*अयोध्या में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने लिया विकास कार्यों का जायजा*
अयोध्या । उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सरयू अतिथि गृह में अयोध्या में चल रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा की, जिसमें मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जो भी विभागीय कर चल रहे हैं उसको गुणवत्ता के साथ दीपोत्सव के पूर्व पूरा करें। मंदिर उद्घाटन का कार्यक्रम जनवरी 2024 में प्रस्तावित है अयोध्या को भव्य व अलौकिक बनाना है और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना है।
इस दौरान मंडलआयुक्त गौरव दयाल ने कहा कि जटायु क्रूज जो चल रहा है इससे बड़ा क्रूज लाया जाएगा यह 75 सीटर का है इसके जो 45 मिनट की दूरी में पहुंचेगी उसमें अयोध्या से संबंधित रामायण कालीन पिक्चर्स दिखाया जाएगा तथा इससे आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राम की नगरी में जो क्रूज चल रहा है और विस्तार होगा और यह बड़े सौभाग्य की बात है। इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि अयोध्या पावन धरती पर जटायु क्रूज हो रहा है इससे बड़ा क्रूज लाया जाएगा यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होगा। अयोध्या सांसद का मैं स्वागत करता हूं अधिकारियों ने भी अच्छा काम किया है इसका मैं स्वागत करता हूं ।
इस अवसर पर बैठक में सांसद लल्लू सिंह, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल, उपनिदेशक पर्यटन, उपनिदेशक सूचना डॉक्टर मुरलीधर सिंह, सीओ सिटी, एडीएम सिटी, क्षेत्राधिकारी तथा अन्य विभागीय अभियंतागण तथा लखनऊ से आए हुए प्रतिनिधि गण, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
अगले चरण में मंत्री द्वारा नया घाट पर अयोध्या जटायु क्रूज का लोकार्पण किया गया। यह क्रूज नया घाट से लेकर गुप्तार घाट तक चलेगा तथा लगभग 9 किलोमीटर की दूरी 45 मिनट में पूरा करेगा। लोगों को अयोध्या को देखने का मौका मिलेगा तथा जल परिवहन का आनंद भी उठाएंगे। इससे आप लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी एवं इससे सड़कों पर लोड कम होगा। हमारी सरकार द्वारा सभी नदियों में ऐसी परिवहन व्यवस्था करने की योजना है।
Sep 08 2023, 19:03