हज़ारीबाग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हज़ारीबाग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग के द्वारा डॉल्फिन रिजॉर्ट हजारीबाग में दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, दही हांडी के साथ साथ राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, जिला संयोजक प्रभात कुमार, जिला सह संयोजक मनदीप यादव, विकाश कुमार,विभाग छात्रा प्रमुख अंजली यादव शामिल हुए। सभी में दीप प्रज्वलित के साथ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

दही हांडी प्रतियोगिता में पहला स्थान ओकनी और दूसरा स्थान नूरा को मिला, साथ ही राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में सभी बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग के द्वारा पहली बार दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चे में काफी उत्साह देखने को मिला। आयोजन के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण बधाई के पात्र हैं।

जिला संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है, जिससे समाज के लोग आगे आकर अपने प्रतिभा को दिखा सके।

जिला सह संयोजक मनदीप यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करवाती रहेगी, इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर अपनी प्रतिभा को दिखाया।

 मौके पर सोनू राय, विशाल बाल्मिकी, रौशन कुमार, कुणाल यादव,विशाल डेंडा, कौशिक राज,रवि सिंह,अभिमन्यु कुमार, यशवंत कुमार, मोहित यादव, निरंजन यादव, साक्षी सिन्हा, खुशबू,निशु यादव,, रिया कुमारी, आकांशा,शिखा,शेखर, राहुल यादव, आकाश,चिन्मय भारद्वाज, प्रेम कुमार, अमन सिन्हा,सत्यम सिंह,किशन सिंह,आकाश अग्रवाल,हिमांशु,अल्काकुमारी,

पवन,विकाश,विवान, करण, श्रेया शर्मा,अनीश यादव, आदित्य यादव, करण मेहता,प्रशांत, प्राची,साहिल कुमार,अविनाश कुमार,अनुराग यादव,विक्रांत वर्मा,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

हज़ारीबाग: तरंग ग्रुप द्वारा गुरु शिष्य सम्मान समारोह 2023 "शिक्षा सारथी" का हुआ आयोजन

गुरु बिन ज्ञान न होत है,गुरु बिना दिया अजान,गुरु बिन इंद्रिया न सधे,गुरु बिन बढ़े न ज्ञान। तरंग ग्रुप हजारीबाग एवं लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग द्वारा संयुक्त रूप से कल देर शाम गुरु शिष्य सम्मान समारोह शिक्षा सारथी 2023 का भव्य आयोजन स्थानीय नगर भवन में सम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कर से सम्मानित अशोक कुमार, डॉक्टर बलेश्वर राम के साथ तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता एवं लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के रीजन चेयरपर्सन राजीव आनंद के साथ जोनल चेयरपर्सन राजमोहन वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि अशोक कुमार एवम बलेश्वर राम ने एक स्वर में बोले की एक ही मंच से गुरु एवं शिष्य को सम्मानित करना बेहद ही नेक पहल है जिससे बाकी सभी को आगे और अच्छा करने का प्रोत्साहन मिलेगा

संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया इस बार हमारा प्रयास था हर क्षेत्र के गुरूजनों एवं उनके सबसे बेहतरीन शिष्यों को एक मंच से सम्मानित किया जाए । 

