*अयोध्या में त्यौहार के मद्देनजर दी गई आवश्यक जानकारी*
अयोध्या। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव व स्थापना आज दिनांक 6 सितम्बर व 7 सितम्बर को मनाया जायेगा तथा विसर्जन दिनांक 13 सितम्बर 2023 तथा श्रीगणेश प्रतिमाओं की स्थापना दिनांक 19 सितम्बर 2023 व विसर्जन का कार्यक्रम दिनांक 28 सितम्बर 2023 तक मनाया जायेगा है।
इस अवसर पर जनपद के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्तियां स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है, झांकियां सजायी जाती है तथा कहीं कहीं पर भण्डारा आदि का कार्यक्रम आयोजित होता है और नदियों/सरोवरों में प्रतिमायें विसर्जित की जाती है।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के निर्देशन में जनपद में सकुशल पर्व को सम्पन्न कराने के लिए समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट जनपद अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए सम्बन्धित पूजा समितियों के पदाधिकारियों, मुख्य धार्मिक स्थलों के पुजारियों व प्रबन्धकों एवं सम्बन्धित सभ्रान्त नागरिकों के साथ शान्ति समितियों की बैठक सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं विवाद की स्थिति संज्ञान में आती हो तो उसको पूर्व से ही सुलझा लेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या उक्त पर्वाे के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर पर्याप्त सचल चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था कार्यक्रम स्थलों एवं विसर्जन घाटो पर सुनिश्चित करते हुए जनपद के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करायेगें। प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, अयोध्या सड़को/शोभायात्रा आदि मार्गों तथा विसर्जन घाटो व कार्यक्रम स्थलों के आस-पास पेड़ों की डालों की कटाई छटाई की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगे।
नगर निगम अयोध्या एवं समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत/कैन्ट बोर्ड तथा पंचायत विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, चूना छिडकाय प्रकाश, शुद्ध पेय जल, मोहल्लों में खराब रास्तों की मरम्मत आदि विभागीय कार्यों के साथ ही सभी पूजा स्थलों के पास प्रतिदिन साफ सफाई की आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करायेंगे मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर अपने से सम्बन्धित स्थलों का पूर्व से निरीक्षण कराकर आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, जनरेटर आदि की आवश्यक विभागीय व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायेंगे।
उक्त पर्वो के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय व सम्वाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है। इस कन्ट्रोल रूम में शिफटवार कार्मिकों की ड्यूटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अयोध्या द्वारा लगायी जायेगी और ड्यूटीरत कार्मिकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित विभागों द्वारा समय से कराया जायेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर ने दी है।
Sep 06 2023, 20:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k