*अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया फेरबदल*

अयोध्या।अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक निरीक्षक व 15 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है । यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने किया है । उन्होंने कई चौकी इंचार्ज भी बदले ।

*अयोध्या में श्रीराम अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या का निरीक्षण कर एयरपोर्ट पर चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट के समस्त कार्यों को तीन फेजों में किया जाना है इस हेतु परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इसी के साथ ही एयरपोर्ट के फेज–वन के रनवे का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण है,नाइट लैंडिंग व कोहरे एवं धुंध में लैंडिंग हेतु कैट–वन एवम् रेसा सुविधाओं का कार्य भी शत–प्रतिशत पूर्ण हो गया है। एटीसी टॉवर का भी शत–प्रतिशत कार्य पूर्ण है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के संचालन हेतु आने वाली रुकावटों को दूर कर दिया गया है, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के एयरक्राफ्ट द्वारा एयरपोर्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) में शामिल विभिन्न घटकों यथा लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डी.एम.ई. आदि का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग एवम् निर्माणाधीन एप्रेन आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि टर्मिनल बिल्डिंग का 78% से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्यों को तीव्र गति से रोजाना दो शिफ्टो में कराया जा रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि एक एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुबिधा) का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है तथा दूसरे एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुबिधा) के कार्य को तेजी से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी शिफ्टों में अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर समस्त कार्यों को तीव्र गति से कराने तथा समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट परिचालन के सभी मानको को पूरा करते हुए इसी कैलेंडर वर्ष में एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिये जाने की योजना है।

*स्नातक में 197 रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश*

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर चल रही ऑफलाइन काउंसिलिंग पांचवे दिन भी जारी रही। इस दौरान स्नातक में कुल 197 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। इस दौरान प्रवेश लेने वाले 58 छात्र-छात्राओं का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने काउंसिलिंग स्थल का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 71 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 15 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में 39 ने प्रवेश लिया एवं 10 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि, मेरठ में कुल 54 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया तथा 26 का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 33 ने प्रवेश लिया तथा 7 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया।

डा. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि परास्नातक में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शनिवार से शुरू हो गई है जिसके लिए शुक्रवार को रैंक एक से सभी पास अभ्यर्थियों को, 2833 से 4117 रैंक तक सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों एवं 7933 तक एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इस रैंक में परास्नातक के गृह विज्ञान, एमबीए और इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी शामिल थे। काउंसिलिंग प्रक्रिया को सफल बनाने में डा. पीयूषा सिंह, डा. सुप्रिया, डा. नवीन कुमार सिंह, डा. अवधेश, डा. शशांक सिंह, डा. उमेश चंद्रा, डा.सीपी सिंह, डा. आस्तिक झा, डा. कुलदीप, सहित चारों विवि के कुलसचिव प्रतिनीधियों की ड्यूटी लगाई गई है।

*अयोध्या में आज से शुरू हो गया सरयू नदी में जटायू क्रूज का सफल संचालन*

अयोध्या। सरयू घाट पर मिनी क्रूज के संचालन का हुआ लोकार्पण।प्रदेश सरकार के पर्यटन एवम संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया लोकार्पण।

घोसी उपचुनाव के परिणाम पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि परिणाम को हम स्वीकार करते है । उन्होंने कहा कि हम विपक्ष नही की हार गए तो कहे ईवीएम से हरा दिया । उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा होगी ।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आंतरिक सुरक्षा,कानून व्यवस्था, विकास के मुद्दे जनता संतुष्ट है और 2024 के चुनाव में जनता मोदी व योगी को आशीर्वाद देगी और यूपी में 80 सीटे जीतेंगे और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे ।

उन्होंने कहा कि इस दीपोत्सव में पिछला 17 लाख दियों का रिकार्ड तोड़ेंगे और राम मंदिर के लोकार्पण में देश दुनिया को कनेक्ट करेंगे । मंत्री जयवीर सिंह ने सरयू पर क्रूज के लोकार्पण पर कहा कि जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा लोकार्पण ।

उन्होंने कहा कि अयोध्या को जलमार्ग से जोड़ने का काम किया गया है और 9 किलोमीटर जलमार्ग पर नयाघाट से गुप्तारघाट तक होगा संचालन । मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक बड़े क्रूज का संचालन जल्दी होने जा रहा है ।

