प्रमंडलीय रोज़गार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह के तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री
हज़ारीबाग: 11 सितंबर को प्रमंडलीय रोज़गार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह के तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हर प्रशासनिक बिंदुओ पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा की हजारीबाग प्रमंडल के सभी सात जिलों से बड़ी संख्या में लाभुक नियुक्ति पत्र लेने आयोजन स्थल पर आयेंगे इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कार्यक्रम के सुगम संचालन के लिए केन्द्रित रहेगें। आयोजन स्थल पर हर प्रकार की सुविधाओं मसलन पानी की पर्याप्त व्यवस्था, भोजन,अस्थाई शौचालय, निर्बाध बिजली आदि को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफ़लता के लिए आपसी समन्वय के साथ सभी आवश्यक तैयारियों का आकलन कर मुक्कमल व्यवस्थाएं बनाएं रखने को कहा।
उपायुक्त ने तैयारियों में कोई कोर कसर न रहें। प्रमंडलीय आयोजन में समन्वय के लिए उपायुक्त ने श्रम एवं नियोजन विभाग के सभी सात जिला के अधिकारीयों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
ज्ञात हो कि 11 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का हजारीबाग दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वें
प्रमंडलीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रेरणा दिक्षित, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार,प्रशिक्षु आईएस सुलोचना मीणा, एनडीसी डेविड बलिहार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, उप श्रमायुक्त अनिल कुमार, नियोजन पदाधिकारी सुलोचना दास, एपीआरओ परिमल कुमार मौजुद थे।
Sep 09 2023, 19:25