*पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे पूर्व सांसद बाबू मित्रसेन यादव की पुण्य तिथि सात को*

अयोध्या।पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्र सेन यादव की पुण्यतिथि कल 7 सितंबर को किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर भीटारी हरिग्टन गंज में मनाई जाएगी ।पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने बताया कि पुण्यतिथि में जिले के तमाम गणमान्य व्यक्ति पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे ।

समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्र सेन यादव की पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है जिसमें उनके द्वारा किए गए संघर्षो पर चर्चा की जाएगी ।श्री यादव ने बताया कि स्वर्गीय मित्र सेन यादव हमेशा दलितों नौजवानों किसानो की लड़ाई लड़ते रहे उनके संघर्षों को जिले की जनता आज भी याद करती है ।

*पूर्व सयूस जिलाध्यक्ष अनूप सिंह के नेतृत्व में सात को बसहा चौराहा पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओ द्वारा सपा की साइकिल यात्रा का स्वागत*

बसहा चौराहा अयोध्या। सोहावल छेत्र के डेरामूसी गांव निवासी समाजवादी पार्टी के कद्दावर युवा सपा नेता और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी वरिष्ठ नेताओं में शुमार पूर्व सयूस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा का सात सितंबर को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।

इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह के अनुज महेंद्र प्रताप सिंह ने दी है । श्री सिंह ने बताया कि भारी संख्या में कार्यकर्ताओ द्वारा सपा की साइकिल यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। श्री सिंह ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर मौजूद रहने की अपील किया है ।

*अयोध्या में त्यौहार के मद्देनजर दी गई आवश्यक जानकारी*

अयोध्या। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव व स्थापना आज दिनांक 6 सितम्बर व 7 सितम्बर को मनाया जायेगा तथा विसर्जन दिनांक 13 सितम्बर 2023 तथा श्रीगणेश प्रतिमाओं की स्थापना दिनांक 19 सितम्बर 2023 व विसर्जन का कार्यक्रम दिनांक 28 सितम्बर 2023 तक मनाया जायेगा है।

इस अवसर पर जनपद के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्तियां स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है, झांकियां सजायी जाती है तथा कहीं कहीं पर भण्डारा आदि का कार्यक्रम आयोजित होता है और नदियों/सरोवरों में प्रतिमायें विसर्जित की जाती है। 

उक्त के क्रम में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के निर्देशन में जनपद में सकुशल पर्व को सम्पन्न कराने के लिए समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट जनपद अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए सम्बन्धित पूजा समितियों के पदाधिकारियों, मुख्य धार्मिक स्थलों के पुजारियों व प्रबन्धकों एवं सम्बन्धित सभ्रान्त नागरिकों के साथ शान्ति समितियों की बैठक सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं विवाद की स्थिति संज्ञान में आती हो तो उसको पूर्व से ही सुलझा लेंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या उक्त पर्वाे के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर पर्याप्त सचल चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था कार्यक्रम स्थलों एवं विसर्जन घाटो पर सुनिश्चित करते हुए जनपद के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करायेगें। प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, अयोध्या सड़को/शोभायात्रा आदि मार्गों तथा विसर्जन घाटो व कार्यक्रम स्थलों के आस-पास पेड़ों की डालों की कटाई छटाई की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगे।

नगर निगम अयोध्या एवं समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत/कैन्ट बोर्ड तथा पंचायत विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, चूना छिडकाय प्रकाश, शुद्ध पेय जल, मोहल्लों में खराब रास्तों की मरम्मत आदि विभागीय कार्यों के साथ ही सभी पूजा स्थलों के पास प्रतिदिन साफ सफाई की आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करायेंगे मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर अपने से सम्बन्धित स्थलों का पूर्व से निरीक्षण कराकर आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, जनरेटर आदि की आवश्यक विभागीय व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायेंगे। 

उक्त पर्वो के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय व सम्वाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है। इस कन्ट्रोल रूम में शिफटवार कार्मिकों की ड्यूटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अयोध्या द्वारा लगायी जायेगी और ड्यूटीरत कार्मिकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित विभागों द्वारा समय से कराया जायेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर ने दी है।