*साइकिल यात्रा में गब्बर ने कराया अपनी ताकत का एहसास, हजारों की तादाद में सायकिल यात्रा में लोग हुए शामिल*

सोहावल अयोध्या।देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा का आज बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

रौनाही स्थित डाक बंगला पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में समाजवादी साइकिल यात्रा के संयोजक लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज संविधान खतरे में है देश और संविधान की रक्षा हेतु आम जनता को जागरूक करने के लिए यह सायकिल यात्रा चल रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा एवं संचालन जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने किया।

अभिषेक यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि अभी तक की यात्रा में हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में आयोजित सायकिल यात्रा सबसे बड़ी सायकिल यात्रा साबित हुई है।

हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि बाबा साहब के संविधान के जरिए मिला हुआ अधिकार समाप्त किया जा रहा है वर्तमान सरकार नाम के साथ-साथ संविधान भी बदल रही है।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, विधानसभा महासचिव विजय आनंद, सोहल ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, पूर्व प्रमुख फिरदौस खान, डाक्टर राम सुमेर भारती, जय सिंह यादव, राशिद जमील, रोली यादव, राम चेत यादव, अशोक चौधरी, बसंत चौरसिया, खुर्शीद प्रधान, जीत बहादुर यादव, वकार खान, धर्मेन्द्र यादव, सतीष यादव, नान्हू यादव, अबरार खान, दानिश खान, रिंकू रावत, अनंतराम यादव, नरेन्द्र यादव, अमृत लाल वर्मा, जगजीवन पटेल, नकछेद रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*घोसी विधानसभा उपचुनाव की जीत पर सपा ने बाटी मिठाई*

सोहावल अयोध्या ।घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की 63000 वोटों की ऐतिहासिक जीत पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल कैंप कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्ति की।

इस मौके पर हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी द्वारा अधिकृत इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जीताकर आगामी लोकसभा चुनाव में परिवर्तन का स्पष्ट संदेश दे दिया है।

इस मौके पर समाजवादी की पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष सूरज निषाद, वरिष्ठ सपा नेता रामचेत यादव, कृष्ण कुमार पटेल, पूर्व प्रधान मेराज अहमद, अशोक चौधरी, प्रधान केशव राम यादव, नफीस खान, गंगा राम यादव, शत्रोहन रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*सपा लोहियावाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का हुआ भव्य स्वागत* सोहावल अयोध्या।खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती के




सोहावल अयोध्या।खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती के नेतृत्व में रौनाही टोल प्लाजा पर सपा लोहियावाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर स्वागत करने के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद अयोध्या सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा भारती के प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती के अलावा अन्य प्रमुख लोगो में सपा जिला सचिव कल्लू नेता , जितेंद्र रावत मनोज रावत मनोज भारती दिनेश चौधरी पंकज रावत सर्वेश कुमार संजय कुमार सिंटू मुतुर्जा शिवराम मंसाराज सचिन अंकित अशोक यादव अंशु वर्मा विनोद यादव मंशाराम यादव राकेश कुमार आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*25 हजार इनामिया अभियुक्त को अवैध देशी पिस्टल .32 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार*

गोसाईगंज अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी त्यौहार के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव सक्रिय/ संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 08.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या की पुलिस टीम द्वारा टण्डौली के पास दिलासीगंज मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब दिनांक 05.09.23 को ग्राम काजीपुर बिसवा माझा में हुई महिला की हत्या का आरोपी अहिरौली से नहर के रास्ते महराजगंज की तरफ आ रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर विश्वास कर टण्डौली नहर पुलिया के पास पहुंचकर सरकारी वाहन से रास्ता रोककर गाड़ाबन्दी कर अपने को छिपाकर खड़े होकर उस व्यक्ति का इन्ताजर करने लगे थोड़ी देर में अहिरौली की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेजी से आती हुई दिखाई दी, जिसे टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का इशारा किया गया।