इसके अन्तर्गत

हमने गुरुकुल कोचिंग के संस्थापक जेपी जैन, आईसीए के निर्देशक मिथलेश कुमार,रोज़बड पब्लिक स्कूल से शिक्षक ओंकार मिश्रा, छात्रा वैष्णवी प्रियदर्शनी, गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य विद्या बक्शी,छात्रा आकांक्षा बक्शी,बिहारी गर्ल्स की प्राचार्य रूपा वर्मा ,शिक्षिका रेणु,छात्रा साक्षी कुमारी ,सुरेखा भाई पब्लिक स्कूल से भीष्म प्रताप , मीनू गुप्ता प्राचार्य के डी स्कूल, शिक्षक बलदेव पांडे,छात्र तारकेश्वर कुमार, अनामिका सिंह , शिक्षिका संत जेवियर स्कूल,रेबिका सोनडर्ष शिक्षिका माउंट कार्मेल स्कूल,चंद्रकांत पांडे ,निर्देशक श्रीकांत मैथमेटिक,अजय जैन समाजसेवी सह शिक्षाविद् जबकि खेल के क्षेत्र स्केटिंग में बेहतरीन कर रहे एमडी अकरम आदि जैसे अन्य प्रमुख शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों, उपस्थित पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस बेहद ही सफल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर भैया असीम,सुनील अग्रवाल, के साथ संस्था के सदस्य स्नेहा अग्रवाल,श्रुति गुप्ता,कोमल खत्री,अमित कुशवाह कृष्णा एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: चलकुशा प्रखण्ड में विभिन्न पंचायत का दौरा में आम जनता से मुखातिब हुए गौतम


बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलकुशा प्रखंड के चौबे ,अलगड़िहा, खरगु,मसकेडीह,सेवाटांड़,मानगो , मनाईया इत्यादि पंचायतों का दौरा कर अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर युवा नेता गौतम ने खुशी जाहिर की।

गौतम कुमार ने कहा कि आज तक मेरी पहचान काम के आधार पर बना।शुरू से उद्देश्य रहा कि मैं जानता से जुड़कर उनके हित मे काम करूँ।ताकि जनता का भला हो।20 बर्षो से बरकट्ठा विधानसभा की राजनीति चाचा भतीजा के खेल में फसा रहा।

जनता को जाती,धर्म और पार्टी के नाम बैकुफ बनाकर अपना तिजोरी भरते रहे।लेकिन अब जनता जाग चुकी की इस बार का मतदान किसके पक्ष में होगा, आने वाला समय मे जनता जरूर जवाब देगी।इस बार जनता बदलाव के मुंड में दिख रही,और आशा है कि इस बार बरकट्ठा विधानसभा की जनता चाचा भतीजा को उनके किये कर्म का परिणाम जरूर देखने को मिलेगा।इस बार एक लाख पार के नारा से चलकुशा प्रखंड के आम जनमानस को मंत्र देकर जोश भरने का काम किये।

विभिन्न पंचायतों में अलगड़िहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजीत रजक,समाजसेवी दुर्गा यादव,लक्षमण कुमार राणा, मनोज कुमार,संजय कुमार,मुकेश कुमार राणा रितिक कुमार,सुनील रजक,अरुण दास, रीतलाल सिंह,बिनोद चौधरी,रामजी चौधरी,बीरेंद्र कुमार,अजय कुमार,सुरेश कुमार,बाबुलाल मिस्री, नंदकिशोर बर्नवाल,रामकिशोर प्रसाद,प्रकाश स्वर्णकार, दिलीप सोनी,शिबु कुमार,धीरज सोनी इत्यादि सैकड़ो लोगो से मुलाकात कर विधानसभा में परिवर्तन का नारा बुलंद किये।

हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू नूरा के रहने वाले एक छोटे से उभरते हुए कलाकार हैं जो कि कई बार राज्य वा राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके हैं बता दे की एक बार फिर क्रिएक्टिव आर्ट सोसायटी चेन्नई के द्वारा ऑनलाइन आर्ट कंपटीशन हुआ जिसमें से सीनियर ,जूनियर, तथा सब जूनियर कैटिगरी का ग्रुप रखा गया.

 जिसमें से देश के कई राज्यों से बहुत ही उत्साह से लोगों ने इस कंपटीशन में बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें से बता दे की शहर के आर्टिस्ट टिंकू भी इस ऑनलाइन कंपटीशन में भाग लिए थे जिसमें आर्टिस्ट टिंकू को जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.

