हज़ारीबाग में डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एलर्ट की एडवाइजरी जारी, सभी मामले दूसरे जगह से प्रवास से लौटे लोगों में पाए गए
हज़ारीबाग में बरसात के साथ बढ़ते मच्छर के प्रकोप के कारण डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। कुछ मामले सामने आये हैं ।आंकड़े की बात करें तो अब तक 8 मरीज मिलने की सूचना है लेकिन राहत की बात है कि जो मामले आये ।ये सभी मामले दूसरे जगह के प्रवास के बाद सामने आये है। जो इस प्रकार है।
केस - 1
मो. साबिर अंसारी, पिता मो. हुसैन, उम्र 17 वर्ष जो कोलघड़ी, हजारीबाग में मो. नसीम के मकान में रहते हैं, दिनांक 02.09.2023 को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग में NS1 Ag ELISA Test में Dengue Positive पाए गए।
मरीज को Dengue Positive पाए जाने की सूचना प्राप्त होते ही श्री महेन्द्र पाल, प्रभारी जीव विज्ञानवेत्ता, हजारीबाग द्वारा दिनांक 03.09.2023 को प्रातः 08:00 बजे मरीज के घर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। पूछताछ के क्रम में मरीज द्वारा निम्नलिखित जानकारी दी गई।
2023 को वह पारिवारिक शादी समारोह में सम्मिलित होने अपने पैतृक घर आजाद नगर, डालटेनगंज गया था शादी में कई जगह से लोग आए थे।
यहाँ एक सप्ताह रहने के बाद वापस हजारीबाग आया हजारीबाग में वह गुरु गोविन्द सिंह पार्क के निकट जूता दुकान में काम करता है। एक सप्ताह पहले इसे बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द होना शुरू हुआ। बाद में उसे चक्कर आने लगा एवं उल्टी होने लगी।
दिनांक 31.08.2023 को बेहोश होकर गिर जाने के बाद उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ लक्षण के आधार पर NS1Ag ELISA Test कराया गया जिसमें Dengue Positive पाया गया।
02 अगस्त
प्रारंभिक उपचार के पश्चात् मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई किन्तु दिनांक 03.09.2023 को तबियत बिगड़ने के बाद उसे पुनः शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, अस्तपताल, हजारीबाग में भर्ती करया गया जहाँ वह इलाजरत है।
हजारीबाग में अब तक कुल 08 Dengue Positive मरीज पाए जा चुके हैं। प्राप्त
सूचनानूसार सभी केस प्रवासी है।
डेंगू से बचाव हेतु जनहित में एडवाइजरी जारी की जा चुकी है जिसका अनुपालन आम जन को किया जाना अनिवार्य है क्योंकि बचाव ही इस बीमारी का एकमात्र उपाय है।
Sep 05 2023, 14:46