*एमबीएस चिकित्सालय में टूटा रिकॉर्ड, अगस्त में 16 हजार मरीजों की ओपीडी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि ओपीडी में मरीजों की बाढ़ आ गई है। उमस, भीषण गर्मी और अनियमित खान-पान के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं।
महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में बीते तीन महीने के मुकालबे में अगस्त महीने में 35 फीसदी अधिक ओपीडी हुई। सोमवार को भी 897 नए मरीजों की ओपीडी हुई। इसके अलावा 400 मरीज दोबारा चिकित्सक को दिखाने पहुंचे थे।
इस प्रकार सोमवार को कुल 1297 में लोगों की ओपीडी हुई।जिले में बीते दस दिनों से भी अधिक समय से उमस भरी गर्मी का मौसम बना हुआ है। दिन में तीखी धूप और दिनभर उसम भरे मौसम के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर देखने को मिल रहा है।
भदोही के कई इलाकों में संक्रामक बीमारियों की भी आशंका है। दूसरी तरफ चिकित्सालय प्रशासन लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर कहना है कि चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ने और मौसम तथा खानपान के असर के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
आंकड़ों पर गौर करें तो मई में 11834, जून में 12282, जुलाई में 12095 ओपीडी हुई थी। दूसरी तरफ अगस्त माह में ओपीडी में अचानक इजाफा हुआ और यह संख्या 16 हजार तक पहुंच गई। अगस्त महीने में 16073 लोगों की ओपीडी हुई। इसी तरह आईपीडी (इन पेशेंट डिपार्टमेंट) में कोई खास फर्क नहीं दर्ज की गई है।
मई में 488, जून में 614, जुलाई में 601 आईपीडी के मुकाबले अगस्त माह में 421 आईपीडी ही हुई। इससे साफ है कि भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अभी भी सामान्य ही है। बुखार, उल्टी, सर दर्द, दस्त, पेट दर्द, अपच, ऐंठन आदि से पीड़ित ही आ रहे हैं।
सीएमएस डॉ. संजय तिवारी ने कहा कि गर्मी, उमस में खानपान में सावधानी बरतना भी जरूरी है। बीमारी बताकर नहीं आएकी, लेकिन उचित खानपान से खुद को और बच्चों को स्वस्थ रखा जा सकता है। दावा किया कि अस्पताल में सुविधाएं बेहतर हुई है। इसलिए यह संख्या बढ़ी दिखाई दे रही है।नहीं हैं कई प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सक
भदोही। भदोही क्षेत्र बुनकर और मजदूर बहुल क्षेत्र है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यहां की बड़ी आबादी महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल पर आश्रित है, लेकिन समस्या यह है कि यहां कई प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद खाली हैं।
यदि यहां कुछ चिकित्सक बढ़ा दिया जाएं तो निश्चित रूप से हजारों लोग लाभान्वित होंगे। सीएमएस ने बताया कि चर्म रोग, स्त्री रोग, ईएनटी और कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं है।
इस संबंध में शासन से समय समय पर पत्राचार होता है, लेकिन अब तक किसी को भेजा नहीं गया है। संवाद
Sep 09 2023, 15:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k