Hazaribagh

Sep 05 2023, 19:39

हज़ारीबाग: परिसदन में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष का जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न।


झारखंड राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में परिसदन हजारीबाग में जनसुनवाई कार्यक्रम का अयोजन मंगलवार किया किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने लोगो को मिलने वाली राशन, विद्यालय में मिलने वाली मध्याह्न भोजन, आंगवाड़ी में मिलने वाली खाद्य सामग्री सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। 

उन्होंने बताया कि पूरे राज्य के सभी जिलों में जनसुनवाई कर खाद्य संबंधित मामलों को ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगो की समस्याओ का समाधान करने की पहल की जा रही है।

जनसुनवाई के दौरान अध्यक्ष ने कई शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी। इस दौरान राशनकार्ड मंे नाम जोड़ने, नया राशनकार्ड बनाने, राशन नहीं मिलने, डीलर द्वारा राशन दिये बगैर अंगूठा लगा देने संबंधी शिकायतों से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। इसपर उन्होंने शिकायतकर्ता के आवेदनों पर नियमानुसार एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि निष्पादन की प्रक्रिया या वस्तुस्थिति के बारे में आयोग के साथ साथ आवेदकों को जानकारी दें कि काम होगा अथवा नहीं तथा इसमें कितना समय लगेगा, ताकि असंतोष की भावन न हो।

 मौके पर डीलरों द्वारा फर्जीवाड़ा करने के मामले पर गबन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वैसे डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों पर अनुपालित कृत कार्रवाई का रिर्पोट आयोग को भेजने का निर्देश डीएसओ को दिया। साथ ही उन्होंने वंचितों को हरा राशन कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया।

 डीएसओ द्वारा बताया गया कि वैकंेसी के आधार पर 75 प्रतिशत नाम जोड़ने एवं 25 प्रतिशत नया राशनकार्ड के लिए आग्रह विभाग से की गई है। साथ ही आपूर्ति विभाग द्वारा गुलाबी राशन कार्डधारी, अंत्योदय अन्न योजना, डाकिया योजना, हरा राशन कार्ड समेत कई योजनाओं के बारे में बताया गया।

पदाधिकारियों ने दी मीड-डे-मील से संबंधित जानकारी....

कार्यक्रम के दौरान सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन अनुभाग, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विद्यालय में बच्चों को दी जा रही पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

मौके पर माननीय अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मेन्यू के अनुरूप व एलपीजी गैर पर भोजना बन रहा है। साथ ही मापदण्डों एवं मानकों के अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि अगर व्यवस्था में कमी है, कोई समस्या अथवा आवंटन नही है तो आयोग को सही वस्तुस्थित से अवगरात करायें। उन्होंने मध्याह्न भोजन का दैनिक मेन्यू विद्यालयों के साथ-साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें ताकि जनप्रतिनिधि भी इसकी जांच कर सकें। 

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषाहार, मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं, कुपोषित बच्चों को मिलने वाली पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। माननीय अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचनापट्ट के माध्यम से आहार संबंधी सूची डिस्पले करने का निर्देश दिया। साथ ही राशन/पोषण आहार के लिए उधार भुगतान की समस्या के मामले पर उन्होंने कहा कि अद्यतन स्थिति से आयोग को अवगत करायें ताकि आयोग विभाग से व्यवस्था ठीक करने के लिए पहल कर सके। अन्यथा जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी की होगी।

 मौके पर सदर अस्पताल द्वारा कुपोषित बच्चे के ईलाज और पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसपर माननीय अध्यक्ष ने कमियों को दूर कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया। 

मौके पर श्री चौधरी और आयोग की सदस्या शबनम प्रवीण ने जिले के अपर समाहर्ता राकेश रौशन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदू प्रभा खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, शिकायतकर्ता सुनीत देवी, छोटू ठाकुर, जीवन कुमार सहित अन्य आवेदक व संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मीगण मौजूद रहे।

Hazaribagh

Sep 05 2023, 19:27

अध्यक्ष झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची की अध्यक्षता में हजारीबाग जिले के मुखिया के साथ नगर भवन में किया गया संवाद


पंचायत के योग्य लाभुकों को अधिकार दिलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंः अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी

नगर भवन में जिले के मुखियागणों के साथ हुआ संवाद कार्यक्रम

झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची के माननीय अध्यक्ष हिमाशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय नगर भवन में मंगलवार को हजारीबाग जिले के मुखिया के साथ संवाद किया गया। जिसमें विभिन्न पंचायतों के मुखिया के कार्य और दायित्व की जानकारी दी गई। माननीय अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मुखिया के साथ संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी, सदस्य शबनम परवीन ने जिले के विभिन्न पंचायतों से आये हुए मुखिया से बातचीत की और उन्हें राज्य खाद्य आयोग के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी। 

मुखिया के उनके अधिकार और दायित्वों के बारे में जानकारी दी

सभी पंचायत के मुखियाओं को संबोधित करते हुए माननीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में उनके दायित्वों और उनके अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुखिया पंचायत स्तर पर बनी खाद्य सुरक्षा योजना की निगरानी समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं. इस नाते इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी और उनके क्रियान्वयन में आ रही कठिनाई को दूर करने के लिए शिकायत का अधिकार उनके ही पास होता है। साथ ही वे जरूरतमंदों को आकस्मिक खाद्य कोष से उन्हें मदद करें। उन्होंने कहा कि अपने पंचायत के लाभुकों को उनके अधिकार दिलायें। इस दौरान मुखियाओं ने आयोग को क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्या से अवगत कराया। जिसपर त्वरित कार्रवाई की बात कही गई। 

कार्यक्रम के दौरान सभी मुखिया को बताया गया कि वो अपनी शिकायत कहां कर सकते हैं। मुखिया की जिम्मेदारी और दायित्व क्या है और दूसरे लोगों को भी कैसे जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य आयोग का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। 

शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी

माननीय अध्यक्ष ने कहा कि डीलर या किसी भी संबंधित पक्ष द्वारा गड़बड़ी किए जाने पर जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समहर्ता (9431109827) से इसकी शिकायत की जा सकती है। यदि 30 दिनों के भीतर उनके कार्यालय से निवारण नहीं होता है, तो आयोग द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर (9142622194) के माध्यम से आयोग को भी शिकायत की जा सकती है। इसपर संज्ञान लेते हुए आयोग त्वरित कारवाई करेगा। इसके अलावा जरूरतमंद व्यक्ति जिनका राशन कार्ड नहीं है, परंतु उन्हें राशन की अति आवश्यकता है. इसके लिए मुखियाओं को मिलने वाले आकस्मिक निधि के तहत 10 हजार रुपए की राशि से उन लोगों को राशन खरीद कर देने की बात कही. उन्होंने बताया आकस्मिक निधि राशि के तहत मुखिया द्वारा उन सभी जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है, जिन्हें राशन के अभाव से भुखमरी का सामना करना पड़ता है।

Hazaribagh

Sep 05 2023, 14:46

सदर विधायक ने किया नमो चेस क्लब का उद्घाटन, बच्चे सीखेंगे शतरंज के गुढ़

,हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन करेगा संचालित, सदर विधायक ने उपलब्ध कराया क्लब के लिए स्थान

हज़ारीबाग: जिला शतरंज संघ, हजारीबाग के प्रयास को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मूर्त रूप देने का काम किया। मंगलवार को विधायक मनीष जायसवाल के आवासीय परिसर में नमो चेस क्लब का विधिवत उद्घाटन हुआ।

 उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि खुद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर किया। क्लब के उद्घाटन के अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल ने चेस पर हाथ भी आजमाया वहीं कई खिलाड़ियों के प्रतिभा को देखकर उन्होंने तालियां बजाकर उनका हौसला भी बढ़ाया ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मानसिक विकास के लिए शतरंज बेहद जरूरी खेल है। उन्होंने कहा कि यह क्लब हजारीबाग में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता के पहले खिलना सुखद है और हजारीबाग के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।

 नमो के क्लब के माध्यम से जहां हजारीबाग के प्रतिभावान बच्चे निःशुल्क शतरंज के गुर सीखेंगे वहीं उनकी प्रतिभा को बेहतर मंच भी मिलेगा ।

