हज़ारीबाग: परिसदन में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष का जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न।
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में परिसदन हजारीबाग में जनसुनवाई कार्यक्रम का अयोजन मंगलवार किया किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने लोगो को मिलने वाली राशन, विद्यालय में मिलने वाली मध्याह्न भोजन, आंगवाड़ी में मिलने वाली खाद्य सामग्री सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।
उन्होंने बताया कि पूरे राज्य के सभी जिलों में जनसुनवाई कर खाद्य संबंधित मामलों को ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगो की समस्याओ का समाधान करने की पहल की जा रही है।
जनसुनवाई के दौरान अध्यक्ष ने कई शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी। इस दौरान राशनकार्ड मंे नाम जोड़ने, नया राशनकार्ड बनाने, राशन नहीं मिलने, डीलर द्वारा राशन दिये बगैर अंगूठा लगा देने संबंधी शिकायतों से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। इसपर उन्होंने शिकायतकर्ता के आवेदनों पर नियमानुसार एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि निष्पादन की प्रक्रिया या वस्तुस्थिति के बारे में आयोग के साथ साथ आवेदकों को जानकारी दें कि काम होगा अथवा नहीं तथा इसमें कितना समय लगेगा, ताकि असंतोष की भावन न हो।
मौके पर डीलरों द्वारा फर्जीवाड़ा करने के मामले पर गबन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वैसे डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों पर अनुपालित कृत कार्रवाई का रिर्पोट आयोग को भेजने का निर्देश डीएसओ को दिया। साथ ही उन्होंने वंचितों को हरा राशन कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया।
डीएसओ द्वारा बताया गया कि वैकंेसी के आधार पर 75 प्रतिशत नाम जोड़ने एवं 25 प्रतिशत नया राशनकार्ड के लिए आग्रह विभाग से की गई है। साथ ही आपूर्ति विभाग द्वारा गुलाबी राशन कार्डधारी, अंत्योदय अन्न योजना, डाकिया योजना, हरा राशन कार्ड समेत कई योजनाओं के बारे में बताया गया।
पदाधिकारियों ने दी मीड-डे-मील से संबंधित जानकारी....
कार्यक्रम के दौरान सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन अनुभाग, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विद्यालय में बच्चों को दी जा रही पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर माननीय अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मेन्यू के अनुरूप व एलपीजी गैर पर भोजना बन रहा है। साथ ही मापदण्डों एवं मानकों के अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि अगर व्यवस्था में कमी है, कोई समस्या अथवा आवंटन नही है तो आयोग को सही वस्तुस्थित से अवगरात करायें। उन्होंने मध्याह्न भोजन का दैनिक मेन्यू विद्यालयों के साथ-साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें ताकि जनप्रतिनिधि भी इसकी जांच कर सकें।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषाहार, मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं, कुपोषित बच्चों को मिलने वाली पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। माननीय अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचनापट्ट के माध्यम से आहार संबंधी सूची डिस्पले करने का निर्देश दिया। साथ ही राशन/पोषण आहार के लिए उधार भुगतान की समस्या के मामले पर उन्होंने कहा कि अद्यतन स्थिति से आयोग को अवगत करायें ताकि आयोग विभाग से व्यवस्था ठीक करने के लिए पहल कर सके। अन्यथा जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी की होगी।
मौके पर सदर अस्पताल द्वारा कुपोषित बच्चे के ईलाज और पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसपर माननीय अध्यक्ष ने कमियों को दूर कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया।
मौके पर श्री चौधरी और आयोग की सदस्या शबनम प्रवीण ने जिले के अपर समाहर्ता राकेश रौशन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदू प्रभा खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, शिकायतकर्ता सुनीत देवी, छोटू ठाकुर, जीवन कुमार सहित अन्य आवेदक व संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मीगण मौजूद रहे।
Sep 07 2023, 16:55