*अयोध्या में समाजवादी साइकिल यात्रा में उमड़ेगा हजारों की संख्या में जन सैलाब: हाजी फिरोज खान गब्बर*
सोहावल/ अयोध्या। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में चल रही देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा का आगमन 7 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड सोहावल में हो रहा है, उक्त साइकिल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज बीकापुर विधानसभा अंतर्गत समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय रौनाही में बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में तैयारी बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू एवं संचालन समाजवादी पार्टी के जिÞला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद ने किया।तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि बीकापुर विधानसभा में उक्त साइकिल यात्रा का एक दर्जन से अधिक स्थानों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं द्वारा स्वागत के साथ-साथ बड़े पैमाने पर साइकिल यात्रा में लोग शामिल होंगे।
बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि उक्त साइकिल यात्रा में प्रत्येक सेक्टर एवं बूथ से लोग साइकिलों के साथ शामिल होंगे।बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद ने बताया कि हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग सायकिल यात्रा में शामिल होंगे।
तैयारी बैठक में बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, विधानसभा महासचिव विजय आनंद, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र जयसवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिÞला अध्यक्ष राशिद जमील, युवजन सभा के जिÞलाध्यक्ष जय सिंह यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि डाक्टर राम सुमेर भारती, जिÞला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत, कृष्ण कुमार पटेल, सतीष यादव, शोएब खान, जगजीवन पटेल, बसंत लाल चौरसिया, नरेंद्र यादव, अमृत लाल वर्मा, मसीदुल खान, अनिल वर्मा, अबरार खान, आजाद सिद्दीकी, जितेन्द्र रावत, शफीक अहमद, दिनेश रावत, रिंकू रावत, बाबुल सिंह, अनंतराम यादव, पूरन यादव, राम बरन निषाद, अशोक पासी, आमिल खान, जय सिंह रावत, राकेश यादव, विरेन्द्र यादव, दयाशंकर भारतीय, एसात खान, दयानंद पासी, कल्लू नेता, अजय रावत, अमित रावत, मोहम्मद असलम, दीपक यादव,अकील अहमद, नफीस खान, निजाम खान, मोहम्मद अकरम, प्रधान नकछेद रावत, राजेश यादव, अयान खान, पप्पू पासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Sep 05 2023, 17:43