नमो चेस क्लब में फिलहाल शनिवार और रविवार को के प्रशिक्षक द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चे प्रतिदिन शाम में 3:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक आकर चेस खेल सकेंगे और शनिवार को 2:00 बजे से 6:00 बजे तक एवं रविवार के दिन 11:00 बजे से 6:00 बजे तक के प्रशिक्षक के नेतृत्व में चेस खेल के शौकीन शतरंज की चाल चलने की कला सीखेंगे। इसके लिए हजारीबाग जिला शतरंज संघ की ओर से बतौर प्रशिक्षक राजन शाह, दीपक लाल शाह एवं शैलेश कुमार प्रशिक्षण देंगे और हजारीबाग में विशेष के क्षेत्र में प्रज्ञानंदा तैयार हो इसके लिए कार्य करेंगे।

 हजारीबाग जिला शतरंज संघ के सदस्यों ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया और चेस क्लब खोलने के लिए धन्यवाद दिया ।

नमो चेस क्लब का शुरुआत हजारीबाग में आगामी 22 नवंबर से 26 नवंबर 2023 तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता को ध्यान में रखकर किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 800- 1000 खिलाड़ी के भाग लेने की संभावना है। यह टूर्नामेंट झारखंड राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा जिसमें हजारीबाग से चेस खिलाड़ियों की भागीदारी अत्यधिक सुनिश्चित हो इसे लेकर इसकी शुरुआत की गई है ।

मौके पर विशेषरूप से जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष करण जायसवाल, अधिवक्ता मनीष चंद्र, सचिव मनमीत अकेला, सह-सचिव ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजन शाह, सुमन कुमार, शैलेश कुमार, आलोक कुमार, बबीता कुमारी, प्रवीण शर्मा, अर्थ खंडेलवाल,दीपक लाल शाह, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, विधानसभा क्षेत्र के सह-विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मिकी, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, कल्याण, मत्स्य और पशुपालन विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, जयप्रकाश, अनिल मिश्रा, दिलीप गोप, सिहान उदय कुमार, विशेषांक, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

Sep 04 2023, 21:00

हज़ारीबाग में डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एलर्ट की एडवाइजरी जारी, सभी मामले दूसरे जगह से प्रवास से लौटे लोगों में पाए गए

हज़ारीबाग में बरसात के साथ बढ़ते मच्छर के प्रकोप के कारण डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। कुछ मामले सामने आये हैं ।आंकड़े की बात करें तो अब तक 8 मरीज मिलने की सूचना है लेकिन राहत की बात है कि जो मामले आये ।ये सभी मामले दूसरे जगह के प्रवास के बाद सामने आये है। जो इस प्रकार है।

केस - 1

मो. साबिर अंसारी, पिता मो. हुसैन, उम्र 17 वर्ष जो कोलघड़ी, हजारीबाग में मो. नसीम के मकान में रहते हैं, दिनांक 02.09.2023 को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग में NS1 Ag ELISA Test में Dengue Positive पाए गए।

 मरीज को Dengue Positive पाए जाने की सूचना प्राप्त होते ही श्री महेन्द्र पाल, प्रभारी जीव विज्ञानवेत्ता, हजारीबाग द्वारा दिनांक 03.09.2023 को प्रातः 08:00 बजे मरीज के घर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। पूछताछ के क्रम में मरीज द्वारा निम्नलिखित जानकारी दी गई।

2023 को वह पारिवारिक शादी समारोह में सम्मिलित होने अपने पैतृक घर आजाद नगर, डालटेनगंज गया था शादी में कई जगह से लोग आए थे। 

 यहाँ एक सप्ताह रहने के बाद वापस हजारीबाग आया हजारीबाग में वह गुरु गोविन्द सिंह पार्क के निकट जूता दुकान में काम करता है। एक सप्ताह पहले इसे बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द होना शुरू हुआ। बाद में उसे चक्कर आने लगा एवं उल्टी होने लगी। 

दिनांक 31.08.2023 को बेहोश होकर गिर जाने के बाद उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ लक्षण के आधार पर NS1Ag ELISA Test कराया गया जिसमें Dengue Positive पाया गया।

02 अगस्त

 प्रारंभिक उपचार के पश्चात् मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई किन्तु दिनांक 03.09.2023 को तबियत बिगड़ने के बाद उसे पुनः शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, अस्तपताल, हजारीबाग में भर्ती करया गया जहाँ वह इलाजरत है।

