हज़ारीबाग: वज्रपात की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक का हुआ असामयिक निधन
मंगलवार की पूर्व रात्रि वज्रपात के चपेट में आने से दो युवकों की असामयिक आकस्मिक निधन हो गया। संयोग से दोनों मृतक युवकों का नाम अभिषेक कुमार है। एक अभिषेक का उम्र करीब 22 साल है जो ग्राम डेमोटांड़ निवासी प्रकाश साव के पुत्र हैं तो दूसरे अभिषेक का उम्र करीब 24 साल है जो चतरा जिला के पत्थलगड्डा प्रखंड स्थित ग्राम नौनगांव निवासी अशोक यादव के पुत्र हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक पर सवार होकर चरही की तरफ से लौट रहें थे तभी मोरांगी स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप बारिश के बीच वज्रपात होने से अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरे और दोनों का आकस्मिक निधन हो गया ।
इस घटना से पूरे डेमोटांड़, मोरांगी और पत्थलगड्डा इलाके में मातम का माहौल है। इस मार्मिक घटना की जानकारी पाकर मृतकों के परिजनों से मिलने मंगलवार की सुबह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अस्पताल पहुंचे और एचएमसीएच में इनके तत्काल पोस्टमार्टम में सहयोग किया।
विधायक मनीष जायसवाल ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा राशि दिलाने में भरसक प्रयास करने का आश्वासन मृतकों के परिजनों को दिया साथ ही ढांढस भी बंधाया है।















Sep 05 2023, 19:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k