*जिलाधिकारी ने जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर आदि का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा निर्माणाधीन केजीएमयू के सैटलाइट सेंटर का निरीक्षण किया गया। सैटलाइट सेंटर का कार्य लगभग हो पूर्ण चुका है।

सैटेलाइट को प्रारंभ किए जाने के लिए उन्होंने विभिन्न मानकों को पूर्ण किए जाने का जायजा लिया। उन्होंने जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, चिकित्सकों के कक्ष आदि का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था को सेटेलाइट सेंटर का संचालन हेतु सभी आवश्यक मानक पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सैटलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज में तब्दील किए जाने हेतु मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए कॉलेज के लिए जमीन अधिग्रहण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए प्रक्रिया में तेजी लाए जाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, सीएमएस संयुक्त जिला चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*वार्डों में सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सभी वार्डो में लगाए जायेंगे एक सफाई नायक एवं आठ सफाई कर्मी*

बलरामपुर। नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रातः 8:00 बजे जिलाधिकारी अरविंद सिंह नई डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को 35 विशेष सफाई कर्मियों की टीम के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

शहरी क्षेत्र को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने के लिए शहर के सभी वार्डों में एक-एक सफाई नायक तथा आठ सफाई कर्मियों की टीम लगाई जाएगी।

साथ ही साथ चारों मुख्य मार्ग व मुख्य बाजार के लिए पांच अलग-अलग सफाई की टीम लगाई जाएगी इसके अलावा दो स्पेशल सफाई की टीम भी तैयार की गई है जो इमरजेंसी कार्यों के लिए रिजर्व में रखी जाएगी।

तीन सफाई टीमें सरकारी भवनों, बैंक, होटल आदि से निकलने वाले प्रतिदिन कूड़ा लेने के लिए लगाई जाएगी। साथ ही साथ 25 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए सफाई कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजमणि वर्मा,सुरेश गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*जागरूकता शिविर का आयोजन 6 सितंबर को*

बलरामपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विपणन विकास सहायता (एस०सी०एस०पी०) योजना में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु ग्राम नरायनपुर पो०- जबदहा, हरिहरगंज, ब्लाक- बलरामपुर जनपद बलरामपुर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन आगामी 6 सितंबर को प्रातः 10:00 से 12:00 बजे के मध्य आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने जनपद के सभी आम जनमानस को सूचित करते हुए कहा कि इस जागरूकता शिविर में निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जुड़ें और स्वावलम्बी बनें।

*स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल पर राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने ज्ञापन दिया*

बलारामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर राष्ट्रीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित पांडे के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार महोदय को स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल के खिलाफ ज्ञापन दिया।जिसमें समाजवादी पार्टी के महासचिव पद पर रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने धर्म के खिलाफ जिन लड़कियों का इस्तेमाल किया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य की सदस्यता निरस्त किए जाने की तत्काल मांग की है ।

राष्ट्रीय हिंदू महासभा के युवा अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि हम सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे यदि स्वामी मौर्य पर विधिक कार्रवाई नहीं होती है तो ज्ञापन में मौर्य द्वारा सनातन धर्म को गाली देना साधु संतों पर अभद्र टिप्पणी करना वह गाली देना तथा ब्राह्मणों के लिए आपत्तिजनक बातें करना रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ को फाड़ना वह जालना हमारे प्रसिद्ध मंदिरों को बौद्ध मठ बताना तथा हिंदू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करना तथा ब्राह्मण वर्ग को लेकर तरह-तरह की गलत टिप्पणी करना शामिल है

*जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी शिकायतें, निस्तारण का दिया निर्देश*

तहसील उतरौला में जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ध्यानपूर्वक फरियादियों/ आम जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया। उन्होंने शिकायतो की जांच करते हुए उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा की छोटे-छोटे जमीनी विवादो का राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर ग्राम स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। छोटे-छोटे जमीनी विवाद लंबे ना खींचे। उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं कानूनगो कार्यप्रणाली में सुधार लाए। अपने क्षेत्र के जमीनी विवाद से जुड़े मामलों कि पूर्णतया जानकारी रखें।

संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 40 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से चार का मौका पर ही निस्तारण कर दिया गया,शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा।

इससे दौरान एसडीम उतरौला अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकार उतरौला, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील तुलसीपुर में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल 32 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से चार का मौका पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह क्षेत्राधिकार तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील बलरामपुर में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर सदर में कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौका पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित/ अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*ग्राम प्रधान के चुनाव में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाए जाने पर गई प्रधानी*

