*दूसरे दिन काउंसिंलिंग के लिए 179 अभ्यर्थियों का पंजीकरण*
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में बुधवार को दूसरे दिन भी ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी रही। काउंसिलिंग से पहले अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक ड्रॉफ, जाति, निवास की जांच की गई। कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे दिन 179 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराया।
विश्वविद्यालय की ओर से 200 बच्चों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। गुरुवार को स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की होने वाली काउंसिलिंग के लिए 1688 से 2832 रैंक तक के 310 अभ्यर्थियों को पंजीकरण के लिए बुलाया गया था जिसमें से जानकारी मिलने तक 257 अभ्यर्थी बुधवार को उपस्थित हुए हेडिंग ।
डॉ सुशांत ने बताया कि हाई रैंक वाले अभ्यर्थियों को वरीयता के क्रम में उनके कॉलेज एवं विषय की पसंद पर सीट का अलाटमेंट किया जा रहा है। काउंसिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहायक कुलसचिव डा. पीयूषा सिंह, डा. दिनेश कुमार, डा. जे.पी सिंह, डा. विभा यादव, डा. वीके.पाल, डा. कुलदीप, डा. के.एन सिंह, डा. नवीन कुमार सिंह, डा. उमेश चंद्रा, विश्वविद्यालयों से आए कुलसचिव प्रतिनिधि की टीम मौजूद हैं।
Sep 06 2023, 20:48