*25 हजार इनामिया अभियुक्त को अवैध देशी पिस्टल .32 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार*
गोसाईगंज अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी त्यौहार के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव सक्रिय/ संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 08.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या की पुलिस टीम द्वारा टण्डौली के पास दिलासीगंज मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब दिनांक 05.09.23 को ग्राम काजीपुर बिसवा माझा में हुई महिला की हत्या का आरोपी अहिरौली से नहर के रास्ते महराजगंज की तरफ आ रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर विश्वास कर टण्डौली नहर पुलिया के पास पहुंचकर सरकारी वाहन से रास्ता रोककर गाड़ाबन्दी कर अपने को छिपाकर खड़े होकर उस व्यक्ति का इन्ताजर करने लगे थोड़ी देर में अहिरौली की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेजी से आती हुई दिखाई दी, जिसे टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का इशारा किया गया।
नजदीक आकर पुलिस वालों को देखकर वाहन चालक और तेजी से वाहन चलाकर दिलासीगंज की तरफ मोटरसाईकिल मोड़कर भागना चाहा किन्तु बरसात की वजह से मोटरसाईकिल फिसल जाने के कारण उक्त व्यक्ति सड़क किनारे झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा । बार बार आत्मसमर्पण की चेतावती देने के बावजूद उक्त व्यक्ति द्वारा फायर किया जा रहा था आत्म रक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर की पिण्डली में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल अयोध्या में चल रहा है तथा पुलिस टीम की तरफ का0 अनुराग के दाहिने हाथ की कुहनी के ऊपर बाजू गोली लगने से उक्त आरक्षी घायल हो गया ।
घायल आरक्षी का जिला अस्पताल अयोध्या में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा हिकमत अमली व सिखलाये हुए तरीके से अपना बचाव करते हुए घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त अभियुक्त से हुई पुलिस मुठभेड़ मे 01 नफ? अभियुक्त नन्हे सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम कालूपुर बरखेड़ा थाना बिछोली जनपद बदायूं को समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अदद नाजायज देशी पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा 04 अदद खोखा कारतूस .32 बोर तथा मौके पर चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल एवं हत्या से सम्बन्धित आलाकत्ल ( 01 अदद बांका), बरामद हुई। बरामद मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में कोई कागजात प्रस्तुत न कर पाने की दशा में अन्तर्गत धारा 207 एमबी में सीज किया गया ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर व थाना महराजगंज जनपद अयोध्या में हुई हत्या के मामले में अपना जुर्म इकबाल किया है । उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/2023 धारा 307 कढउ व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे सिंह पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम कालूपुर बरखेड़ा थाना बिसौली जनपद बदायूं उम्र करीब 38 वर्ष है।
बरामदगी का विवरण 01 अदद मोटरसाईकिल । 01 अदद देशी पिस्टल 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर 04 अदद खोखा कारतूस .32 बोर 01 अदद आलाकत्ल( बांका ) 01 अदद जीन्स पैण्ट खून लगा हुआ ।पुलिस ने बताया कि आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 268/2023 धारा 302,201,34 भादवि थाना महराजगंज जनपद अयोध्या । मु0अ0सं0 219/2023 धारा 302,201 भादवि थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर मु0अ0सं0 244/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना गोसाईगंज
निरीक्षक ईश नरायण मिश्रा उ0नि0उपेन्द्र प्रताप सिंह का0 महेन्द्र कुमार का0 अनुराग कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या शामिल रहे ।
Sep 08 2023, 19:00