तुलसीपुर ( बलरामपुर) विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम लाल नगर सिपहिया में बीते ग्राम प्रधान के चुनाव में वर्तमान प्रधान द्वारा फर्जी जात प्रमाण पत्र लगाकर पिछड़ी जात का क्या आधार पर प्रधानी चुनाव जीत जाने पर शिकायतकर्ताओं ने इनके द्वारा लगाए गए जाति प्रमाण पत्र पर छानबीन करवाई तो पता चला कि उक्त जात प्रमाण पत्र फर्जी बना है इस पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय तुलसीपुर से कार्रवाई की गई तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।

जिसके कारण जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रधान को प्रधान पद से कार्य मुक्त कर देने का आदेश जारी कर दिया। प्रधान लाल नगर के कार्य मुक्त हो जाने पर तमाम गांव के विकास आधार में लटक गए वही ग्राम सभा में बनेगा आश्रय केंद्र के ऊपर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा कि जब से प्रधान पद के ऊपर कार्रवाई हुई है तब से गौशाला मैं रह रहे पशुओं को दाना चार इतिहास के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

बजट के अभाव के चलते या प्रधान पद के कार्रवाई के कारण बजट न मिलने पर विशेष परेशानी होती है ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सहायक मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया है की धन आवंटन न होने पर गौशाला में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा है कि वैसे तो गांव आश्रय केदो पशुओं की देखरेख अपने तरफ से पूरी तरह की जा रही है। और इन जटिल परेशानियों के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

*विधानसभा तुलसीपुर के लाल नगर में गौ माता की दुर्दशा*

तुलसीपुर बलरामपुर ।लाल नगर सिपहिया के गौशाला में 70 गायों की आमद है किंतु चारा है ना पानी है जिसमें एक गाय की तो हालत देखी नहीं जा रही है बहुत ही खराब है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से हाथ झाड़ रहे हैं ।

ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण गौशाला की हालत बहुत ही खराब है आसपास के लोग बताते हैं कि बेहद लापरवाही के चलते गौ माता अपना दम तोड़ रहे हैं लाल नगर के जागरूक लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि यदि तत्काल ध्यान ना दिया गया तो नोटों का सिलसिला बढ़ता ही जाएगा।

*प्रदेश सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सहयोग करें प्रबुद्धजनः सीएम योगी*

बलरामपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने जनपद बलरामपुर के दौरे के दूसरे दिन देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना की।

साथ ही सीएम ने गौशाला में गायों को गुड़ और चारा भी खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रबुद्धजन सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाए, उन्हें चिन्हांकित किया जाए।

शासन स्तर पर जो भी लाभ है उसे अंतिम छोर तक पहुंचाया जाए श्री योगी ने हेलीकॉप्टर से तुलसीपुर मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजन किया और हर वर्ष की भांति रक्षाबंधन के अवसर पर मंदिर द्वारा भंडारे में लोगों का उत्साह बढ़ाया

*मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर*

बलरामपुर। जिला ग्राम उद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र०खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां, परम्परागत जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए 10.00 लाख तक के ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किये जाते है । सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 4% ब्याज व महिला तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लाभार्थी को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति योजना के ई-पोर्टल www.cmegp.data-center.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति / निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, व परिवार रजिस्टरकी नकल / राशन कार्ड की छाया प्रति के साथ ऑनलाइन उपरान्त हार्ड कॉपी कार्यालय में अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।

विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर से जमा कर सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए मो0नं0 9580503170/9598782988 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्कोर कार्ड के माध्यम से चयन किया जायेगा तथा आवेदकों के ऋण आवेदन पत्र ऑनलाइन बैंको को वित्तपोषण हेतु अग्रसारित किया जायेगा। जनपद के बेरोजगारों से अपेक्षा है कि उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें और स्वावलम्बी बन कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें।

*राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन*

बलरामपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत इमलिया कोडर,पचपेड़वा में अवस्थित ग्रामीण स्टेडियम में तीरंदाजी खेल का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया।

युवक और महिला मंगल दलों के माध्यम से एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भी आयोजन स्टेडियम में किया गया।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ज्ञान बाबू तिवारी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शक्ति मिश्रा और पी.आर.डी जवान चंद्र प्रकाश,सहदेव,मुन्ना लाल, प्रेम प्रकाश,गंगाराम,मनीराम,शिव नाथ और मंगल दल अध्यक्ष चंदनपुर राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होता है।