Ranchi

Sep 06 2023, 14:53

एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का दिल्ली में निधन,वे हज़ारीबाग निवासी थे,पीएम मोदी की सुरक्षा टीम में भी रहे थे


हज़ारीबाग : (डेस्क ,)एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार का निधन हो गया है. उनका निधन दिल्ली में हुआ है. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

 अरुण कुमार सिन्हा, भारतीय पुलिस सेवा मालवीय मार्ग निवासी हजारीबाग के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद जो भारतीय सेना में थे. हिंदू स्कूल हजारीबाग से स्कूल की शिक्षा प्राप्त की. संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से बीएससी जंतु शास्त्र विषय में वर्ष 1987 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए और इनको केरल कैडर आवंटित हुआ. शुरुआत में केरल के दो तीन जिलों में आरक्षी अधीक्षक एवं त्रिवेंद्रम और कोचिंग के पुलिस कमिश्नर रहे. 

उसके बाद डीआईजी आईजी के रूप में काम किया. वर्ष 2009 से 2014 तक बीएसएफ में आईजी के रूप में गुजरात फ्रंटियर में पदस्थापित रहे, फिर केरल वापस आए और 2016 तक एडीजी के रूप में काम किया. मार्च 2016 से वर्तमान तक वह प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले एसपीजी के निर्देशक के रूप में पदस्थापित थे.

Ranchi

Sep 06 2023, 14:52

भक्ति वेदांत विद्यापीठ गुरुकुल में आयोजित राधारमण महोत्सव में आज शामिल होंगे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

राँची. (डेस्क )झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को सिल्ली पहुंचेंगे. वे कुटाम स्थित भक्ति वेदांत विद्यापीठ गुरुकुल में आयोजित राधारमण महोत्सव व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में हिस्सा लेंगे. मौके पर अंतर स्कूल डांस, पेंटिंग एवं कीर्तन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. 

वहीं राज्यपाल सिल्ली के रामडेरा में भी आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इधर, राज्यपाल के आगमन से पूर्व प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. डीएसपी ने बीडीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर राज्यपाल के आगमन को लेकर समीक्षा की.

Ranchi

Sep 05 2023, 16:31

शिक्षक दिवस पर सड़क पर उतरे जेटेट पास शिक्षक,सभी की 'एक मांग वेतनमान' समान की मांग को लेकर किया राँची के सड़को पर प्रदर्शन

 

राँची: झारखंड के जेटेट टीचर शिक्षक दिवस के दिन सड़कों पर हैं और भिक्षाटन के लिए मजबूर हैं. सभी 'एक मांग वेतनमान' का नारा लगाते हुए राजधानी रांची की सड़कों पर हैं. उनका कहना है कि जब हमने टेट परीक्षा पास करके हम इस पेशे में आए हैं तो हमें उचित वेतनमान क्यों नहीं दिया जा रहा है. 

टेट पास शिक्षकों का कहना है मुख्यमंत्री ने 4 साल पहले ही वादा किया था कि हमारा समायोजन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने तीन महीने का समय दिया था लेकिन आज कई साल बीत गए मुख्यमंत्री लगता है अपना वादा भी भूल चुके हैं. ऐसे में हम बस उन्हें याद दिलाना चाह रहे हैं कि हमने ही सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान किया था. अगर वो हमारा योगदान भूलते हैं तो हम अगले चुनाव में मुख्यमंत्री को अपना योगदान फिर से याद दिला सकते हैं. आपको बता दे कि सही वेतनमान और समायोजन की मांग के साथ राजभवन के सामने टेट पास शिक्षक पिछले 15 दिनों से आंदोलनरत है.

Ranchi

Sep 05 2023, 13:11

Dumri Election2023:डुमरी उपचुनाव में मतदान शुरु,मतदाताओं में है खासा उत्साह, लगी लंबी कतारें,90 वर्ष की महिला भी मतदान के लिए पहुंची व्हील चेयर


(झारखंड डेस्क)

डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 

वहीं मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई है. बता दें कि चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 347 पर पहला मतदान करने के बाद I-N-D-I-A (जेएमएम) की प्रत्याशी बेबी देवी ने कहा जगन्नाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे. 

उन्होंने कहा कि जनता का जो फैसला होगा वह 8 सितंबर को आएगा. वह स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के कार्यों को पूरा करेंगी साथ ही जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा. 

