Ranchi

Sep 05 2023, 13:11

Dumri Election2023:डुमरी उपचुनाव में मतदान शुरु,मतदाताओं में है खासा उत्साह, लगी लंबी कतारें,90 वर्ष की महिला भी मतदान के लिए पहुंची व्हील चेयर


(झारखंड डेस्क)

डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 

वहीं मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई है. बता दें कि चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 347 पर पहला मतदान करने के बाद I-N-D-I-A (जेएमएम) की प्रत्याशी बेबी देवी ने कहा जगन्नाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे. 

उन्होंने कहा कि जनता का जो फैसला होगा वह 8 सितंबर को आएगा. वह स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के कार्यों को पूरा करेंगी साथ ही जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा. 

वहीं रखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. दो लाख 98 हजार 629 वोटर यहां हैं. जो यहाँ से चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

मतदाताओं में उत्साह,सभी बूथों पर लोग बढ़-चढ़कर कर रहे मतदान

 डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 में नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सुरही, कंजकीरो, नावाडीह सहित क्षेत्र के अन्य विभिन्न बूथों पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर मतदान कर रहे है।

90 वर्षीय महिला व्हील चेयर पर बैठकर पहुंची मतदान के लिए

पेंक के मतदान केंद्र संख्या 203 पर व्हील चेयर पर मतदान करने 90 वर्षीय बिल्सी देवी पहुंची.

Ranchi

Sep 05 2023, 12:49

बोकारो: छिन्नमस्तिका मन्दिर रजरप्पा में पूजा हेतु निजी दौरे पर आए नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री का ललपनिया में किया गया स्वागत

बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड अंतर्गत ललपनियां कदम चौक में सोमवार को जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष चितरंजन साव ने अपने समर्थकों के साथ नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव को जोरदार स्वागत किया.

 यादव वर्तमान में सांसद सह जनता समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. यादव ने कहा मैं अपने निजी दौरे में मां छिन्नमस्तिके मन्दिर रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए आया. अपनी पार्टी की ओर से मंत्री रह चुके है दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं. भारत एक मजबूत लोकतंत्र , अर्थव्यवस्था भी मजबूत है. उन्होंने भारत को आगे और प्रगति करने की शुभकामनाएं दी. 

ललपनिया में हुये जोरदार स्वागत पर उन्होंने काफी हर्ष जताया. उन्होंने दोनों देशों के बीच सम्बंध को और मजबूत बनाने की बात कही. मौके पर ओबीसी मोर्चा मीडिया प्रभारी विशाल चौहान अशोक केवट, मोहन साव, बजरंगी केवट, मुकेश केवट, दिलीप केवट, कृष्ण, सोनु, सुधिर, अनिल कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, राम प्रसाद, घनश्याम बरनवाल, क्रांति देवी, कविता, शबनम, सविता, नुसरत, तरन्नुम, रेहाना, मैमीन, मनोज साव, कृष्णा प्रजापति सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Ranchi

Sep 05 2023, 12:23

राँची: रांची विवि में गुरु वंदन कार्यक्रम आज

रांची: रांची विवि में शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक सेवानिवृत्त हुए विवि/कॉलेज शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

 दिन के एक बजे से आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्मिंग आर्ट विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. इस मौके पर शिक्षण प्रणाली पर कोरियोग्राफी भी पेश की जायेगी. समारोह की अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा करेंगे.

Ranchi

Sep 04 2023, 22:28

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 17739.737 लाख रुपए की 76 योजनाओं की दी सौगात

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित सिमलढाब में विकास मेला सह जनता दरबार को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता के साथ सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है । परिस्थितियां कैसी भी हो, हर वर्ग और हर तबके के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। सभी का उत्थान हमारा संकल्प है। जब सरकार और जनता एक साथ आगे बढ़ेगी तो राज्य भी विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही हैं। सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार दे रहे हैं। बच्चों के पढ़ाई ,-लिखाई का खर्च सरकार वहन कर रही है। विदेश में उच्च शिक्षा के लिए यहां के आदिवासी दलित और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को भेजा जा रहा है। पशुधन और स्वरोजगार के लिए भी योजनाएं चल रही है । बुजुर्गों और दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दे रहे हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है, जिसके लिए योजनाएं ना हो । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष भी मॉनसून का अलग रुख देखना पड़ रहा है । किसी इलाके में अच्छी बारिश हो रही है तो कहीं कम और कहीं सुखाड़ की स्थिति है। सरकार जल्द ही राज्य में खरीफ फसल के बुवाई के हालात का आकलन करेगी और किसानों को राहत देने के लिए सभी जरूरी खत्म उठाए जाएंगे ।

 