*अयोध्या में आठ सितंबर को उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री करेंगे जटायू क्रूज का लोकार्पण*

अयोध्या। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह 8 सितंबर को अयोध्या में करेंगे जटायु क्रूज का लोकार्पण, शाम 5:00 चौधरी चरण सिंह घाट पर करेंगे लोकार्पण, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के चल रहे विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक।

लगभग 3:30 बजे शाम को अयोध्या के सरयू अतिथि गृह पहुंचेंगे पर्यटन मंत्री, रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को जटायु क्रूज के जरिए मिलेगी बड़ी सौगात, सरयू के गोद में श्रद्धालु कर सकेंगे 18 किलोमीटर लंबी जल यात्रा, अयोध्या के घाटों की रामायण कालीन महत्वता की ले सकेंगे।

श्रद्धालु जानकारी, अयोध्या से गुप्तार घाट तक चलाया जाएगा क्रूज,जल्द ही दो और क्रूज सरयु के जलधारा में होंगे संचालित।

*प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या से लोकसभा चुनाव लड़ने की किया अपील*

अयोध्या। भाजपा नेता डॉ0 रजनीश सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 2024 का लोकसभा चुनाव अयोध्या से लडने के लिए किया अनुरोध।

मोदी लड़े अयोध्या लोकसभा से चुनाव, डॉ0 सिंह ने काशी की तरह लाखों रामभक्तों की इच्छानुसार श्री राम जन्म स्थली अयोध्या से 2024 का चुनाव लड़कर देश में पूर्णतया रामराज्य स्थापित करने के लिए भेजा पत्र।

*दूसरे दिन काउंसिंलिंग के लिए 179 अभ्यर्थियों का पंजीकरण*

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में बुधवार को दूसरे दिन भी ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी रही। काउंसिलिंग से पहले अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक ड्रॉफ, जाति, निवास की जांच की गई। कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे दिन 179 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराया।

विश्वविद्यालय की ओर से 200 बच्चों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। गुरुवार को स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की होने वाली काउंसिलिंग के लिए 1688 से 2832 रैंक तक के 310 अभ्यर्थियों को पंजीकरण के लिए बुलाया गया था जिसमें से जानकारी मिलने तक 257 अभ्यर्थी बुधवार को उपस्थित हुए हेडिंग ।

डॉ सुशांत ने बताया कि हाई रैंक वाले अभ्यर्थियों को वरीयता के क्रम में उनके कॉलेज एवं विषय की पसंद पर सीट का अलाटमेंट किया जा रहा है। काउंसिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहायक कुलसचिव डा. पीयूषा सिंह, डा. दिनेश कुमार, डा. जे.पी सिंह, डा. विभा यादव, डा. वीके.पाल, डा. कुलदीप, डा. के.एन सिंह, डा. नवीन कुमार सिंह, डा. उमेश चंद्रा, विश्वविद्यालयों से आए कुलसचिव प्रतिनिधि की टीम मौजूद हैं।

*अयोध्या सुल्तानपुर सीमा पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का भ

अयोध्या । देश बनाओ देश बचाओ समाजवादी साइकिल यात्रा सुलतानपुर सीमा चौरे बाजार में विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव विधानसभा अध्यक्ष सियाराम निषाद ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रसाद यादव सुरेंद्र यादव रविंद्र कुमार राकेश चौरसिया शिवकुमार यादव फौजी आदि लोगों के नेतृत्व में चौरे बाजार से चलकर खजुराहट चौराहे पर जोरदार स्वागत हुआ ।

वहां से निकलकर गोला बाजार में स्वागत हुआ । कोछा बाजार में जनसभा में सभी लोगों ने शिरकत किया । जिसमें हजारों की संख्या में किसान नौजवान महिलाएं शामिल हुए । सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव जगन्नाथ यादव राकेश चौरसिया नागेश्वरनाथ कोरी गोविंद विश्वकर्मा गोविंद यादव प्रधान ओमप्रकाश रामजी पाल जिला उपाध्यक्ष ने भाग लिया।