वहीं रखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. दो लाख 98 हजार 629 वोटर यहां हैं. जो यहाँ से चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

मतदाताओं में उत्साह,सभी बूथों पर लोग बढ़-चढ़कर कर रहे मतदान

 डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 में नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सुरही, कंजकीरो, नावाडीह सहित क्षेत्र के अन्य विभिन्न बूथों पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर मतदान कर रहे है।

90 वर्षीय महिला व्हील चेयर पर बैठकर पहुंची मतदान के लिए

पेंक के मतदान केंद्र संख्या 203 पर व्हील चेयर पर मतदान करने 90 वर्षीय बिल्सी देवी पहुंची.

Ranchi

Sep 05 2023, 12:49

बोकारो: छिन्नमस्तिका मन्दिर रजरप्पा में पूजा हेतु निजी दौरे पर आए नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री का ललपनिया में किया गया स्वागत

बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड अंतर्गत ललपनियां कदम चौक में सोमवार को जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष चितरंजन साव ने अपने समर्थकों के साथ नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव को जोरदार स्वागत किया.

 यादव वर्तमान में सांसद सह जनता समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. यादव ने कहा मैं अपने निजी दौरे में मां छिन्नमस्तिके मन्दिर रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए आया. अपनी पार्टी की ओर से मंत्री रह चुके है दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं. भारत एक मजबूत लोकतंत्र , अर्थव्यवस्था भी मजबूत है. उन्होंने भारत को आगे और प्रगति करने की शुभकामनाएं दी. 

ललपनिया में हुये जोरदार स्वागत पर उन्होंने काफी हर्ष जताया. उन्होंने दोनों देशों के बीच सम्बंध को और मजबूत बनाने की बात कही. मौके पर ओबीसी मोर्चा मीडिया प्रभारी विशाल चौहान अशोक केवट, मोहन साव, बजरंगी केवट, मुकेश केवट, दिलीप केवट, कृष्ण, सोनु, सुधिर, अनिल कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, राम प्रसाद, घनश्याम बरनवाल, क्रांति देवी, कविता, शबनम, सविता, नुसरत, तरन्नुम, रेहाना, मैमीन, मनोज साव, कृष्णा प्रजापति सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Ranchi

Sep 05 2023, 12:23

राँची: रांची विवि में गुरु वंदन कार्यक्रम आज

रांची: रांची विवि में शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक सेवानिवृत्त हुए विवि/कॉलेज शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

 दिन के एक बजे से आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्मिंग आर्ट विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. इस मौके पर शिक्षण प्रणाली पर कोरियोग्राफी भी पेश की जायेगी. समारोह की अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा करेंगे.

Ranchi

Sep 04 2023, 22:28

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 17739.737 लाख रुपए की 76 योजनाओं की दी सौगात

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित सिमलढाब में विकास मेला सह जनता दरबार को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता के साथ सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है । परिस्थितियां कैसी भी हो, हर वर्ग और हर तबके के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। सभी का उत्थान हमारा संकल्प है। जब सरकार और जनता एक साथ आगे बढ़ेगी तो राज्य भी विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही हैं। सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार दे रहे हैं। बच्चों के पढ़ाई ,-लिखाई का खर्च सरकार वहन कर रही है। विदेश में उच्च शिक्षा के लिए यहां के आदिवासी दलित और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को भेजा जा रहा है। पशुधन और स्वरोजगार के लिए भी योजनाएं चल रही है । बुजुर्गों और दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दे रहे हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है, जिसके लिए योजनाएं ना हो । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष भी मॉनसून का अलग रुख देखना पड़ रहा है । किसी इलाके में अच्छी बारिश हो रही है तो कहीं कम और कहीं सुखाड़ की स्थिति है। सरकार जल्द ही राज्य में खरीफ फसल के बुवाई के हालात का आकलन करेगी और किसानों को राहत देने के लिए सभी जरूरी खत्म उठाए जाएंगे ।

 

 मुख्यमंत्री ने विकास मेला के अवसर पर 17739.737 लाख रुपए की 76 योजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास किया । इसमें 901.417 लाख रुपए की 7 योजनाओं का उद्घाटन और 16838.321 लाख रुपए की 69 योजनाओं की आधारशिला रखी। 5531 लाभुकों के बीच विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 72 करोड़ 10 लाख 58 हज़ार 4 सौ राशि की परिसंपत्तियों का वितरण ।