नजदीक आकर पुलिस वालों को देखकर वाहन चालक और तेजी से वाहन चलाकर दिलासीगंज की तरफ मोटरसाईकिल मोड़कर भागना चाहा किन्तु बरसात की वजह से मोटरसाईकिल फिसल जाने के कारण उक्त व्यक्ति सड़क किनारे झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा । बार बार आत्मसमर्पण की चेतावती देने के बावजूद उक्त व्यक्ति द्वारा फायर किया जा रहा था आत्म रक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर की पिण्डली में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल अयोध्या में चल रहा है तथा पुलिस टीम की तरफ का0 अनुराग के दाहिने हाथ की कुहनी के ऊपर बाजू गोली लगने से उक्त आरक्षी घायल हो गया ।

घायल आरक्षी का जिला अस्पताल अयोध्या में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा हिकमत अमली व सिखलाये हुए तरीके से अपना बचाव करते हुए घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त अभियुक्त से हुई पुलिस मुठभेड़ मे 01 नफ? अभियुक्त नन्हे सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम कालूपुर बरखेड़ा थाना बिछोली जनपद बदायूं को समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अदद नाजायज देशी पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा 04 अदद खोखा कारतूस .32 बोर तथा मौके पर चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल एवं हत्या से सम्बन्धित आलाकत्ल ( 01 अदद बांका), बरामद हुई। बरामद मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में कोई कागजात प्रस्तुत न कर पाने की दशा में अन्तर्गत धारा 207 एमबी में सीज किया गया ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर व थाना महराजगंज जनपद अयोध्या में हुई हत्या के मामले में अपना जुर्म इकबाल किया है । उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/2023 धारा 307 कढउ व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे सिंह पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम कालूपुर बरखेड़ा थाना बिसौली जनपद बदायूं उम्र करीब 38 वर्ष है।

बरामदगी का विवरण 01 अदद मोटरसाईकिल । 01 अदद देशी पिस्टल 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर 04 अदद खोखा कारतूस .32 बोर 01 अदद आलाकत्ल( बांका ) 01 अदद जीन्स पैण्ट खून लगा हुआ ।पुलिस ने बताया कि आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 268/2023 धारा 302,201,34 भादवि थाना महराजगंज जनपद अयोध्या । मु0अ0सं0 219/2023 धारा 302,201 भादवि थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर मु0अ0सं0 244/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना गोसाईगंज

निरीक्षक ईश नरायण मिश्रा उ0नि0उपेन्द्र प्रताप सिंह का0 महेन्द्र कुमार का0 अनुराग कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या शामिल रहे ।

*पूराबाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह के द्वारा क्षेत्र में काफी सराहनीय किए जा रहे है कार्य*

अयोध्या ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने विकासखंड पूरा बाजार के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया तोहफा।प्रतिनिधि श्री सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आधुनिकता से जोड़ने तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वितरित किया स्मार्टफोन।

एक कार्यक्रम के दौरान करीब दर्जन भर से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वितरित किया गया स्मार्टफोन।कार्यक्रम के बाद प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि किसी भी देश के विकास की सबसे छोटी इकाई होती है ग्राम सभा और किसी भी ग्राम सभा के विकास से शुरू होता है देश के विकास का कार्य।ऐसे में क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को आधुनिकता से लैस किया जाना होता है सबसे प्राथमिक कार्य।ग्रामीण अंचलों के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए नित नए-नए प्रयासों के लिए चर्चित हैं प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ।

ब्लॉक प्रमुख पद का दायित्व संभालने के बाद ग्राम सभाओं को स्मार्ट ग्राम बनाने, ग्रामीण अंचलों के अंतिम कोने को रोशनी से सराबोर करने, ग्रामीण अंचलों को संचार व्यवस्था से लैस करने के लिए वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण अंचल को अपराध मुक्त बनाने के मकसद से ग्राम सभा के हर कोने को तीसरी आंख की गिरफ्त में रखने से जुड़े कार्यों के लिए लगातार चर्चा में है प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह।

*वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर बहादुर सिंह के आवास स्थित मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन*

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के बरसेंडी गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ठाकुर कुंवर बहादुर सिंह के आवास स्थित ठाङ्म श्री राम जानकी मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई ।

इस अवसर पर भारी संख्या में लोगो ने जाकर सामूहिक पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर युवा समाजसेवी ठाकुर शिवम सिंह ने मौजूद सभी भक्तो को प्रसाद ग्रहण करवाया ।