बल्लीपुर मिल्कीपुर विधानसभा के बॉर्डर पर विधानसभा अध्यक्ष श्रीपाल यादव माखनलाल यादव आदि साथियों के नेतृत्व में समाजवादी साइकिल यात्रा मे शिरकत किया । हांटिंगगंज मिल्कीपुर होते हुए कुमारगंज रात्रि विश्राम के लिए पहुंच गई है । कल सुबह 10:30 बजे समाजवादी साइकिल यात्रा रुदौली के लिए प्रस्थान करेगी ।

कोछा बाजार की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में जीत कर केंद्र की सरकार में अहम भूमिका निभायेगी ।

लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से आम जनता पूरी तरीके से परेशान है महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जनता भाजपा सरकार से उब चुकी है जनता लोकसभा के चुनाव में इंडियन गठबंधन को केंद्र में सत्ता दिलाएगा ।

सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में नौजवान किसान बेरोजगार सभी वर्ग परेशान हैं महंगाई चरम सीमा पर है इस साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में फतेह करेगी ।

विधायक अभय सिंह ने कहा कि देश बनाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा के माध्यम से आम जनता तक समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचा जा रहा है ।

*कृषि विवि में यूपी कैटेट की आॅफलाइन काउंसलिंग शुरू ,कुलपति ने किया आॅफलाइन काउंसलिंग की शुरूआत*

अयोध्या।उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा - 2023 की आॅनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद मंगलवार से रिक्त पदों के लिए आॅफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरूआत हुई। चारों कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव के प्रतिनिधि की मौजूदगी में कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने काउंसलिंग का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आॅनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न करा लिया गया है। उन्होंने आॅफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

 कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आॅफलाइन काउंसलिंग आयोजित की गई जिसमें पहले दिन मंगलवार को 1 से 637 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। पहले दिन 75 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट किया और 65 प्रतिभागियों ने काउंसलिंग में प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. पीएस प्रमाणिक ने बताया कि आॅफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 11 सितंबर तक चलेगी।

 जिसमें चार से आठ सितंबर तक स्नातक, आठ से 10 सितंबर तक परास्नातक एवं 10 से 11 सितंबर तक पीएचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आॅफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इस मौके पर डा. पीएस. प्रमाणिक, डॉ पी.के उपाध्याय, डा. बी.आर सिंह, डॉ एस.के सिंह एवं कृषि विवि के डा. सुशांत श्रीवास्तव, डा. पीयूषा, डॉ नवीन कुमार सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे।

*अयोध्या पंहुचा दुबई से लाया गया क्रूज*

अयोध्या। रामनगरी में शुरू हो रहा क्रूज।अयोध्या पहुंचा जटायु क्रूज। दुबई से बनकर अयोध्या आया है जटायु क्रूज।जल्द ही सरयू की जलधारा में पर्यटकों को उपलब्ध होगी क्रूज सुविधा।

अयोध्या क्रूज लाइंस के द्वारा लाया गया है जटायु क्रूज। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लगभग 100 यात्री जटायु क्रूज में कर सकेंगे यात्रा। अयोध्या से गुप्तार घाट गुप्तार घाट से अयोध्या लगभग 18 किलोमीटर की यात्रा कराएगा क्रूज।

70 लोग क्रूज के अंदर तो 30 लोग क्रूज के बाटम पर ले सकेंगे जल यात्रा का आनंद। ₹300 प्रति व्यक्ति होगा क्रम में किराया। जन्माष्टमी के अगले दिन सरयू में शुरू होगा क्रूज का संचालन।

*अयोध्या में अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला*

अयोध्या। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर फैजाबाद बार एसोसिएशन ने मुख्य सचिव, डीजीपी व एडीजीपी का बार एसोसिएशन कार्यालय के सामने फूंका गया पुतला।

प्रशासन के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी, बार एसोसिएशन फैजाबाद के अध्यक्ष कालिका मिश्र का बयान, बाहर काउंसिल आफ इंडिया के आह्वान पर मुख्य सचिव डीजीपी व एडीजीपी का फूंका गया पुतला।

बार काउंसिल के अगली रणनीति का इंतजार, कल के आंदोलन पर बार काउंसिल की रणनीति का इंतजार।