*घोसी विधानसभा उपचुनाव की जीत पर सपा ने बाटी मिठाई*
सोहावल अयोध्या ।घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की 63000 वोटों की ऐतिहासिक जीत पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल कैंप कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्ति की।
इस मौके पर हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी द्वारा अधिकृत इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जीताकर आगामी लोकसभा चुनाव में परिवर्तन का स्पष्ट संदेश दे दिया है।
इस मौके पर समाजवादी की पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष सूरज निषाद, वरिष्ठ सपा नेता रामचेत यादव, कृष्ण कुमार पटेल, पूर्व प्रधान मेराज अहमद, अशोक चौधरी, प्रधान केशव राम यादव, नफीस खान, गंगा राम यादव, शत्रोहन रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Sep 08 2023, 19:05