*अयोध्या पंहुचा दुबई से लाया गया क्रूज*

अयोध्या। रामनगरी में शुरू हो रहा क्रूज।अयोध्या पहुंचा जटायु क्रूज। दुबई से बनकर अयोध्या आया है जटायु क्रूज।जल्द ही सरयू की जलधारा में पर्यटकों को उपलब्ध होगी क्रूज सुविधा।

अयोध्या क्रूज लाइंस के द्वारा लाया गया है जटायु क्रूज। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लगभग 100 यात्री जटायु क्रूज में कर सकेंगे यात्रा। अयोध्या से गुप्तार घाट गुप्तार घाट से अयोध्या लगभग 18 किलोमीटर की यात्रा कराएगा क्रूज।

70 लोग क्रूज के अंदर तो 30 लोग क्रूज के बाटम पर ले सकेंगे जल यात्रा का आनंद। ₹300 प्रति व्यक्ति होगा क्रम में किराया। जन्माष्टमी के अगले दिन सरयू में शुरू होगा क्रूज का संचालन।

*अयोध्या में अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला*

अयोध्या। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर फैजाबाद बार एसोसिएशन ने मुख्य सचिव, डीजीपी व एडीजीपी का बार एसोसिएशन कार्यालय के सामने फूंका गया पुतला।

प्रशासन के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी, बार एसोसिएशन फैजाबाद के अध्यक्ष कालिका मिश्र का बयान, बाहर काउंसिल आफ इंडिया के आह्वान पर मुख्य सचिव डीजीपी व एडीजीपी का फूंका गया पुतला।

बार काउंसिल के अगली रणनीति का इंतजार, कल के आंदोलन पर बार काउंसिल की रणनीति का इंतजार।

*अयोध्या राममंदिर का पहला गुम्बद बनकर तैयार*

अयोध्या। राम मंदिर का पहला गुम्बद लगभग बनकर तैयार,राम जन्मभूमि पर एक शिखर और पांच गुंबद वाला बन रहा राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के साथ तेजी हुआ मंदिर का निर्माण ।

राम मंदिर की प्रथम तल निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज,राम मंदिर के प्रथम तल पर रंग मंडप का गुम्बद ले रहा आकार, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की तस्वीर, राम मंदिर के रंग मंडप पर गुम्बद दिया जा रहा अंतिम रूप,आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर भी लगेगी अंतिम मुहर, पीएम से मिलने पहुंचें है सीएम और अयोध्या के अधिकारी।

*क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को मिला सम्मान*

अयोध्या । किसी भी सफल छात्र के लिए अनुशासन एवं समय की प्रतिबद्धता बहुत जरूरी है। जो छात्र अपने कार्यों का मूल्यांकन स्वयं करने लगे तो उसको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। हम सभी को राधाकृष्ण जी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।

यह बातें गोंडा के कटरा बाजार से विधायक एवं प्रबंध परिषद सदस्य बावन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही। वे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में शिक्षक दिवस के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य शिक्षक करता है।

यही छात्र आगे चलकर प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के विकसित राष्ट्र के सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि विवि के विकास में किसी भी बाधा को सामने नहीं आने देंगे और जरूरत पड़ने पर शासन स्तर तक विवि के विकास के लिए कार्य करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की नई शिक्षा नीति से छात्रों का भविष्य बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए छात्रों को सकारात्मक सोच की जरूरत है। असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उससे सीखने की जरूरत है।

असफलता ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। कुलपति ने कहा कि शिक्षण कार्यों में शिक्षकों की कमी के कारण आ रही बाधा को विवि ने पूरा किया और कई पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई।

कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों एवं अधिष्ठातागण ने भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं जल भरो कार्यक्रम के साथ समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने एनएसपी 6 पर पौधों पर किया और डेरी पर क्षेत्र पर जाकर गायों को गुड़ खिलाया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में चयनित केशरी नंदन, विजय कुमार, दीक्षा को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इशिता श्रीवास्तव, निकिता, पुष्पित जोशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने किया व संयोजन डा. डी नियोगी एवं डा. सत्यव्रत सिंह ने किया। इस अवसर पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।

*महानगर अयोध्या देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा का पूरे महानगर व अयोध्या विधानसभा में करेगी स्वागत*

