*कृषि विवि में यूपी कैटेट की आॅफलाइन काउंसलिंग शुरू ,कुलपति ने किया आॅफलाइन काउंसलिंग की शुरूआत*
अयोध्या।उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा - 2023 की आॅनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद मंगलवार से रिक्त पदों के लिए आॅफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरूआत हुई। चारों कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव के प्रतिनिधि की मौजूदगी में कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने काउंसलिंग का शुभारंभ किया।
इस मौके पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आॅनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न करा लिया गया है। उन्होंने आॅफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आॅफलाइन काउंसलिंग आयोजित की गई जिसमें पहले दिन मंगलवार को 1 से 637 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। पहले दिन 75 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट किया और 65 प्रतिभागियों ने काउंसलिंग में प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. पीएस प्रमाणिक ने बताया कि आॅफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 11 सितंबर तक चलेगी।
जिसमें चार से आठ सितंबर तक स्नातक, आठ से 10 सितंबर तक परास्नातक एवं 10 से 11 सितंबर तक पीएचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आॅफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इस मौके पर डा. पीएस. प्रमाणिक, डॉ पी.के उपाध्याय, डा. बी.आर सिंह, डॉ एस.के सिंह एवं कृषि विवि के डा. सुशांत श्रीवास्तव, डा. पीयूषा, डॉ नवीन कुमार सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे।
Sep 05 2023, 21:51