*शहीद शीतल पाल की शहादत भुलाया नहीं जा सकता -अनिरुद्ध त्रिपाठी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।नगर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में शनिवार को अमर शहीद स्व0 शीतल पाल की जयंती मनाई गई। ज्ञानपुर नगर स्थित बालीपुर मार्ग तिराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तो आजादी के लड़ाई में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।जिपं अध्यक्ष सहित वाराणसी से आये मुख्य अतिथि डॉ एस.के. पाल, रविंद्र कुमार पाल, वीं. एल. पाल सहित तमाम धनगर समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
वक्ताओं ने उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में नील की खेती को लेकर उपजी विद्रोह की चिगारी के दौरान जमींदारों से लेकर साधारण वर्ग के लोगों ने हथियार उठाने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई थी।जिले के चरवाहा समाज से आने वाले शीतल पाल ने भी उस दौर में ऐसे ही साहस का परिचय देते हुए घोड़े से भाग रहे अंग्रेज अफसर विलियम रिचर्ड मूर को लग्गी में फंसाकर जमीन पर गिरा दिया था। जिसके बाद शहीद झूरी सिंह ने उनका सिर कलम कर दिया था।
इस मौके पर अंजनी शुक्ल, मनोज यादव राजेंद्र पाल बेटू लाल राजेश राजकुमार गणेश पाल प्रेमचंद पाल आदि थे। अंत में अमर शहीद शीतल पाल के प्रपौत्र राम सिहोरे पाल ने सभी का आभार जताया।और गांव के लगभग दो दर्जन गरीब दलित महिलाओं को साड़ी वस्त्र वितरण किया।
Sep 09 2023, 18:27