 हजारीबाग में अब तक कुल 08 Dengue Positive मरीज पाए जा चुके हैं। प्राप्त

सूचनानूसार सभी केस प्रवासी है।

डेंगू से बचाव हेतु जनहित में एडवाइजरी जारी की जा चुकी है जिसका अनुपालन आम जन को किया जाना अनिवार्य है क्योंकि बचाव ही इस बीमारी का एकमात्र उपाय है।

Hazaribagh

Sep 04 2023, 19:14

हज़ारीबाग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हज़ारीबाग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग के द्वारा डॉल्फिन रिजॉर्ट हजारीबाग में दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, दही हांडी के साथ साथ राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, जिला संयोजक प्रभात कुमार, जिला सह संयोजक मनदीप यादव, विकाश कुमार,विभाग छात्रा प्रमुख अंजली यादव शामिल हुए। सभी में दीप प्रज्वलित के साथ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

दही हांडी प्रतियोगिता में पहला स्थान ओकनी और दूसरा स्थान नूरा को मिला, साथ ही राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में सभी बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग के द्वारा पहली बार दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चे में काफी उत्साह देखने को मिला। आयोजन के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण बधाई के पात्र हैं।

जिला संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है, जिससे समाज के लोग आगे आकर अपने प्रतिभा को दिखा सके।

जिला सह संयोजक मनदीप यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करवाती रहेगी, इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर अपनी प्रतिभा को दिखाया।

 मौके पर सोनू राय, विशाल बाल्मिकी, रौशन कुमार, कुणाल यादव,विशाल डेंडा, कौशिक राज,रवि सिंह,अभिमन्यु कुमार, यशवंत कुमार, मोहित यादव, निरंजन यादव, साक्षी सिन्हा, खुशबू,निशु यादव,, रिया कुमारी, आकांशा,शिखा,शेखर, राहुल यादव, आकाश,चिन्मय भारद्वाज, प्रेम कुमार, अमन सिन्हा,सत्यम सिंह,किशन सिंह,आकाश अग्रवाल,हिमांशु,अल्काकुमारी,

पवन,विकाश,विवान, करण, श्रेया शर्मा,अनीश यादव, आदित्य यादव, करण मेहता,प्रशांत, प्राची,साहिल कुमार,अविनाश कुमार,अनुराग यादव,विक्रांत वर्मा,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Hazaribagh

Sep 04 2023, 18:26

हज़ारीबाग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हज़ारीबाग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग के द्वारा डॉल्फिन रिजॉर्ट हजारीबाग में दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, दही हांडी के साथ साथ राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, जिला संयोजक प्रभात कुमार, जिला सह संयोजक मनदीप यादव, विकाश कुमार,विभाग छात्रा प्रमुख अंजली यादव शामिल हुए। सभी में दीप प्रज्वलित के साथ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

दही हांडी प्रतियोगिता में पहला स्थान ओकनी और दूसरा स्थान नूरा को मिला, साथ ही राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में सभी बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग के द्वारा पहली बार दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चे में काफी उत्साह देखने को मिला। आयोजन के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण बधाई के पात्र हैं।

जिला संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है, जिससे समाज के लोग आगे आकर अपने प्रतिभा को दिखा सके।

जिला सह संयोजक मनदीप यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करवाती रहेगी, इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर अपनी प्रतिभा को दिखाया।

 मौके पर सोनू राय, विशाल बाल्मिकी, रौशन कुमार, कुणाल यादव,विशाल डेंडा, कौशिक राज,रवि सिंह,अभिमन्यु कुमार, यशवंत कुमार, मोहित यादव, निरंजन यादव, साक्षी सिन्हा, खुशबू,निशु यादव,, रिया कुमारी, आकांशा,शिखा,शेखर, राहुल यादव, आकाश,चिन्मय भारद्वाज, प्रेम कुमार, अमन सिन्हा,सत्यम सिंह,किशन सिंह,आकाश अग्रवाल,हिमांशु,अल्काकुमारी,

पवन,विकाश,विवान, करण, श्रेया शर्मा,अनीश यादव, आदित्य यादव, करण मेहता,प्रशांत, प्राची,साहिल कुमार,अविनाश कुमार,अनुराग यादव,विक्रांत वर्मा,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Hazaribagh

Sep 04 2023, 14:47

हज़ारीबाग: तरंग ग्रुप द्वारा गुरु शिष्य सम्मान समारोह 2023 "शिक्षा सारथी" का हुआ आयोजन