साथ ही साहिबगंज में इंडोर स्टेडियम का भी शिलान्यास किया

99 सखी मंडलों को बैंक लिंकेज के तहत 2 करोड़ 40 लाख रुपए, 213 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 1 करोड़ 4 लाख 75 हज़ार रुपए और 44 सखी मंडलों को चक्रीय निधि के तहत 13 लाख 20 हज़ार रुपए का मिला चेक। 1736 बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और 77 युवतियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मिला लाभ।

Ranchi

Sep 04 2023, 16:58

पूर्वी सिंहभूम के पटमदा थाना क्षेत्र में मधुमक्खी के डंक से सुखदेव सबर की हुई मौत

(डेस्क खबर)

 पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा थाना क्षेत्र के बामनी टोला बोरडीह गांव निवासी सुखदेव सबर (45 वर्ष) की मौत मधुमक्खी के डंक से हो गई. मृतक की पत्नी जोबा सबर ने बताया कि लखीराम टुडू के माकट बांध के पास स्थित खेत में काम करने के दौरान पास के महुआ पेड़ से निकले मधुमक्खियो के झुंड ने सुखदेव सबर को अपना निशाना बनाया. 

इसके बाद सुखदेव सबर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने सुखदेव सबर को उठाकर कुंदरुकोच स्कूल तक पहुंचाया. मधुमक्खी के डंक के बाद दर्द से तड़पता सुखदेव सबर रात भर ऊसी कुंदरूकोचा स्कूल के बरामदे में पड़ा रहा. 

रविवार की सुबह परिवार के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा ले गये. जहा चिकित्सकों ने सुखदेव को ऑक्सीजन भी चढ़ाए, लेकिन इलाज के कुछ घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया. सुखदेव सबर के परिवार में पत्नी समेत तीन बेटी एवं एक बेटा है.

Ranchi

Sep 04 2023, 16:36

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन, पहले लूट फिर छूट


रांची: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस, राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर रही है। रांची में भी यह धरना प्रदर्शन राजभवन के समक्ष किया जा रहा है। 

इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के केंद्रीय नेता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मोदी सरकार के द्वारा रसोई गैस की कीमत में 200 रुपए की कमी के पीछे उनकी मनसा को जनता तक पहुंचना चाहती है, कांग्रेस। 

कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार जहां गरीबों को बेहाल करने में लगी है, वहीं अपने पूंजीपति मित्रों को मालामाल कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर 2023 तक गैस सिलेंडर की कीमत दुगनी से ज्यादा बढ़ी है। अब चुनाव नजदीक आया है तो रसोई गैस में 200 रुपए की कमी कर जनता को लॉलीपॉप दिखा रही है। 

धरना में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ केंद्रीय नेता ने कहा कि महंगाई से जुड़ा हुआ सवाल कभी भी केंद्र सरकार की प्राथमिकता नहीं रही है ₹200 गैस का दाम घटाना या सिर्फ पॉलीटिकल स्टंट है कई राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Ranchi

Sep 04 2023, 14:49

राँची: सुभाष मुंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात बबलू पासवान गिरफ्तार*

*

राँची: माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। बबलू पा सवान का पुलिस को लंबे समय से थी तलाश। इस आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बबलू पासवान को सुपारी दी गई थी।

गौरतलाप है कि 26 जुलाई को माकपा नेता सुभाष मुंडा के ऑफिस में घुस कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया था। बबलू से 15 लाख नगद और 10 डिसमिल जमीन देने की बात पर सुभाष की हत्या का सौदा तय हुआ।

उसे 4 लाख नगद और 6 डिसमिल जमीन एडवांस के तौर पर दिए गए। जिसके बाद 26 जुलाई को बबलू ने दो शूटर भेजकर दलादली चौक पर सुभाष मुंडा की हत्या करा दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राँची: माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। बबलू पा सवान का पुलिस को लंबे समय से थी तलाश। इस आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बबलू पासवान को सुपारी दी गई थी।

गौरतलाप है कि 26 जुलाई को माकपा नेता सुभाष मुंडा के ऑफिस में घुस कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया था। बबलू से 15 लाख नगद और 10 डिसमिल जमीन देने की बात पर सुभाष की हत्या का सौदा तय हुआ।

 उसे 4 लाख नगद और 6 डिसमिल जमीन एडवांस के तौर पर दिए गए। जिसके बाद 26 जुलाई को बबलू ने दो शूटर भेजकर दलादली चौक पर सुभाष मुंडा की हत्या करा दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।