*सात अंतरराज्यीय तस्करों पर लगा गैंगस्टर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। संगठित व पेशेवर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। सात अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने दुर्गागंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया।

महीने भर पूर्व दुर्गागंज के कुढ़वा से एक क्विंटल गांजा के साथ पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था।जिले की पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलेरेंस के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर शातिर व पेशेवर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

दुर्गागंज थाने की पुलिस ने संगठित होकर समाज में वर्चस्व कायम करने और भौतिक-आर्थिक व अनुचित लौकिक लाभ के लिए अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले सात शातिर तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसमें गैंगलीडर राम कुमार यादव निवासी खरगसेनपट्टी, सौरभ चौबे निवासी सेऊर औराई, राजमणि गौतम निवासी कुसौड़ा, रविंद्र मिश्रा निवासी धनीपुर जंगीगंज, रविंद्र कुमार सिंह निवासी उमरहां चौबेपुर वाराणसी, विकास कुमार गौतम निवासी जोगीबीर और राहुल यादव निवासी घमहापुर शामिल हैं।

थाना प्रभारी विनोद दूबे ने बताया कि महीने भर पहले कुढ़वा के पास से सातों तस्करों को एक क्विंटल गांजा संग गिरफ्तार किया था। लग्जरी कार से तस्कर गांजा कहीं अन्यत्र लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सातों जेल में बंद हैं।

*सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सगरना समेत तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के सामान बरामद किए गए।

पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेजा गया। 24 जुलाई को गोपीगंज के अंजही मोहाल निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने प्रार्थना पत्र दिया कि जंगीगंज स्थित उनके दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों का सामना चोरी हो गया।

दो सितंबर को जटाशंकर निवासी उचेठा ने औराई कोतवाली में तहरीर दी कि घर में घुसकर घरेलू कीमती सामान चोरी कर लिया गया है।। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की।

पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस टीम घटना के खुलासे में जुट गई। देर रात सरोई औराई बार्डर स्थित मोरवा नदी की पुलिया पर चेकिंग के दौरान गिरोह के लीडर प्रमोद दूबे, दिनेश उपाध्याय सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया।

निशानदेही पर तीन गैस सिलेंडर, एक फ्रीज, एक कूलर, एक बैटरी,एक इन्वर्टर सहित अन्य सामान बरामद किया। पूछताछ में प्रमोद कुमार दूबे ने बताया कि मेरा एक संगठित गिरोह है।

गोपीगंज के जंगीगंज और उचेठा में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के सामान बेचकर उससे मिले पैसे से आराम करते हैं।

*श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां हुई तेज सजी दुकानें,कृष्ण जन्माष्टमी पर बुधवार का भी योग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है। मंदिरों व भवनों में साफ - सफाई के साथ रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। दुकानों से आकर्षक, मुकुट,मोर पंख, मूर्ति व वस्त्र की बिक्री बढ़ गई है।

मथुरा वृन्दावन से आए सजावटी सामनों की खरीदारी भक्तों को खास आकर्षित कर रहा है। जन्मोत्सव पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर कलाकारों की बुकिंग भी हो रही है।

कालीन नगरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने को लेकर पूजनोत्सव समितियों में खास उत्साह है। जन्माष्टमी के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित करने पर पूरा फोकस किया है।

दुकानों पर लट्टू गोपाल की मूर्ति व सजावटी सामान सज ग‌ए है। व्यापारियों की माने तो इस वर्ष श्रीकृष्ण ने पर अच्छी आमदनी की उम्मीद है। निजी स्कूलों में भी बच्चों को श्रीकृष्ण के रुप में झांकी निकालने का अभ्यास कराया जा रहा है। सजावटी सामनों पर महंगाई की मार है।

दुकानों पर इन दिनों के मोर के पंख 10 से 15 रुपए, मुकुट दो से पांच सौ रुपए,माला पांच से 50 रुपए, चूड़ी 10 से 60 रुपए, बिंदी पांच से 20 रुपए, कुंडल 20 से 50 रुपए, बांसुरी 20 से सौ रुपए व श्रीकृष्ण का वस्त्र सौ से पांच सौ रुपए तक बिक रहा है। पर्व की तैयारी को लेकर आस्थाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनायी जाएगी। श्रीकृष्ण का अवतार द्वापर युग के अंतिम चरण में भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मध्यरात्रि 12 बजे वृषभ लग्न में हुआ था।

इस दिन बुधवार व रोहिणी नक्षत्र से बना जयंती योग था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र के साथ बुधवार का योग भी भक्तों को प्राप्त होगा। अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दिन में 3.38 बजे लगेगी। 7 सितंबर की शाम 4.15 बजे तक रहेगी। वहीं रोहिणी नक्षत्र का प्रभाव 6 को दिन में 9.20 बजे आरंभ होगा।

