Hazaribagh

Sep 08 2023, 18:39

प्रमंडलीय रोज़गार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह के तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री


हज़ारीबाग: 11 सितंबर को प्रमंडलीय रोज़गार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह के तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। 

बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हर प्रशासनिक बिंदुओ पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा की हजारीबाग प्रमंडल के सभी सात जिलों से बड़ी संख्या में लाभुक नियुक्ति पत्र लेने आयोजन स्थल पर आयेंगे इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कार्यक्रम के सुगम संचालन के लिए केन्द्रित रहेगें। आयोजन स्थल पर हर प्रकार की सुविधाओं मसलन पानी की पर्याप्त व्यवस्था, भोजन,अस्थाई शौचालय, निर्बाध बिजली आदि को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। 

उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफ़लता के लिए आपसी समन्वय के साथ सभी आवश्यक तैयारियों का आकलन कर मुक्कमल व्यवस्थाएं बनाएं रखने को कहा। 

उपायुक्त ने तैयारियों में कोई कोर कसर न रहें। प्रमंडलीय आयोजन में समन्वय के लिए उपायुक्त ने श्रम एवं नियोजन विभाग के सभी सात जिला के अधिकारीयों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

ज्ञात हो कि 11 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का हजारीबाग दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वें 

प्रमंडलीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रेरणा दिक्षित, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार,प्रशिक्षु आईएस सुलोचना मीणा, एनडीसी डेविड बलिहार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, उप श्रमायुक्त अनिल कुमार, नियोजन पदाधिकारी सुलोचना दास, एपीआरओ परिमल कुमार मौजुद थे।

Hazaribagh

Sep 08 2023, 16:33

भाजपा की संकल्प यात्रा 09 सितंबर को हजारीबाग विधानसभा में, जिला स्कूल परिसर में होगी ऐतिहासिक जनसभा

हजारीबाग:- भाजपा ने झारखंड प्रदेश में वर्तमान झारखंड सरकार की विफलता को जनता तक पहुंचाने और भाजपा के विकास कार्यों से रूबरू कराने के लिए संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। 

इस यात्रा के माध्यम से झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सूबे के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा और जनसभा कर रहें हैं। इस संकल्प यात्रा को कुल सात चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरण की शुरूआत 17 अगस्त से साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा से की है और इसका समापन आगामी 10 अक्तूबर को हटिया- रांची विधानसभा के जनसभा के साथ मोराबादी मैदान में ऐतिहासिक व विशाल जनसभा के माध्यम से होगा। 

संकल्प यात्रा का चतुर्थ चरण की शुरूआत 9 सितंबर को उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल मुख्यालय की पावन धरती हजारीबाग से होगी। संकल्प यात्रा के चतुर्थ चरण के तहत शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हजारीबाग पहुंचेंगे। 

हजारीबाग के झील रोड़ स्थित जिला स्कूल मैदान में उनकी जनसभा होगी। जहां झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बाबूलाल मरांडी गूंजेंगे तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ता इसके लिए गोलबंद होंगे एवं जनता के साथ संकल्प लेंगे और वर्तमान झारखंड की गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंक कर झारखंड के भविष्य को स्वर्णिम बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास और कार्य में जुटेंगे ।

भाजपा के संकल्प यात्रा और जनसभा को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला संगठनात्मक कार्यक्रम है और इसे हजारीबाग विधानसभा में ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी है। 

उन्होंने बताया की इस संकल्प यात्रा और जनसभा के माध्यम से झारखंड की वर्तमान सडी- गली सरकार को उखाड़ फेंकने और झारखंड के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए लोग संकल्प लेंगे। 

उन्होंने यह भी बताया की संकल्प यात्रा के माध्यम से बाबूलाल मरांडी का सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित नगवां टोल प्लाजा में पुरजोर स्वागत होगा। यहां से विशाल बाइक रैली के साथ उन्हें डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक तक लाया जायेगा जहां से गाजे- बजे और ढोल- ताशा के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा ।

Hazaribagh

Sep 08 2023, 15:02

हजारीबाग जिला के प्रखण्ड मुख्यालय चुरचू में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

हजारीबाग:- हजारीबाग जिला के प्रखण्ड मुख्यालय चुरचू में दुर्गा मंदिर के समीप भाजपा कार्यसमिति का बैठक किया गया। जीसकी अध्यक्षता चुरचू भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल जी उपस्थित हुए।

