हज़ारीबाग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हज़ारीबाग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग के द्वारा डॉल्फिन रिजॉर्ट हजारीबाग में दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, दही हांडी के साथ साथ राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, जिला संयोजक प्रभात कुमार, जिला सह संयोजक मनदीप यादव, विकाश कुमार,विभाग छात्रा प्रमुख अंजली यादव शामिल हुए। सभी में दीप प्रज्वलित के साथ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
दही हांडी प्रतियोगिता में पहला स्थान ओकनी और दूसरा स्थान नूरा को मिला, साथ ही राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में सभी बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया।
मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग के द्वारा पहली बार दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चे में काफी उत्साह देखने को मिला। आयोजन के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण बधाई के पात्र हैं।
जिला संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है, जिससे समाज के लोग आगे आकर अपने प्रतिभा को दिखा सके।
जिला सह संयोजक मनदीप यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करवाती रहेगी, इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर अपनी प्रतिभा को दिखाया।
मौके पर सोनू राय, विशाल बाल्मिकी, रौशन कुमार, कुणाल यादव,विशाल डेंडा, कौशिक राज,रवि सिंह,अभिमन्यु कुमार, यशवंत कुमार, मोहित यादव, निरंजन यादव, साक्षी सिन्हा, खुशबू,निशु यादव,, रिया कुमारी, आकांशा,शिखा,शेखर, राहुल यादव, आकाश,चिन्मय भारद्वाज, प्रेम कुमार, अमन सिन्हा,सत्यम सिंह,किशन सिंह,आकाश अग्रवाल,हिमांशु,अल्काकुमारी,
पवन,विकाश,विवान, करण, श्रेया शर्मा,अनीश यादव, आदित्य यादव, करण मेहता,प्रशांत, प्राची,साहिल कुमार,अविनाश कुमार,अनुराग यादव,विक्रांत वर्मा,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
Sep 04 2023, 21:00