*1.55 लाख बच्चों का होगा निपुण असेसमेंट टेस्ट*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 11 से 16 सितंबर के मध्य परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले एक लाख 55 हजार बच्चों का निपुण असेसमेंट टेस्ट (नेट) कराया जाएगा। जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। पूर्व की तरह इस बार भी ओएमआर सीट पर ही टेस्ट होगा। डायट में प्रश्नपत्र तैयार किया जा रहा है।परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक दक्षता का आकलन अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के माध्यम से वर्ष में दो बार करने की व्यवस्था है।

परीक्षा के बाद बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं एकत्र कर ब्लाॅक संसाधन केंद्र पर भेजी जाती हैं। वहां मूल्यांकन होता है। इसके बाद बच्चों के रिजल्ट की डाटा फीडिंग होती है। इन परीक्षाओं के आयोजन में काफी समय लगता है। बच्चों के सीखने समझने के स्तर का मूल्यांकन के लिए निपुण असेसमेंट टेस्ट भी साल 2022 से शुरू हो गया है। 11 से 16 सितंबर तक होने वाले नेट के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

इसमें जिले के 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा विद्यालय के पहली से आठवीं तक के एक लाख 55 हजार बच्चे शामिल होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि छमाही परीक्षा से पहले निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराया जाएगा, जो ओएमआर शीट पर होगा। छात्रों से बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परिणाम भी तुरंत पता चल जाएगा।

परीक्षा में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे शामिल होंगे। शिक्षकों को एप के जरिए अपने स्मार्टफोन से ओएमआर शीट को स्कैन करना होगा। एप स्कैन कर तुरंत बता देगा कि छात्र के कितने प्रश्न सही हैं और कितने गलत। सभी छात्रों का असेसमेंट तुरंत हो जाएगा।

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

*गोपीगंज फ्लाईओवर के छह ज्वाइंट एक्सटेंशन में आई तकनीकी खामी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गोपीगंज स्थित फ्लाईओवर के छह पिलरों में एक बार फिर से तकनीकी खामी आ गई है। पिलरों के ज्वाइंट एक्सटेंशन में गड़बड़ियों से नगरवासियों की चिंता बढ़ गई है। हाईवे प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गोपीगंज में करीब 100 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है। तीन वर्ष पहले बने इस फ्लाईओवर में 53 सिंगल पिलर लगे हैं। गोपीगंज को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए बनाए गए फ्लाईओवर में अक्सर तकनीकी खामियां आती रहती हैं।

लगभग आठ महीने पहले पिलर नंबर 18 व 19 से कंक्रीट के टुकड़े गिरने के कारण नगरवासी दशहत में आ गए। व्यापारियों की शिकायत के बाद हाईवे प्राधिकरण ने लगभग 40 लाख की लागत से दो ज्वाइंट एक्सटेंशन को बदलाकर खामियों को दूर कराया था। उस दौरान बारी-बारी उत्तरी व दक्षिणी लेन को 10 से 12 दिनों तक बंद करना पड़ा था। अब एक बार फिर से वहीं समस्या लगभग आधा दर्जन पिलरों में आ गई है। पिलर नंबर 08, 09, 18, 19 और 42 व 43 में तकनीकी खामी देखी जा रही है। रखरखाव प्रबंधक बीके कुशवाहा ने बताया कि मामले की जानकारी दो माह से है।

श्रावण मास में दो माह के लिए उत्तरी लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित थी। इसलिए कुछ नहीं कराया जा सका था। दीपावली बाद लगभग एक करोड़ की लागत से तकनीकी गड़बड़ी की जद में आये छह पिलरों का ज्वाइंट एक्सटेंशन बदलवाया जाएगा।रखरखाव संस्था का मानना है कि वाराणसी-प्रयागराज फोरलेन के सिक्सलेन में परिवर्तित करने और गोपीगंज नगर में फ्लाईओवर की मैपिंग में तकनीकी चूक से समस्याएं हो रही हैं।

उन्होंने स्वीकार किया कि यदि यही फ्लाईओवर डबल पिलरों पर बना होता तो यह समस्या न बढ़ती। सावन माह कांवड़ियों के लिए आरक्षित हुई उत्तरी लेन के समय दक्षिणी लेन पर लोड बढ़ गया था। जिससे ज्वाइंट एक्सटेंशन में तकनीकी गड़बड़ी हुई है हाईवे पर हर दिन छोटे-बड़े और भारी वाहन मिलाकर कुल 24 हजार वाहन रफ्तार भरते हैं। इसमें 10 हजार ऐसे हैवी वाहनों होते हैं, जो खनिज, इस्पात, खाद्य, फल, खाद्यान्न, कच्चे माल लेकर फेरा लगाते हैं। फ्लाईओवर के 90 फीसद उपकरण सीमेंटेड और 10 फीसद उपकरण इस्पातयुक्त हैं।