 दूसरे स्थान पर सृष्टि साहू वेस्ट बंगाल से तीसरे स्थान पर अनुभव सचान उत्तर प्रदेश से सब जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान अनात नवीद शेख महाराष्ट्र से दूसरे स्थान पर अर्रहाना शर्मा उत्तर प्रदेश से तीसरे स्थान पर लक्षिता तमिलनाडु से तथा अंतिम सीनियर कैटेगरी के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिल्वाखनन रथीनम तमिलनाडु से दूसरे स्थान पर दूजेंद्र कुमार देशमुख उड़ीसा से तीसरे स्थान पर डॉक्टर यतींद्र महोबी मध्य प्रदेश से इन सभी विजेताओं को भारतीय डाक के द्वारा मेडल ट्रॉफी प्राप्त हुआ.

हज़ारीबाग में हुआ खाद्य सुरक्षा एवं प्रमाणन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

हाईजेनिक खाद्य पदार्थों को तैयार करने एवं परोसने का जानकारी दिया गया।

हज़ारीबाग: खाद्य सुरक्षा एवं प्रमाणन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को सुरक्षित एवं हाईजेनिक खाद्य पदार्थों के तैयार करने एवं परोसने का प्रशिक्षण दिया गया।

विधिवत व्यापर संचालन हेतु पोर्टल पर खाद्य पंजीकरण कराने का भी निर्देश दिया गया । 

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण मंत्रालय, झारखंड सरकार और अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हजारीबाग डॉ. शशि जयसवाल के संयुक्त निर्देशन में स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए खाद्य सुरक्षा एवं प्रमाणन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रधान कैफेटैरिया में किया गया।

 

मौके पर नेस्ले इंडिया लिमिटेड से प्रशिक्षक स्नेहम सिन्हा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को सुरक्षित एवं हाईजिन तरीके से खाद्य पदार्थों के तैयार करने एवं परोसने सहित कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हज़ारीबाग प्रकाश चंद्र गुग्गी ने कहा कि विधिवत व्यापार संचालन के लिए स्ट्रीट फूड विक्रेताओं का निबंधन अनिवार्य है। उन्होंने सभी स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को जल्द से जल्द अपने व्यापार का https://foscos.fssai.gov.in पोर्टल पर खाद्य पंजीकरण कराने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी अथवा समाधान के लिए फूड सेफ्टी कार्यालय से सम्पर्क करने की सलाह दी गयी है। 

 इस दौरान उन्होंनें एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित और खाद्य सुरक्षा मानक विनियमन, 2011 की अनुसूची IV में उल्लिखित भोजन की तैयारी के लिए स्वच्छता और सभी एहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण सत्र चार दिनों तक चलेगा जिसमें क्रमिक रूप से जिले के लगभग 300 स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इन प्रशिक्षण प्राप्त विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

हज़ारीबाग: जिला विद्युत समिति की पहली बैठक सम्पन्न, लिये गये कई निर्णय

हज़ारीबाग: आरडीएसएस योजना के तहत अगले पांच वर्ष में विद्युत के क्षेत्र में आधुनिकीकरण सहित उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त विद्युत सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित। 

समाहरणालय सभागार में जिला विद्युत समिती की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पुर्नाेत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत विद्युत के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने, उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त विद्युत सुविधा, विद्युत वितरण, आपूर्ति एवं संलग्न संस्थाओं को सुदृढ़ करना है। उपायुक्त ने कहा कि जिला विद्युत समिति में सांसद की अध्यक्षता में विधायक, सभी सदस्य जिला परिषद समिति में सदस्य के रूप में रहेंगे। 

वहीं उपायुक्त समिति का सदस्य सचिव की भूमिका में रहंेगे जबकि मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता विद्युत समिति में संयोजक के रूप में समिति में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा आरडीएसएस योजनानुसार विद्युत के क्षेत्र में आधुनिकीकरण कार्य की निगरानी किया जाना है। ताकि आमजनों के बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने विद्युत विभाग को सेवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कहा साथ ही जिला में ट्रांसफर की कमी के समाधान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। वर्तमान में कार्यरत एजेंसियों की शिकायतों पर त्वरित निराकरण का अनुरोध किया। 