बैठक के मुख्य उद्देश आगामी 11/09/2023/ को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय बाबूलाल मरांडी का संकल्प यात्रा माण्डू विधासभा के बलसगरा में होना निश्चित हूआ है जिसमे चुरचू प्रखण्ड के सभी 54 बूथों के बूथ अध्यक्ष एवं सभी 30 सदस्य साथ ही पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता का उपस्थिति अनिवार्य है। 

इसमें हर एक पंचायत से प्रभारी की नियुक्ति की गई जो निम्नलिखित है

इस बैठक में मुख्य रूप से चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया देवकी महतो, भाजपा सांसद प्रतिनिधि संजय साव, भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,भाजपा विधायक प्रतिनिधि चौलेश्वर महतो,उप प्रमुख संजय कुमार,भाजपा महामंत्री शशि साहू,पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष आसा राय, भाजपा उपाध्यक्ष रोहित महतो, इंद्रदेव मिस्त्री,रियाजुल हुसैन,राकेश कुमार सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।

Hazaribagh

Sep 07 2023, 16:55

हज़ारीबाग: माण्डू विधायक जेपी पटेल ने किया स्वर्गीय प्रदुमन महतो की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चरही स्थित ग्राम सरवाहा के पूर्व मुखिया सह समाज सेवी स्वर्गीय प्रदुमन महतो के 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

इस अवसर पर आयोजित।कार्यक्रम का मंच संचालन घनश्याम। महतो ने किया। इस माल्यार्पण एवं शोक सभा कार्यक्रम में उपस्थित हुये। पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल।

इस मौके पे चुरचू मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत के लोकप्रिय मुखिया देवकी महतो,भाजपा चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,चरही उप मुखिया सह भाजपा विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह, चुरचू पूर्व उप प्रमुख सह भाजपा विधायक प्रतिनिधि चौलेश्वर महतो,पंचायत समिति सदस्य आसा राय,घनश्याम महतो,मीडिया प्रभारी अमित रॉय, ओम प्रकाश गिरी, हरिचंदर महतो, तपेश्वर,सरजू, हीरा प्रसाद, निमी चंद,नरेश, रुभुन्नियां, जतरू करमाली,जयपाली महतो,जुगेश करमाली,छोटे महतो,सहित सैकड़ों की संख्या में आदर्श ग्राम सरबाहा के पुरुष एवम गणमान्य लोग मौजूद थें।।

Hazaribagh

Sep 07 2023, 13:03

इचाक बंशीधर मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगा 400 किलो दूध का भोग

इचाक बंशीधर मंदिर समिति का यह आयोजन हर वर्ष रहता है ऐतिहासिक

हज़ारीबाग: इचाक बाजार स्थित बंशीधर मंदिर में कृष्णजन्मास्टमी धुमधाम से मनाया गया। बताया जाता है कि यहाँ जन्मस्टमी का इतिहास बहुत पुराना है। यहाँ के इतिहास में राजा महाराजाओं के द्वारा पुजा का परंपरा बहुत ऐतिहासिक रहा।

बंशीधर मंदिर समिति ने कई वर्षों से दूध का बना भोग हज़ारों व्यक्तियों के बीच वितरण करते आये है।इस बार भी इस अवसर पर 400 kg दुध का प्रसाद हज़ारों व्यक्तियों के बीच वितरण किया गया।इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार,विधायक प्रतिनिधि सचिदानंद अग्रवाल,मोहन केसरी,भोला भगत,गौतम कुमार,पवन पांडेय, गोविंद केसरी,दुखन अग्रवाल,विनोद केसरी सहित इचाक प्रखंड के हज़ारों श्रद्धालुगण ने प्रसाद ग्रहण किये।

Hazaribagh

Sep 06 2023, 16:54

हजारीबाग: नगर निगम के द्वारा जल कर का भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन


हजारीबाग: नगर आयुक्त, हजारीबाग के आदेशानुसार, फरहत अनिसी नगर प्रबंधक के नेतृत्व में वार्ड स 27 के महेश सोनी चौक एवं महावीर स्थान चौक में जल कर का भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओ के विरुद्ध कार्रवाई प्रारम्भ की गई। निगम कार्यालय के द्वारा सभी जल उपभोक्ताओं को पूर्व में बकाया जल कर का भुगतान करने हेतु नोटिस निर्गत किया था।  

नोटिस प्राप्ति के पश्चात भी उनके द्वारा जल कर का भुगतान नही किया जा रहा है। नगर निगम को जल कर का भुगतान नही करने तथा भविष्य में भी भुगतान नही करने की बात कहने के उपरांत मौके पर श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पिता-यदुनाथ का वाटर कनेक्शन काटा गया।