गुरु बिन ज्ञान न होत है,गुरु बिना दिया अजान,गुरु बिन इंद्रिया न सधे,गुरु बिन बढ़े न ज्ञान। तरंग ग्रुप हजारीबाग एवं लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग द्वारा संयुक्त रूप से कल देर शाम गुरु शिष्य सम्मान समारोह शिक्षा सारथी 2023 का भव्य आयोजन स्थानीय नगर भवन में सम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कर से सम्मानित अशोक कुमार, डॉक्टर बलेश्वर राम के साथ तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता एवं लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के रीजन चेयरपर्सन राजीव आनंद के साथ जोनल चेयरपर्सन राजमोहन वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि अशोक कुमार एवम बलेश्वर राम ने एक स्वर में बोले की एक ही मंच से गुरु एवं शिष्य को सम्मानित करना बेहद ही नेक पहल है जिससे बाकी सभी को आगे और अच्छा करने का प्रोत्साहन मिलेगा

संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया इस बार हमारा प्रयास था हर क्षेत्र के गुरूजनों एवं उनके सबसे बेहतरीन शिष्यों को एक मंच से सम्मानित किया जाए । 

इसके अन्तर्गत

हमने गुरुकुल कोचिंग के संस्थापक जेपी जैन, आईसीए के निर्देशक मिथलेश कुमार,रोज़बड पब्लिक स्कूल से शिक्षक ओंकार मिश्रा, छात्रा वैष्णवी प्रियदर्शनी, गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य विद्या बक्शी,छात्रा आकांक्षा बक्शी,बिहारी गर्ल्स की प्राचार्य रूपा वर्मा ,शिक्षिका रेणु,छात्रा साक्षी कुमारी ,सुरेखा भाई पब्लिक स्कूल से भीष्म प्रताप , मीनू गुप्ता प्राचार्य के डी स्कूल, शिक्षक बलदेव पांडे,छात्र तारकेश्वर कुमार, अनामिका सिंह , शिक्षिका संत जेवियर स्कूल,रेबिका सोनडर्ष शिक्षिका माउंट कार्मेल स्कूल,चंद्रकांत पांडे ,निर्देशक श्रीकांत मैथमेटिक,अजय जैन समाजसेवी सह शिक्षाविद् जबकि खेल के क्षेत्र स्केटिंग में बेहतरीन कर रहे एमडी अकरम आदि जैसे अन्य प्रमुख शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों, उपस्थित पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस बेहद ही सफल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर भैया असीम,सुनील अग्रवाल, के साथ संस्था के सदस्य स्नेहा अग्रवाल,श्रुति गुप्ता,कोमल खत्री,अमित कुशवाह कृष्णा एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Hazaribagh

Sep 04 2023, 14:44

हज़ारीबाग: चलकुशा प्रखण्ड में विभिन्न पंचायत का दौरा में आम जनता से मुखातिब हुए गौतम


बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलकुशा प्रखंड के चौबे ,अलगड़िहा, खरगु,मसकेडीह,सेवाटांड़,मानगो , मनाईया इत्यादि पंचायतों का दौरा कर अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर युवा नेता गौतम ने खुशी जाहिर की।

गौतम कुमार ने कहा कि आज तक मेरी पहचान काम के आधार पर बना।शुरू से उद्देश्य रहा कि मैं जानता से जुड़कर उनके हित मे काम करूँ।ताकि जनता का भला हो।20 बर्षो से बरकट्ठा विधानसभा की राजनीति चाचा भतीजा के खेल में फसा रहा।

जनता को जाती,धर्म और पार्टी के नाम बैकुफ बनाकर अपना तिजोरी भरते रहे।लेकिन अब जनता जाग चुकी की इस बार का मतदान किसके पक्ष में होगा, आने वाला समय मे जनता जरूर जवाब देगी।इस बार जनता बदलाव के मुंड में दिख रही,और आशा है कि इस बार बरकट्ठा विधानसभा की जनता चाचा भतीजा को उनके किये कर्म का परिणाम जरूर देखने को मिलेगा।इस बार एक लाख पार के नारा से चलकुशा प्रखंड के आम जनमानस को मंत्र देकर जोश भरने का काम किये।