अयोध्या । आज महानगर कर्यालय पर

समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में चल रही देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा के संबंध में तैयारी शुरू कर दी है, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बताया कि यात्रा का आगमन 8 सितंबर दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे सहादतगंज से शुरू होगा।

जिसका स्वागत महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन द्वारा किया जायगा , यात्रा सहादातगंज, उसरू रायबरेली रोड, नाका, पंडित दीन दयाल नगर, देवकाली चौराहा, शहनावां चौराहा, तकपुरा, व अयोध्या विधासभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव के नेतृत्व में दर्शननगर चौराहा, कुढ़ाकेशवपुर तिराहा सूर्यकुण्ड, पाराखान चौराहा, रामपुर हलवारा, सारायरसी , राजेपुर, मुड़ाडीहा, पूरा बाजार, कुड़की, ताहीरपुर, बाकड़गंज, जाएगी जहां जगह जगह पार्टी कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेतागण व प्रभारीगण स्वागत करेगें। साइकिल यात्रा के संबंध में 6 सितंबर को महानगर कर्यालय में सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें सायकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी ।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,महासचिव हामिद जाफर मीसम, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू,उपाध्यक्ष रियाज अहमद, जगन्नाथ यादव, दानबहादूर सिंह,शिवांशु तिवारी, वीरेंद्र गौतम, कौशल यादव, प्रवक्ता राकेश यादव,मिर्जा सनी, अंसार अहमद बब्बन, सूर्यभान यादव इत्यादि लोग मौजूद थे ।

*अयोध्या में व्यापारियों ने प्रवर्तन दल पर लगाया व्यापारियों से अभद्रता का आरोप*

सपा व्यापार सभा अयोध्या जिलाध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता उर्फ नंदू ने जताया कड़ा विरोध और कहा कि इसकी होगी उच्चाधिकारियों से जल्द ही शिकायत

अयोध्या। आज सुबह प्रवर्तन दल की टीम हरद्वारी बाजार हनुमानगढ़ी अयोध्या में गंदगी एवं पालीथिन के प्रयोग पर जुर्माना काट रही थी बात तब बढ़ी जब प्रवतन दल का एक सदस्य एक दुकानदार को गाली दे दिया।

इसके उपरांत स्थानीय व्यापारी दुकाने बंद कर( हरद्वारी बाजार की)लामबंद होकर सडक पर आ गये एवं प्रवतन दल से गंदगी का जुर्माना वापस करने एवं गाली देने पर माफी मांगने की मांग पर नोकझोक करने लगे।

काफी कहासुनी के बाद प्रवर्तन दल के लोगो को गाली देने पर माफी मागने एवं गंदगी का जुर्माना वापस करने पर बात बनी तब व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकाने खोली।नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा व्यापरियों को गाली देने, नियम कानून का हवाला देकर भारी जुर्माना वसूला जा रहा है और गरीबो का सामान जबरिया उठा ले जा रहे है ।

इस सब के विरोध में जल्द ही उच्च अधिकारीयों से मिल करके अयोध्या जिला समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता उर्फ नंदू गुप्ता ने बताया कि इस बाबत जल्द ही उच्चाधिकारियों से मिल करके ज्ञापन दिया जाएगा ।

*गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र में अमन चैन बनाने की किया अपील*

गोसाईगंज/ अयोध्या। गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने छेत्र की सभी सम्मानित जनता से अपील किया है कि सभी लोग क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाए रखे और यातायात के नियमो का पालन करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाए और अपने अपने वाहनों का सभी कागजात साथ रखें ।

उन्होंने अन्य सभी वाहन चालकों से अपील किया कि सभी लोग शासन की मंशा के अनुरूप यातायात के नियमो का पूरी तरह से पालन करें ।

गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शिक्षक दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अमन चैन बनाने की अपील किया ।

*रौजागांव चीनी मिल के अनवरत सराहनीय कार्य से गन्ना किसानों में खुशी व्याप्त*

अयोध्या। रौजागांव चीनी मिल जनपद अयोध्या के सभी अधिकारियो के सराहनीय कार्य से रौजागांव चीनी मिल से जुड़े सभी गन्ना किसानों में खुशी व्याप्त है ।