साथ ही आठ जल कर उपभोक्ताओं यथा यशोदा देवी, ललिता देवी , रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, महावीर प्रसाद मिश्रा, यदुनाथ प्रसाद , विजय कुमार गुप्ता, रुक्मणी देवी,बाल कृष्णा, अशोक कुमार गुप्ता, अनूप कुमार के द्वारा जल कर का भुगतान करने हेतु दो दिनों का समय मांगा गया ।

साथ ही नगर प्रबंधक के द्वारा सभी उपभोक्ताओं को दो दिनों के अंदर जल कर का भुगतान करने हेतु कहा गया अन्यथा निगम के द्वारा कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की जाएगी।मौके पर धर्मेंद्र राय सहायक, विकास कुमार पी एम यू, रितिका के शेखर एवं रितिका और निगम के तहसीलदार उपस्थित थे।

Hazaribagh

Sep 06 2023, 16:00

हजारीबाग: बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा काठ पूजा संपन्न

हजारीबाग: शहर में भक्ति भाव का माहौल हर तरफ नजर आ रहा है सावन माह समाप्त के बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के साथ मां दुर्गे की पूजा अर्चना की तैयारी भव्य रूप से प्रारंभ हो जाती है। 

मां दुर्गे की पूजा अर्चना की तैयारी को लेकर शहर के बड़ा बाजार दुर्गा पुजा महासमिति के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक नंबर थाना के समीप राधा कृष्ण मंदिर परिसर में मां दुर्गे की काठ लकड़ी की पूजा पुजारी अजय कुमार पांडेय के द्वारा सुसंपन्न की गई। जिसमे मुख्य यजमान के रूप में पूजा कमेटी के सिद्धांत मद्धेशिया रहे। वही मौके पर बड़ा बाजार दुर्गा महासमिति सचिव समेत तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण मां दुर्गे की आस्था में लीन रहे।

महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गे की काठ लकड़ी की पूजा पुरी विधि विधान से संपन्न किया। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के प्रातः काल में पूजा अपने निर्धारित समय पर संपन्न हुई। साथ ही कहा की इसी काठ मे विराजमान होगी मां दुर्गे जिनका पूजा शहरवासी पुरी भक्त भाव से करेंगे। 

वही मौके पर महा समिति के सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि पूजा के दौरान महासमिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के उत्सव भरपूर नज़र आई। 

इस वर्ष की दुर्गा पूजा भव्य रूप में रहेगी साथ ही कहा की हर वर्ष बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यह पूजा की जाती है। अष्टमी तिथि को नन्द और यशोदा की पुत्री को मामा कंश के हाथों से छुटकारा पाकर विंध्य पर्वत पर स्थापित हो गई थी, तभी से भगवान श्रीकृष्ण और आदिशक्ति मां भगवती की आराधना की जाती है। नन्द पुत्री आदिशक्ति ही हैं। 

मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद, गुड्डन सोनकर,दिलीप सोनी,संजय यादव,महेंद्र गुप्ता,आशुतोष चौधरी, नृपेश सिन्हा, रवि शंकर गुप्ता, रितेश खण्डेलवाल,सिद्धांत मद्धेशिया,राजकुमार सोनकर, यश राजकुमार, मोहित सोनी सहित कई महासमिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Hazaribagh

Sep 05 2023, 19:49

हज़ारीबाग: आगामी 11 सितम्बर को प्रमंडल स्तर पर अयोजित होने वाले रोजगार मेला स्थल का निरीक्षण उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया

हज़ारीबाग: 11 सितंबर को उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय ज़िला हजारीबाग में प्रस्तावित प्रमंडलीय रोज़गार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने किया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मुख्य कार्यक्रम स्थल विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्थित मैदान का जायज़ा लिया, तदोपरांत हेलीपैड हेतु निर्धारित पुलिस अकादमी का भी निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय से पूर्व काम प्रारंभ कर दें।

Hazaribagh

Sep 05 2023, 19:44

हज़ारीबाग: वज्रपात की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक का हुआ असामयिक निधन


मंगलवार की पूर्व रात्रि वज्रपात के चपेट में आने से दो युवकों की असामयिक आकस्मिक निधन हो गया। संयोग से दोनों मृतक युवकों का नाम अभिषेक कुमार है। एक अभिषेक का उम्र करीब 22 साल है जो ग्राम डेमोटांड़ निवासी प्रकाश साव के पुत्र हैं तो दूसरे अभिषेक का उम्र करीब 24 साल है जो चतरा जिला के पत्थलगड्डा प्रखंड स्थित ग्राम नौनगांव निवासी अशोक यादव के पुत्र हैं। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक पर सवार होकर चरही की तरफ से लौट रहें थे तभी मोरांगी स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप बारिश के बीच वज्रपात होने से अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरे और दोनों का आकस्मिक निधन हो गया ।