विभिन्न पंचायतों में अलगड़िहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजीत रजक,समाजसेवी दुर्गा यादव,लक्षमण कुमार राणा, मनोज कुमार,संजय कुमार,मुकेश कुमार राणा रितिक कुमार,सुनील रजक,अरुण दास, रीतलाल सिंह,बिनोद चौधरी,रामजी चौधरी,बीरेंद्र कुमार,अजय कुमार,सुरेश कुमार,बाबुलाल मिस्री, नंदकिशोर बर्नवाल,रामकिशोर प्रसाद,प्रकाश स्वर्णकार, दिलीप सोनी,शिबु कुमार,धीरज सोनी इत्यादि सैकड़ो लोगो से मुलाकात कर विधानसभा में परिवर्तन का नारा बुलंद किये।

Hazaribagh

Sep 03 2023, 17:15

हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू नूरा के रहने वाले एक छोटे से उभरते हुए कलाकार हैं जो कि कई बार राज्य वा राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके हैं बता दे की एक बार फिर क्रिएक्टिव आर्ट सोसायटी चेन्नई के द्वारा ऑनलाइन आर्ट कंपटीशन हुआ जिसमें से सीनियर ,जूनियर, तथा सब जूनियर कैटिगरी का ग्रुप रखा गया.

 जिसमें से देश के कई राज्यों से बहुत ही उत्साह से लोगों ने इस कंपटीशन में बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें से बता दे की शहर के आर्टिस्ट टिंकू भी इस ऑनलाइन कंपटीशन में भाग लिए थे जिसमें आर्टिस्ट टिंकू को जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.

 दूसरे स्थान पर सृष्टि साहू वेस्ट बंगाल से तीसरे स्थान पर अनुभव सचान उत्तर प्रदेश से सब जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान अनात नवीद शेख महाराष्ट्र से दूसरे स्थान पर अर्रहाना शर्मा उत्तर प्रदेश से तीसरे स्थान पर लक्षिता तमिलनाडु से तथा अंतिम सीनियर कैटेगरी के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिल्वाखनन रथीनम तमिलनाडु से दूसरे स्थान पर दूजेंद्र कुमार देशमुख उड़ीसा से तीसरे स्थान पर डॉक्टर यतींद्र महोबी मध्य प्रदेश से इन सभी विजेताओं को भारतीय डाक के द्वारा मेडल ट्रॉफी प्राप्त हुआ.

Hazaribagh

Sep 02 2023, 17:25

हज़ारीबाग में हुआ खाद्य सुरक्षा एवं प्रमाणन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

हाईजेनिक खाद्य पदार्थों को तैयार करने एवं परोसने का जानकारी दिया गया।

हज़ारीबाग: खाद्य सुरक्षा एवं प्रमाणन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को सुरक्षित एवं हाईजेनिक खाद्य पदार्थों के तैयार करने एवं परोसने का प्रशिक्षण दिया गया।

विधिवत व्यापर संचालन हेतु पोर्टल पर खाद्य पंजीकरण कराने का भी निर्देश दिया गया । 

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण मंत्रालय, झारखंड सरकार और अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हजारीबाग डॉ. शशि जयसवाल के संयुक्त निर्देशन में स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए खाद्य सुरक्षा एवं प्रमाणन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रधान कैफेटैरिया में किया गया।

 

मौके पर नेस्ले इंडिया लिमिटेड से प्रशिक्षक स्नेहम सिन्हा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को सुरक्षित एवं हाईजिन तरीके से खाद्य पदार्थों के तैयार करने एवं परोसने सहित कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हज़ारीबाग प्रकाश चंद्र गुग्गी ने कहा कि विधिवत व्यापार संचालन के लिए स्ट्रीट फूड विक्रेताओं का निबंधन अनिवार्य है। उन्होंने सभी स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को जल्द से जल्द अपने व्यापार का https://foscos.fssai.gov.in पोर्टल पर खाद्य पंजीकरण कराने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी अथवा समाधान के लिए फूड सेफ्टी कार्यालय से सम्पर्क करने की सलाह दी गयी है। 

 इस दौरान उन्होंनें एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित और खाद्य सुरक्षा मानक विनियमन, 2011 की अनुसूची IV में उल्लिखित भोजन की तैयारी के लिए स्वच्छता और सभी एहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण सत्र चार दिनों तक चलेगा जिसमें क्रमिक रूप से जिले के लगभग 300 स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इन प्रशिक्षण प्राप्त विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।