में बाइक से बाॅक्स ले जाते हुए एक युवक दिख रहा है, लेकिन वह आरोपी है या नहीं अब तक पुलिस इसको भी स्पष्ट नहीं कर सकी। गोपीगंज कोतवाली के लालानगर टोल प्लाजा के समीप गत शनिवार को बाॅक्स में जला हुआ युवती का शव मिला था। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए आज्ञत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

मामले के खुलासे के लिए साइबर सेल, स्वाट टीम सहित दो थानो की पुलिस को लगा दिया, लेकिन अब तक किसी भी नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है। गोपीगंज के दो बड़े प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर एक युवक बाॅक्स लेकर जाता दिख रहा है।

उक्त सीसीटीवी को क‌ई बार पुलिस ने देखा लेकिन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि गठित टीमें काम कर रही है। जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी।

Bhadohi

Sep 09 2023, 15:55

*मौसम में बदलाव का असर,जिला अस्पताल में सर्दी - जुकाम के बढ़े मरीज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।। मौसम में अचानक बदलाव होने के कारण इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है।

शनिवार जिला चिकित्सालय में मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ है। चिकित्सालय में 910 मरीजों की ओपीडी हुई। चिकित्सकों ने जांच कर दवा उपलब्ध कराई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10 सितंबर को जिले में मौसम का रुख बदला - बदला रहेगा।

जिले में बदले मौसम के मिजाज के बीच लोगों की सेहत भी खराब हो रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों के लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहें हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय की ओपीडी में शनिवार को मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। जहां सर्दी,जुकाम और वायरल बुखार के मरीज अधिक पहुंच रहें हैं।

चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस समय दिन में तीखी धूप और रात में ठंड का एहसास होता है। लापरवाही बरतने पर लोग बीमार हो रहे हैं। इससे बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हैं। इसका प्रभाव 10 सितंबर तक जनपद में देखा जाएगा।

इस दौरान हर दिन छिटपुट बारिश होने की संभावना है। यह बारिश फसलों के लिए कारगर साबित हुई है लेकिन स्वास्थ्य के लिए उतना ही नुकसानदेह है।

Bhadohi

Sep 09 2023, 15:54

*पशुपालन विभाग ने 20 हजार लंपी वायरस के टीके की बताई जरूरत*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में लंपी वायरस की बढ़ती आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

डीघ ब्लॉक के दर्जनों गांवों में पशुओं में बीमारी का असर देखा जा रहा है। बढ़ते खतरे को देखते हुए विभाग की ओर से 20 हजार लंपी टीके की शासन से मांग की गई है।

इसके पहले पहली खेप में शासन की ओर से 25 हजार लंपी वायरस का टीका उपलब्ध कराया गया है।साल भर पहले पश्चिमी प्रदेशों में काफी तेजी से लंपी वायरस का असर देखा गया।

इसको देखते हुए शासन भी अलर्ट हो गई और पूरे प्रदेश में पशुओं की सुरक्षा को लेकर लंपी का टीका लगाने का अभियान शुरू किया। जिले के सभी ब्लॉकों में पशु चिकित्सक डोर टू डोर पहुंच कर पशुओं में लंपी बीमारी का लक्षण दिखने पर टीका लगाने का कार्य करते हैं।

अब तक 23216 गाेवंशों को टीका लग चुका है। चिकित्सकाें के अनुसार गोवंश के शरीर में दाना निकलना लंपी वायरस के सबसे प्रमुख लक्षणों में से एक है। लंपी एक वायरस बीमारी है, जो एक दूसरे गोवंश के टच में आने से होती है। जरा सी लापरवाही के चलते इस बीमारी की जद में दूसरे भी गोवंश आ जाते हैं।

प्रभारी सीवीओ डाॅ. राजेश उपाध्याय बताते हैं कि लंपी वायरस के 20 हजार टीके की डिमांड की गई है। 25 हजार टीके आए थे, इसमें से 23216 टीके गोवंशों को लग चुके हैं। जिले में लंपी वायरस की स्थिति अभी तक सामान्य है।

Bhadohi

Sep 09 2023, 15:52

*हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 60 हजार का जुर्माना*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। विशेष न्यायाधीश एसटीएससी असद अहमद हाशमी की अदालत ने जनवरी 2023 में हुई मैजिक चालक की हत्या के मामले में दोषी इनारगांव डुहिया, कोइरौना निवासी अजय यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने अभियुक्त पर 60 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया।