मौके पर एसी विद्युत ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत हजारीबाग जिले में विद्युत के क्षेत्र कई लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। कई चरणों में विद्युत के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं एवं बेहतर सेवा के लिए क्रमिक सुधार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत वितरण के क्षेत्र में ट्रासमिसन लॉस को कम करने के लिए आधारभूत संरचना को अपग्रेड किया जाना है। उपभोकताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाना, पावर स्टेशन, सब स्टेशन आदि का सुदृढ़ीकरण सहित नये विद्युत केबल बिछाये जायेंगे। साथ ही कई आवश्यक गतिविधियां संचालित की जाएगी।

आरडीएसएस की पहली बैठक में उपायुक्त सहित विधायक मांडू जेपी भाई पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अपर समाहर्ता, माननीय सांसद व विधायक के प्रतिनिधिगण, जिला परिषद सदस्यगण, विद्युत विभाग की वरीय अधिकारी सहित कई अन्य मौजूद थे।

हज़ारीबाग के जन प्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने रोड की जर्जर स्थिति को लेकर एनएच अधिकारी से मिले

हज़ारीबाग: सदर प्रखंड हज़ारीबाग स्थित एनएच 33 कनहरी बायपास रोड पुल एवम चानो बायपास पुल के पास पानी जम जाता है और बहुत ही जर्जर रोड है इससे प्रतिदिन इस रोड से राहगीर का आवागमन ज्यादा करते हैं और रोड इतना खराब है की कभी भी दुर्घटना हो सकती है । 

लेकिन एन एच आई इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है इसको लेकर आज हजारीबाग के सदर प्रमुख प्रतिनिधि गणेश  प्रसाद मेहता , सदर उप प्रमुख रविकांत सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अरुण यादव ,गोपाल शिवांगन संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप महतो, मुन्ना प्रसाद मेहता ब दासी के पंचायत समिति सदस्य, समाज सेवी प्रभात महतो, दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार , ने एन एच आई के परियोजना निदेशक पूर्ण चंद्र कहली, एन एच आई के रणविजय सिंह , से सभी ने मुलाकात किया ।

इस संदर्भ में परियोजना निदेशक ने आश्वासन दिया की जल्द ही रोड बन जाएगा इसके लिए सभी ने परियोजना निदेशक को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

ज़िला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, अवैध खनन गतिविधि रोकथाम के मद्देनजर दिये गये कई आवश्यक निर्देश


हजारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम सहित टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन पर गहन समीक्षा की गई। 

उपायुक्त ने एनजीटी (माननीय हरित न्यायाधिकरण) के आदेश के आलोक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका के माध्यम से अवैध परिवहन रोकथाम करने के संदर्भ में अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी से चेकनाका स्थल के अलावा तस्करी के अन्य मार्गों का चिन्हितीकरण कर संयुक्त रूप से सघन जांच का निर्देश दिया। विभिन्न अंचलों अंर्तगत यथा मेरु, झुमरा, बोंगा, नरकी में अवैध रुप से स्थापित क्रशरो के विरुद्ध टास्क फोर्स के सदस्यो को निरंतर कारवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही ध्वस्त किए जा चुके क्रशरों, बंद खादानो में पुनः खनन माफिया गतिविधि संचालित करने की संभावना के बाबत जानकारी संग्रहित करने, सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया।

मौके पर पुलिस कप्तान चोथे मनोज रतन ने भू-माफिया, दलालों एवं फर्जीवाड़ा करने वालों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई सहित सीसीए तड़ीपार के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश थाना प्रभारियांे को दिया। साथ ही उन्होंने जमीन के संबंध में विवाद एवं फर्जीवाड़ा के क्रम में अपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए बिचौलियों का मनोबल तोड़ने के लिए कार्रवाई करने पर बल दिया। साथ वन क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध कब्जा पर वन विभाग, अंचलाधिकारी से समन्वय बनाकर अतिक्रमन मुक्त करने के लिए माफियाओं पर नियंत्रण व कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। 

बैठक में दिये गये कई निर्देश

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक द्वारा खनिजों के पकड़े गए वाहनो पर खनन अधिनियम के तहत दंड अधिरोपण हेतू की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अवैध खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी व संबंधित सीओ को समन्वय बनाकर अवैधकर्ताओ पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

