*महन्थ बलराम सरण बापू को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दी श्रद्धांजलि ,अयोध्या में 10 सितंबर को होगा भंडारा*
अयोध्या ।अयोध्या प्रमोद वन स्थित विजय राघव कुंज गुजराती मंदिर के श्री महन्थ बलराम शरण बापू महराज के साकेतवास होने पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह श्रद्धा सुमन अर्पित कर साकेतवासी महन्थ बलराम शरण बापू को दी श्रद्धांजलि विजय राघवकुंज के उत्तराधिकारी महन्थ नन्द नन्दनम दास महराज से मुलाकात किया ।
इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के महन्थ ज्ञान दास के शिष्य हेमन्त दास इंद्र देव दास घनश्याम दास जगद्गुरु दिनेशाचार्य महराज तथा मंदिर के व्यवस्थापक बाबा अमरनाथ पांडेय राम किशोर पाठक प्रशांत पांडेय मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास राज कुमार मिश्र बबलू दुबे मुरली शरण तथा प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी रहे ।उपस्थित उत्तराधिकारी महन्थ नन्द दास ने बताया कि 10 सितम्बर को फलाहारी भंडारा व सन्तों महन्तो की उपस्थिति में महन्थथाई समारोह होगा ।
Sep 04 2023, 17:42