इस घटना से पूरे डेमोटांड़, मोरांगी और पत्थलगड्डा इलाके में मातम का माहौल है। इस मार्मिक घटना की जानकारी पाकर मृतकों के परिजनों से मिलने मंगलवार की सुबह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अस्पताल पहुंचे और एचएमसीएच में इनके तत्काल पोस्टमार्टम में सहयोग किया। 

विधायक मनीष जायसवाल ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा राशि दिलाने में भरसक प्रयास करने का आश्वासन मृतकों के परिजनों को दिया साथ ही ढांढस भी बंधाया है।

Hazaribagh

Sep 05 2023, 19:39

हज़ारीबाग: परिसदन में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष का जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न।


झारखंड राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में परिसदन हजारीबाग में जनसुनवाई कार्यक्रम का अयोजन मंगलवार किया किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने लोगो को मिलने वाली राशन, विद्यालय में मिलने वाली मध्याह्न भोजन, आंगवाड़ी में मिलने वाली खाद्य सामग्री सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। 

उन्होंने बताया कि पूरे राज्य के सभी जिलों में जनसुनवाई कर खाद्य संबंधित मामलों को ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगो की समस्याओ का समाधान करने की पहल की जा रही है।

जनसुनवाई के दौरान अध्यक्ष ने कई शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी। इस दौरान राशनकार्ड मंे नाम जोड़ने, नया राशनकार्ड बनाने, राशन नहीं मिलने, डीलर द्वारा राशन दिये बगैर अंगूठा लगा देने संबंधी शिकायतों से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। इसपर उन्होंने शिकायतकर्ता के आवेदनों पर नियमानुसार एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि निष्पादन की प्रक्रिया या वस्तुस्थिति के बारे में आयोग के साथ साथ आवेदकों को जानकारी दें कि काम होगा अथवा नहीं तथा इसमें कितना समय लगेगा, ताकि असंतोष की भावन न हो।

 मौके पर डीलरों द्वारा फर्जीवाड़ा करने के मामले पर गबन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वैसे डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों पर अनुपालित कृत कार्रवाई का रिर्पोट आयोग को भेजने का निर्देश डीएसओ को दिया। साथ ही उन्होंने वंचितों को हरा राशन कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया।

 डीएसओ द्वारा बताया गया कि वैकंेसी के आधार पर 75 प्रतिशत नाम जोड़ने एवं 25 प्रतिशत नया राशनकार्ड के लिए आग्रह विभाग से की गई है। साथ ही आपूर्ति विभाग द्वारा गुलाबी राशन कार्डधारी, अंत्योदय अन्न योजना, डाकिया योजना, हरा राशन कार्ड समेत कई योजनाओं के बारे में बताया गया।

पदाधिकारियों ने दी मीड-डे-मील से संबंधित जानकारी....

कार्यक्रम के दौरान सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन अनुभाग, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विद्यालय में बच्चों को दी जा रही पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

मौके पर माननीय अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मेन्यू के अनुरूप व एलपीजी गैर पर भोजना बन रहा है। साथ ही मापदण्डों एवं मानकों के अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि अगर व्यवस्था में कमी है, कोई समस्या अथवा आवंटन नही है तो आयोग को सही वस्तुस्थित से अवगरात करायें। उन्होंने मध्याह्न भोजन का दैनिक मेन्यू विद्यालयों के साथ-साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें ताकि जनप्रतिनिधि भी इसकी जांच कर सकें। 

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषाहार, मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं, कुपोषित बच्चों को मिलने वाली पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। माननीय अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचनापट्ट के माध्यम से आहार संबंधी सूची डिस्पले करने का निर्देश दिया। साथ ही राशन/पोषण आहार के लिए उधार भुगतान की समस्या के मामले पर उन्होंने कहा कि अद्यतन स्थिति से आयोग को अवगत करायें ताकि आयोग विभाग से व्यवस्था ठीक करने के लिए पहल कर सके। अन्यथा जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी की होगी।

 मौके पर सदर अस्पताल द्वारा कुपोषित बच्चे के ईलाज और पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसपर माननीय अध्यक्ष ने कमियों को दूर कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया। 

मौके पर श्री चौधरी और आयोग की सदस्या शबनम प्रवीण ने जिले के अपर समाहर्ता राकेश रौशन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदू प्रभा खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, शिकायतकर्ता सुनीत देवी, छोटू ठाकुर, जीवन कुमार सहित अन्य आवेदक व संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मीगण मौजूद रहे।