साथ ही ईचाक में पुनः खनन/क्रशर शुरू करने के मामले पर सजग रहने, डाडी में फायर क्ले चोरी कर उपयोग न हो यह सुनिश्चित करने, ईचाक में बुशर के लिए बिजली चोरी करने के मामले पर एसडीओ को नियमित निरीक्षण करने, फर्जी चलाने का सत्यापन चेक पोस्ट पर करने का निर्देश संबंधितों को दिया गया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को हर कार्रवाई के बाद रेफर किये गये वाहनों से जुमार्ना वसूलने, भूमि संबंधी मामलों को संवदेनशीलता के साथ एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की रक्षा करने में सभी अंचलाधिकारियों की महत्वपूण भूमिका है। 

उन्होंनें सभी अंचलाधिकारियों को अपना कार्य अच्छे तरीके एवं संवेदनशीलता से करने की ताकिद की। साथ ही उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी को संबंधित अंचलों के साथ समन्वय करते हुए अभियान की समीक्षा एवं नेतृत्व करने का निर्देश दिया

जुलाई माह में की गई टास्क फोर्स की कार्रवाईयां

मौके पर खनन अधिकारी ने जानकारी दी कि जुलाई माह में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 31 कारवाई करते हुए 81 अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया है। 

खनन विभाग द्वारा 7 बालू लदे वाहनों वाहनों से 1.20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा 14 वाहनों से परिवहन नियमो के उल्लंघन मामले में 2 लाख रुपए, 7 वाहनों पर तिरपाल नहीं ढक कर परिवहन मामले में 14 हजार एवं 7 ओवरलोड वाहनों से 2.15 लाख रूपए का दण्ड की वसूली की गई है। जबकि विभिन्न अंचलों के द्वारा 17 बालू, कोयला आदि खनिज लदे वाहनों मालिक/ड्राइवर के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

वन विभाग के पश्चिमी वन प्रमंडल द्वारा जुलाई माह में 30 टन एवं 100 बोरा कोयला दो 14 ट्रक जब्त करते हुए 3 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पूर्वी वन प्रमंडल द्वारा 100 सीएफटी पत्थर जब्त किया गया है।

मौके पर उपायुक्त के आलावा एसडीओ सदर विधा भूषण कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, डीएफओ, जिला खनन पदाधिकारी, डीएसपी सदर समेत सभी सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

हजारीबाग: जिला पंचायती राज कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक विजय कुमार टूटी हुए सेवानिवृत

हजारीबाग: उपायुक्त कार्यालय के जिला पंचायत राज शाखा में बुधवार 30 अगस्त को कार्यालय अधीक्षक विजय कुमार टूटी का सेवानिवृत विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनिल सिंह ने सेवानिवृत श्री टूटी को विदाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके द्वारा 40 वर्षों के पूरे कार्यकाल में स्वस्थ एवं बेदाग सेवा देकर सेवानिवृत होना एक बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने सेवानिवतृ के पश्चात बेहतर भविष्य के लिए पुनः शुभकामनाएं देेते हुए समय-समय पर अपने पूर्व कर्मियों, अधिकारियों सहित कार्यालय के सहयोग अथवा सलाह देते रहने की बात कही। 

इस अवसर पर कार्यालय के अन्य कर्मियों ने भी श्री टूटी को शुभकामनांए देते हुए उनके स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन के साथ पारिवारिक जीवन के मंगलमय होने की कमना की। उनके लम्बे सेवाकाल और उनके कार्य सेवा के लिए आभार जताया। मौके पर श्री टुटी ने भी कार्यकाल के दौरान पदाधिकारियों एवं सहयोगी कर्मियों द्वारा मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। 

इस दौरान सेवानिवृत कर्मी को अधिकरियों एवं कर्मियों के द्वारा उपहार स्वरूप शॉल, बुके माला आदि पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मी के सभी पावना को त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए शीघ्र भुगतान के निदेश दिये। 

इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक अमरदीप कुमार सिन्हा, डीपीएम श्री मंडल, प्रधान सहायक सुमा मैडम उच्च वर्गीय लिपिक विजय कुमार साव-सविता कुमारी, सितेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला जनसम्पर्क, जिला निर्वाचन, भविष्य निधि, जिला निलाम पत्र कार्यालय के कर्मी आदि मौजूद थे।

हजारीबाग: श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने की गौ सेवा

हजारीबाग: भक्ति के रस में हर कोई डुबकी लगाने को आतुर रहता है इसी आतुरता के बीच कोई बाबा श्याम का दर्शन करने राजस्थान के सीकर जिले स्थित रिंगस से 18 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा श्याम का दर्शन करता है। तो कुछ भक्त बाबा की तस्वीर के पास ज्योत जलाकर बाबा का आराधना घर में ही करते हैं। 

श्याम भक्तों के लिए श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा एकदिवसीय द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन 2 सितंबर को मुनका बगीचा के प्रांगण में किया जा रहा है जिससे पूर्व बुधवार को शहर से 7 किलोमीटर दूर कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में प्रातः काल के समय में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने गौ माता को गुड़, चोकर सहित अन्य सामग्री खिलाकर उनकी सेवा कर गौ माता का आशीर्वाद लिया। साथ ही सभी युवा साथियों ने गौशाला परिसर में बाबा श्याम का कीर्तन एवम गुणगान किया।

आकर्षक सजावट के बीच होगा द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव

2 सितंबर को मुनका बगीचा प्रांगण में दोपहर 12:30 बजे बाबा श्याम की पूजा अर्चना के उपरांत भव्य भजन कीर्तन प्रारंभ होगा। बाबा श्याम का पूजा अर्चना श्री रानी सती मंदिर के प्रधान पुजारी श्री शशिकांत मिश्रा के द्वारा विधिवत रूप से कराया जाएगा। इसके बाद सभी श्याम भक्त बाबा श्याम के अखंड ज्योत के साथ बाबा का दीदार करेंगे।वहीं दूसरी और भव्य भजन कीर्तन का सिलसिला प्रारंभ होगा। 

भजन कीर्तन में सर्वप्रथम स्थानीय कलाकारों के द्वारा अपनी भजन प्रस्तुति की जाएगी

इसके उपरांत लव अग्रवाल, मंडल के सदस्य एवं प्रसिद्ध भजन गायक रोहित शर्मा एवं कृष्णा अग्रवाल जिनकी उम्र महज 16 वर्ष है अपनी सुमधुर वाणी से बाबा को रिझायेंगे। इनके साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक और श्याम भक्तों की दिलों में अपनी जगह कायम करने वाले संजय मित्तल अपनी मधुर भजनों से लोगों को झुमाएंगे। संजय मित्तल पहली बार हजारीबाग की पावन धरती पर पधार रहे हैं। संजय मित्तल पिछले 35 वर्षों से बाबा श्याम, रानी सती दादी सहित अन्य देवी देवताओं की भजन की प्रस्तुति दे रहे हैं।

भव्य भजन कीर्तन में अलौकिक झांकी श्याम भक्तों को देखने को मिलेगी। श्याम भक्तों के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से उत्तम व्यवस्था की गई है। द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव मे श्री श्याम परिवार तुलसीदास कोलकाता के विशेष आशीर्वाद से संपन्न होगा,वही इस कार्यक्रम में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़ कैंट का विशेष सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। कोलकाता के दो सबसे पुरानी एवं सुप्रसिद्ध मंडल श्री श्याम मित्र मंडल कोलकाता एवं श्री श्याम कला भवन कोलकाता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। भव्य भजन कीर्तन में समस्त हजारीबाग वासी सादर आमंत्रित है।

मौके पर आयोजक मंडली ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि बाबा श्याम के आशीर्वाद के साथ-साथ हमें गौ माता का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ बुधवार को प्रातः काल में गौशाला में सेवा दी गई। 2 सितंबर को आयोजित द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव हजारीबाग में ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा। इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी सब परिवार सादर आमंत्रित हैं।