 मुख्यमंत्री ने विकास मेला के अवसर पर 17739.737 लाख रुपए की 76 योजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास किया । इसमें 901.417 लाख रुपए की 7 योजनाओं का उद्घाटन और 16838.321 लाख रुपए की 69 योजनाओं की आधारशिला रखी। 5531 लाभुकों के बीच विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 72 करोड़ 10 लाख 58 हज़ार 4 सौ राशि की परिसंपत्तियों का वितरण ।

साथ ही साहिबगंज में इंडोर स्टेडियम का भी शिलान्यास किया

99 सखी मंडलों को बैंक लिंकेज के तहत 2 करोड़ 40 लाख रुपए, 213 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 1 करोड़ 4 लाख 75 हज़ार रुपए और 44 सखी मंडलों को चक्रीय निधि के तहत 13 लाख 20 हज़ार रुपए का मिला चेक। 1736 बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और 77 युवतियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मिला लाभ।

Ranchi

Sep 04 2023, 16:58

पूर्वी सिंहभूम के पटमदा थाना क्षेत्र में मधुमक्खी के डंक से सुखदेव सबर की हुई मौत

(डेस्क खबर)

 पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा थाना क्षेत्र के बामनी टोला बोरडीह गांव निवासी सुखदेव सबर (45 वर्ष) की मौत मधुमक्खी के डंक से हो गई. मृतक की पत्नी जोबा सबर ने बताया कि लखीराम टुडू के माकट बांध के पास स्थित खेत में काम करने के दौरान पास के महुआ पेड़ से निकले मधुमक्खियो के झुंड ने सुखदेव सबर को अपना निशाना बनाया. 

इसके बाद सुखदेव सबर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने सुखदेव सबर को उठाकर कुंदरुकोच स्कूल तक पहुंचाया. मधुमक्खी के डंक के बाद दर्द से तड़पता सुखदेव सबर रात भर ऊसी कुंदरूकोचा स्कूल के बरामदे में पड़ा रहा. 

रविवार की सुबह परिवार के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा ले गये. जहा चिकित्सकों ने सुखदेव को ऑक्सीजन भी चढ़ाए, लेकिन इलाज के कुछ घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया. सुखदेव सबर के परिवार में पत्नी समेत तीन बेटी एवं एक बेटा है.

Ranchi

Sep 04 2023, 16:36

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन, पहले लूट फिर छूट


रांची: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस, राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर रही है। रांची में भी यह धरना प्रदर्शन राजभवन के समक्ष किया जा रहा है। 

इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के केंद्रीय नेता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मोदी सरकार के द्वारा रसोई गैस की कीमत में 200 रुपए की कमी के पीछे उनकी मनसा को जनता तक पहुंचना चाहती है, कांग्रेस। 

कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार जहां गरीबों को बेहाल करने में लगी है, वहीं अपने पूंजीपति मित्रों को मालामाल कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर 2023 तक गैस सिलेंडर की कीमत दुगनी से ज्यादा बढ़ी है। अब चुनाव नजदीक आया है तो रसोई गैस में 200 रुपए की कमी कर जनता को लॉलीपॉप दिखा रही है। 

धरना में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ केंद्रीय नेता ने कहा कि महंगाई से जुड़ा हुआ सवाल कभी भी केंद्र सरकार की प्राथमिकता नहीं रही है ₹200 गैस का दाम घटाना या सिर्फ पॉलीटिकल स्टंट है कई राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Ranchi

Sep 04 2023, 14:49

राँची: सुभाष मुंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात बबलू पासवान गिरफ्तार*

*

राँची: माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। बबलू पा सवान का पुलिस को लंबे समय से थी तलाश। इस आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बबलू पासवान को सुपारी दी गई थी।

गौरतलाप है कि 26 जुलाई को माकपा नेता सुभाष मुंडा के ऑफिस में घुस कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया था। बबलू से 15 लाख नगद और 10 डिसमिल जमीन देने की बात पर सुभाष की हत्या का सौदा तय हुआ।

उसे 4 लाख नगद और 6 डिसमिल जमीन एडवांस के तौर पर दिए गए। जिसके बाद 26 जुलाई को बबलू ने दो शूटर भेजकर दलादली चौक पर सुभाष मुंडा की हत्या करा दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राँची: माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। बबलू पा सवान का पुलिस को लंबे समय से थी तलाश। इस आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बबलू पासवान को सुपारी दी गई थी।

गौरतलाप है कि 26 जुलाई को माकपा नेता सुभाष मुंडा के ऑफिस में घुस कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया था। बबलू से 15 लाख नगद और 10 डिसमिल जमीन देने की बात पर सुभाष की हत्या का सौदा तय हुआ।

 उसे 4 लाख नगद और 6 डिसमिल जमीन एडवांस के तौर पर दिए गए। जिसके बाद 26 जुलाई को बबलू ने दो शूटर भेजकर दलादली चौक पर सुभाष मुंडा की हत्या करा दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Ranchi

Sep 03 2023, 17:19

महंगाई पर कांग्रेस ने कहा गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कटौती - एक चुनावी स्टंट

(रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट)

रांची:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश ठाकुर ने कहा कि लूट एन0डी0ए0 के डीएनए में मौजूद है, केंद्र की मोदी सरकार अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही है। 

यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है, कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आज से पहले एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत में अत्यधिक वृद्धि के कारण आमजनों की पीड़ा की कभी परवाह नहीं की परंतु अब चुनाव के नजदीक आने पर उन्हें जनता की दर्द का अहसास हुआ और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 200/- रूपये कम कर दी। रसोई गैस की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले 09 वर्षाे में दोगुनी से ज्यादा हो गई है और 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देनी भी बंद कर दिया। 

 पिछले साढ़े 9 वर्षों में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है, उन्होंने जनता की जेब से आठ लाख तैंतीस हजार, छः सौ चालीस करोड़ रूपये की लूट की। सिर्फ हमारे उज्जवला बहनों से ही 2017 से अब तक मोदी जी, ने अड़सठ हजार सात सौ, दो करोड़ रूपये से अधिक की लूट किए।

 एलपीजी सिलेंडर में 200 रु0 की कटौती आगामी 5 राज्यों के साथ लोकचुनाव में मतदाताओं को लुभाने का एक राजनीतिक स्टंट है। मगर भाजपा के द्वारा यह माहौल बनाया गया की रक्षाबंधन में बहनों को तोहफा दी गई है। इस पर कांग्रेस पूछना चाहती है की मणिपुर की बहनों को क्या तोहफा दिया आपने,, पहलवान बहनों को क्या तोहफा दिया आपने,, 

वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा जनता की हालत ऐसी कर दी गई है कि ‘‘प्यास से गला सूख जाए फिर दो बूंद पानी पिला कर कहो कि सबको पानी मिल गया है, प्यास से राहत मिल गई है’’ । पिछले साढ़े 09 वर्षों में ईंधन में टैक्स द्वारा मोदी सरकार ने 30 लाख करोड़ की मुनाफाखोरी की है। 2014 से अब तक मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में 185 प्रतिशत की वृद्धि की गई, और अभी घटाया कितना गया मात्र 17.5 प्रतिशत। देश की जनता भाजपा की मोदी सरकार के रग-रग से वाकिफ हो चुकी है, अब इनके कोई भी झांसे में नहीं फँसने वाली है।

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि 04 सितंबर को मोदी सरकार के इस राजनीतिक स्टंट को आमजनता के बीच पर्दाफाश करने के लिए जिला मुख्यालयों में धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Ranchi

Sep 03 2023, 15:06

डुमरी उपचुनाव में सियासी सरगर्मी तेज ,INDIA गठबंधन और NDA के बीच कड़ा मुकाबला

राँची:बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा के दौरान हुए अनुभव को प्रेस वार्ता के माध्यम से बताते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल की विफलता जनता को साफ देखने लगा है। राज्य की कानून व्यवस्था बद से बत्तर हो गई है।

राज्य में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि झारखंड सरकार भ्रष्ट अधिकारियों दलालों और बिचौलियों को बचाने में लगी हुई है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर अपहरण का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि डुमरी उपचुनाव में NDA गठबंधन की प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है इसलिए विरोधी दलों में बौखलाहट साफ देखने को मिल रहा है। इस बौखलाहट के कारण जेएमएम के कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ताओं को किडनैप कर रहे है। हमारे कार्यकर्ता मथुरा सोरेन और जयप्रकाश मंडल को जेएमएम के कार्यकर्ताओं भोला सिंह और तपीस सिंह ने किडनैप कर लिया। 

इससे साफ प्रतीत होता है कि हेमंत सरकार में हताशा और निराशा का परिचायक है। हेमंत सरकार झारखंड को बंगाल बनाना चाहती है। वही डुमरी विधानसभा उपचुनाव में वर्तमान राज्य सरकार की पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं के ठहरने के स्थान पर बार-बार जांच अभियान चलाये जाने से यह बात सिद्ध होता है कि उन्हें राजनीति प्रेरित होकर परेशान किया जा रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य की हालत को देखते हुए डुमरी विधानसभा की क्षेत्र ने अब मन बना लिया है कि वहां बदलाव होगा और nda गठबंधन की जीत के साथ डुमरी में अब बहुत जल्द नया सवेरा होगा.

Ranchi

Sep 02 2023, 17:45

राँची: नाबार्ड ने असिस्टेंट मैनेजर के 150 पदों पर भर्ती के लिए निकाली वैकेंसी, अक्टूबर में होगी परीक्षा

राँची: नावार्ड ने वर्ष 2023 के अपने विभाग में 150 रिक्त पदों पर मैनेजर की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।

हालांकि परीक्षा की यह तिथि अस्थायी है। इसका मतलब यह है कि इसमे परिर्वतन हो सकता है। ऐसे में सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।