*उगापुर में बनेगा 50 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। औराई के उगापुर में 50 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनाया जाएगा।
इसे लेकर जिला प्रशासन ने आयुष समिति के सदस्यों को भूमि चिन्हांकन करने का निर्देश दिया था। भूमि का चिन्हांकन होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। बीते सोमवार को जिला आयुष समिति की बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जमीन चिन्हांकन की तैयारी तेज कर दी गई है।
आयुर्वेदिक विधि को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलने की तैयारी है। इसकी पहल की जा रही है। जिले में पहले से ही 26 राजकीय चिकित्सालय संचालित हैं।
अब उगापुर में भी 50 बेड का राजकीय चिकित्सालय बनाए जाने की तैयारी है। खास बात है कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय खुलने पर वहां पर एक छत के नीचे हर बीमारी का इलाज हो सकेगा। डॉक्टर से लेकर फार्मासिस्ट तक तैनात किए जाएंगे। इससे आसपास के लोगों को फायदा होगा।
अंग्रेजी दवाओं से परहेज करने वाले लोगों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सालय वरदान की तरह साबित होगा। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि बीते दिनों आयुष समिति की बैठक के बाद जमीन चिन्हांकन की प्रक्रिया चल रही है। जमीन का चुनाव होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया हो सकेगी।
Sep 10 2023, 15:12