अभियोजन पक्ष के अनुसार लखनो टकटैया, ज्ञानपुर निवासी वादी रीमा देवी ने पांच जनवरी 2023 को गोपीगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था उसके पति रमेशचंद्र की उनके ही सहचालक अजय यादव ने हत्या कर उनके शव और टाटा मैजिक गाड़ी को कहीं छुपा दिया है। तहरीर में बताया कि उनके पति से पांच जनवरी की शाम को जब बात हुई थी तो उन्होंने बताया था कि वे सहचालक अजय यादव के साथ मीर्जापुर भाड़ा लेकर जा रहे हैं।

रात 11 बजे दोबारा बात हुई तो पता चला कि दोनों लोग राबर्ट्सगंज भाड़ा लेकर चले गए हैं। जहां से भोर में लौटेंगे। बताया कि अगले दिन सुबह जब वे नहीं लौटे और फोन करने पर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा। इससे पूरा परिवार अनहोनी की आशंका से परेशान हो गया। वादिनी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

दूसरे दिन रमेशचंद्र का शव रामकिशुन बसही और टाटा मैजिक राजातालाब से बरामद किया गया। विवेचना के बाद पुलिस ने एसटीएससी न्यायालय में अभियुक्त अजय यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। जहां दोनाें पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अजय यादव को दोषी करार दिया।

न्यायाधीश असद अहमद हाशमी ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी अनिल शुक्ल ने पैरवी की।

Bhadohi

Sep 09 2023, 15:49

*कार्पेट एक्सपोः बढ़ गई हैं भदोही के कालीन निर्यातकों की उम्मीदें*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी सात अक्तूबर को होने वाले दूसरे कार्पेट एक्स्पो के का आयोजन करीब है। ऐसे में भदोही के कालीन निर्यातकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। बीते साल जिले में पहला एकस्पो हाेने के बाद कालीन निर्यातकों में उत्साह आया है।आगामी सात अक्तूबर को जिले में दूसरा कार्पेट एक्स्पो होने वाला है। इसको लेकर कालीन निर्यातक संर्वधन परिषद की ओर से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कार्पेट एक्स्पो को लेकर कालीन निर्यातकों में भी उत्साह देखा जा रहा है।

पहले एक्सपो के सफल होने के बाद ही कहा जाने लगा था कि दूसरे एक्सपो में स्टाॅल बुकिंग के लिए मारा मारी होगी। उम्मीद के वैसा ही कुछ अब देखने को मिल रहा है। भदोही में जब पहली बार एक्सपो की घोषणा की गई थी तो बहुत से लोगों का कहना था कि यहां खरीदार नहीं आएगे।

एक्सपों की सफलता के संशय वाले बयानों के बीच बहुत लोग वेट एंड वाच की मुद्रा में आ गए थे। नतीजा यह हुआ था कि पहले एक्सपो में कुल 228 कालीन निर्यातकों ने स्टाॅल लगाए थे। आयातकों की बात करें तो 375 आयातकों ने भागीदारी की थी, लेकिन चार दिन के एक्सपो के समाप्त होते होते हर व्यक्ति की जुबां पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) की व्यवस्था सिर चढ़ कर बोलने लगी थी।

तभी से यह कहा जाने लगा था कि अगला एक्सपो जब भदोही मे होगा तो स्टॉल लगाने के लिए मारामारी होगी।फेयर आयोजन समिति के सदस्य असलम महबूब ने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 245 स्टाल की बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग समाप्त होने के बाद अभी भी 36 निर्यातक वेटिंग लिस्ट में हैं।

उन्होंने कहा कि आयातकों की संख्या भी गत एक्सपो में आए आयातकों की संख्या से पार हो चुकी है और पूरी उम्मीद है कि इस बार 125 आयातक बढ़ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्पेट एक्सपो मार्ट में हमने पहले फेयर के दौरान ही एस्केलेटर लगवाने की मांग शासन के समक्ष रखी थी, लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। व्यवस्था सुधारने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे।

Bhadohi

Sep 09 2023, 15:47

*घोसी की जीत पर झूमे सफाई पटाखे फोड़ मनाया जश्न*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। घोसी के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन की जीत पर सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि म‌ऊ की घोसी के उपचुनाव में सपा की जीत ने यह साबित कर दिया कि चुनाव में जिला प्रशासन, शासन,मंत्री विधायकों के धन प्रयोग का असर जनता पर नहीं हुआ।

जनता जब जाग जाती है तो बड़े-बड़े माफिया, बाहुबली को मैदान में मुंह की खानी पड़ती है। इस जीत से तय हो गया कि आने वाला समय इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी का का ही है।

इस मौके पर रामकिशोर बिंद, कांग्रेस नेता माबूद खान, श्यामला सरोज,आप के डाॅ कृष्णावतार त्रिपाठी, रामधनी यादव, कमलेश यादव, बच्चन पाल,गामा प्रसाद यादव,शकील दादा, विनोद यादव,राम सिंह सरोज, महेंद्र यादव, महेंद्र मिश्रा पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।