इस चीनी मिल से जुड़े किसानों का कहना है कि रौजागांव चीनी मिल की मालिक और उनका सभी स्टाप द्वारा गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुक्तान समय से किया जाता है जिससे इस चीनी मिल से जुड़े सभी गन्ना किसान भाई समय से भुक्तान पाते हैं और समय पर अपना अन्य सभी कार्य करते है ।

चीनी मिल के अधिकारी दिनेश सिंह द्वारा गन्ना अधिकारी ब्रजेंद कांत सिंह उर्फ विनय कुमार सिंह के साथ इस समय पूरे छेत्र में जाकर अपने अन्य सभी कर्मचारियों के साथ रौजागांव चीनी मिल की मालिक और चीनी मिल के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल देखरेख में और चीनी मिल के सभी वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर गन्ना किसानों से मिलने का और गन्ना के खेतो में जाकर बहुत ही सराहनीय कार्य गन्ना किसानों को आवश्यक जानकारी देते हुए कर रहे है ।

इससे सभी गन्ना किसानों में खुशी व्याप्त है और रौजागांव चीनी मिल के सभी अधिकारियो और मिल प्रबन्ध तंत्र की भूरी भूरी प्रशंसा किया है ।

*खिरौनी नगर पंचायत चेयर मैन अध्यक्ष श्रीमती रेशमा भारती ने दी लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं*

सोहावल अयोध्या। खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेशमा भारती ने शिक्षक दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सभी लोगो को शुभकामनाएं दिया है । उन्होंने खिरौनी नगर पंचायत छेत्र की सभी जनता से अपील किया कि सभी लोग आपसी सौहार्द बनाए रखे और खिरौनी नगर पंचायत को अयोध्या जनपद और प्रदेश की आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए सहयोग करते रहे ।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती ने भी सभी लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि आप सभी का अगर सहयोग अनवरत अगर ऐसे ही मिलता रहा तो वे खिरौनी नगर पंचायत को सूबे की आदर्श नगर पंचायत बनाने में किसी भी प्रकार की कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किए जायेगे जिससे आप सभी लोगो के भरपूर सहयोग से वे खिरौंनी नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

*अयोध्या में हिंदू महासभा ने फूंका उदय निधि स्टालिन का पुतला, पुलिस फोर्स ने बैनर छीनने का किया प्रयास*

अयोध्या।स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन की सनातन विरोधी बयान पर आक्रोश प्रकट करते हुए हिंदू महासभा द्वारा रकाबगंज स्थित हनुमान मंदिर के सामने पुतला दहन किया गया इस अवसर पर नेतृत्व कर रहे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक उदयन निधि स्टालिन का बयान ईसाई मिशनरियों के इशारे पर किया गया है ।

यह एक विश्व व्यापी षड्यंत्र है, घटक दल में सम्मिलित अन्य दलों द्वारा इस पर मौन साथ देना यह साफ-साफ दशार्ता है कि घटक दल के सभी लोग हिंदू सनातन विरोधी हैं कई मेको पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले को स्वस्थ संज्ञान में लिया गया है इसीलिए इस मामले पर भी तत्काल प्रभाव से सुप्रीम कोर्ट सहित संज्ञान में लेना चाहिए ।दिनेश जायसवाल ने कहा कि सनातन विरोधी गैंग के द्वारा लगातार सनातन हिंदू धर्मियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जो बिल्कुल भी नाकाबिले बर्दाश्त है और इन लोगों द्वारा सनातन को समाप्त करने का जो दिवस स्वप्न दिखाई जा रहा है वह उनके साथ पुस्त भी नहीं कर सकती हैं । 

रही बात सनातन को समाप्त करने की जिन मुगलों ने 800 वर्षों में सनातन को समाप्त नहीं कर पाए उनको कोई कैसे समाप्त कर सकता है । अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म हमला करने वाले कट्टरपंथी लोग एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं हम सनातन धर्मी इस बात का घोर विरोध करते रहेंगे ।पुतला दहन करने वाले प्रमुख लोगों में सुनील कुमार साहू अजय ओझा मिंटू वैश्य, मनोज वैश्य, शुभम गुप्ता बलराम गुप्ता, अरविंद त्रिवेदी, रवि वैश्य अनुभव जायसवाल आरजू गुप्ता कौशिक प्रमाणिक, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।