हज़ारीबाग: तरंग ग्रुप द्वारा गुरु शिष्य सम्मान समारोह 2023 "शिक्षा सारथी" का हुआ आयोजन
गुरु बिन ज्ञान न होत है,गुरु बिना दिया अजान,गुरु बिन इंद्रिया न सधे,गुरु बिन बढ़े न ज्ञान। तरंग ग्रुप हजारीबाग एवं लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग द्वारा संयुक्त रूप से कल देर शाम गुरु शिष्य सम्मान समारोह शिक्षा सारथी 2023 का भव्य आयोजन स्थानीय नगर भवन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कर से सम्मानित अशोक कुमार, डॉक्टर बलेश्वर राम के साथ तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता एवं लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोरिंग के रीजन चेयरपर्सन राजीव आनंद के साथ जोनल चेयरपर्सन राजमोहन वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि अशोक कुमार एवम बलेश्वर राम ने एक स्वर में बोले की एक ही मंच से गुरु एवं शिष्य को सम्मानित करना बेहद ही नेक पहल है जिससे बाकी सभी को आगे और अच्छा करने का प्रोत्साहन मिलेगा
संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया इस बार हमारा प्रयास था हर क्षेत्र के गुरूजनों एवं उनके सबसे बेहतरीन शिष्यों को एक मंच से सम्मानित किया जाए ।
इसके अन्तर्गत
हमने गुरुकुल कोचिंग के संस्थापक जेपी जैन, आईसीए के निर्देशक मिथलेश कुमार,रोज़बड पब्लिक स्कूल से शिक्षक ओंकार मिश्रा, छात्रा वैष्णवी प्रियदर्शनी, गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य विद्या बक्शी,छात्रा आकांक्षा बक्शी,बिहारी गर्ल्स की प्राचार्य रूपा वर्मा ,शिक्षिका रेणु,छात्रा साक्षी कुमारी ,सुरेखा भाई पब्लिक स्कूल से भीष्म प्रताप , मीनू गुप्ता प्राचार्य के डी स्कूल, शिक्षक बलदेव पांडे,छात्र तारकेश्वर कुमार, अनामिका सिंह , शिक्षिका संत जेवियर स्कूल,रेबिका सोनडर्ष शिक्षिका माउंट कार्मेल स्कूल,चंद्रकांत पांडे ,निर्देशक श्रीकांत मैथमेटिक,अजय जैन समाजसेवी सह शिक्षाविद् जबकि खेल के क्षेत्र स्केटिंग में बेहतरीन कर रहे एमडी अकरम आदि जैसे अन्य प्रमुख शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों, उपस्थित पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस बेहद ही सफल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर भैया असीम,सुनील अग्रवाल, के साथ संस्था के सदस्य स्नेहा अग्रवाल,श्रुति गुप्ता,कोमल खत्री,अमित कुशवाह कृष्णा एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Sep 04 2023, 18:26