हजारीबाग: नगर निगम के द्वारा जल कर का भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन
![]()
हजारीबाग: नगर आयुक्त, हजारीबाग के आदेशानुसार, फरहत अनिसी नगर प्रबंधक के नेतृत्व में वार्ड स 27 के महेश सोनी चौक एवं महावीर स्थान चौक में जल कर का भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओ के विरुद्ध कार्रवाई प्रारम्भ की गई। निगम कार्यालय के द्वारा सभी जल उपभोक्ताओं को पूर्व में बकाया जल कर का भुगतान करने हेतु नोटिस निर्गत किया था।
नोटिस प्राप्ति के पश्चात भी उनके द्वारा जल कर का भुगतान नही किया जा रहा है। नगर निगम को जल कर का भुगतान नही करने तथा भविष्य में भी भुगतान नही करने की बात कहने के उपरांत मौके पर श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पिता-यदुनाथ का वाटर कनेक्शन काटा गया।
साथ ही आठ जल कर उपभोक्ताओं यथा यशोदा देवी, ललिता देवी , रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, महावीर प्रसाद मिश्रा, यदुनाथ प्रसाद , विजय कुमार गुप्ता, रुक्मणी देवी,बाल कृष्णा, अशोक कुमार गुप्ता, अनूप कुमार के द्वारा जल कर का भुगतान करने हेतु दो दिनों का समय मांगा गया ।
साथ ही नगर प्रबंधक के द्वारा सभी उपभोक्ताओं को दो दिनों के अंदर जल कर का भुगतान करने हेतु कहा गया अन्यथा निगम के द्वारा कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की जाएगी।मौके पर धर्मेंद्र राय सहायक, विकास कुमार पी एम यू, रितिका के शेखर एवं रितिका और निगम के तहसीलदार उपस्थित थे।















Sep 07 2023, 13:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k