*अनूप सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने किया सपा लोहियावाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का ऐतिहासिक स्वागत*
अयोध्या।सपा लोहियावाहिनी की देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा अयोध्या पहुंची, लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव साइकिल यात्रा लेकर अयोध्या पहुंचे है ।अभिषेक यादव ने रूदौली से अयोध्या के लिए निकली साइकिल यात्रा में सैकड़ो जगहों पर सपा कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम द्वारा भव्य स्वागत करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार से आप सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि सरकार देश का नाम बदलने का सोच रही है, सरकार देश के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करने की सोच रही है,सपा देश के नाम के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी, देश का नाम बचाने के लिए सपा के लोग जान की बाजी लगाएंगे । उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ती जा रही है, रोजमर्रा के समान महंगे हो गए हैं, जवान डिग्रियां लेकर सड़कों पर मारा मारा फिर रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, सरकार पद समाप्त कर रही है, लोगों को जबरन रिटायर कर रही है, सरकार के जन विरोधी नीतियों के कारण युवा सड़कों पर मारा मारा फिर रहा है ।
उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से प्रयागराज से शुरू हुई देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा आज पहुंची है अयोध्या। लोहियापुल पर भारी संख्या में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी पूर्व सयूस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने अभिषेक यादव का भव्य स्वागत किया । इस दौरान बसहा चौराहा पर प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया । यह सिलसिला लोहियापुल से लेकर अयोध्या तक देखने को मिला ।
Sep 07 2023, 21:20