*भादो के महीने में आषाढ़ वाली गर्मी, लोग परेशान*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही इस साल मानसून की बेरूखी ने न सिर्फ किसानों को बल्कि आम लोगों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है। बीते दो से तीन दिनों में मौसम का मिजाज इस कदर बदला हुआ है कि भादो के महीने में आषाढ़ वाली गर्मी का अहसास हो रहा है। शनिवार को दिनभर तीखी धूपरहीं। वहीं उमस के कारण लोग परेशान दिखे। इसका असर लोगों की स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इस साल मानसून की बेरूखी देखने को मिल रही है। अगस्त के शुरूआती दिनों में अच्छी बारिश होने के बाद पूरे माह मौसम सामान्य ही बना रहा। दूसरी तरफ सितंबर के महीने में भी तीखी धूप लोगों को परेशान कर रही है। सावन-भादो के महीने में आमतौर पर लोग रिझझिम बारिश का आनंद लेते हैं, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है।

स्थिति यह है कि सितंबर माह में तीखी धूप से बचने के लिए लोगों को घरों में दुबकना पड़ रहा है। शनिवार को दिन भर तीखी धूप और उमस का माहौल बना रहा। जिसके कारण दिनभर लोग परेशान दिखे। इस बीच बिजली की आंख मिचौली ने भी लोगों को खुब परेशान किया। जिसका असर लोगों की सेहत पर देखने को मिल रहा है।

कृषि केंद्र बेजवां मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बारिश न होने के कारण सितंबर माह में भी धूप का तेवर तल्ख है। चार सितंबर तक तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी देखी जाएगी। पांच सितंबर से मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है।

भदोही में कालीन कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

नितेश श्रीवास्तव

भदोही जिले में एक कालीन कंपनी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि धुएं का गुबार आसमान में कई घंटे तक छाया रहा।

सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।यह पूरी घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड की है जहां पर स्थित के इंटरनेशनल कारपेट कंपनी में आज सुबह आग लग गई । कंपनी के बाहर उठता हुआ धुआं देखकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना कंपनी वालों को दी।

लोगों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की इसी दौरान सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। और एक के बाद एक तीन दमकल वाहन लगाकर दमकल कर्मियों ने तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

इस घटना में कारपेट कंपनी के कई तरीके के रॉ मैटेरियल जले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बड़ा नुकसान हुआ है। वही जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह घटना शॉर्ट सर्किट से हुई घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

आग लगने की घटना से कंपनी का जो नुकसान हुआ है उसका कंपनी के लोग आकलन कर रहे हैं। वह हमें रिकॉर्ड उपलब्ध कराएंगे तो उसके बाद ही पता चल सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है।

खुले में रखा ट्रांसफार्मर,हादसे की आंशका

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में आधा दर्जन स्थानों पर खुले में रखा ट्रांसफार्मर किसी वक्त हादसे का कारण बन सकता है। पुलिस लाइन के पास लगे लगे ट्रांसफार्मर से रात्रि में नौ रात्रि लौ उठने लगा।

ऐसे में खुले में दिखे ट्रांसफार्मर अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं। बिजली विभाग द्वारा लोग निर्माण कार्यालय, पुलिस लाइन, बालीपुर, पुरानी तहसील समेत कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुले में रखा है‌।

तीन वर्ष पूर्व महिला थाना के पास ट्रांसफार्मर धू- धू कर जल गया था।।

*मनरेगा की सुस्त पड़ी रफ्तार, 63 को ही मिला 100 दिन का काम*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर ग्राम प्रधान और अधिकारी उदासीन हैं। आलम यह है कि चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में अब तक महज 63 परिवार को ही सौ दिन का काम मिला है।जिले में वित्त वर्ष 2008-09 में शुरू हुई योजना मनरेगा में अब तक अरबों रुपये खर्च हो चुके हैं। जिले में योजना की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

रिकॉर्ड पर गौर किया जाए तो जिले में करीब एक लाख 87 हजार जॉब कार्डधारक पंजीकृत हैं। इसके सापेक्ष अब तक करीब एक लाख तीन हजार परिवारों को रोजगार मुहैया कराया गया है। शुरुआती दौर के छह वर्ष में तो स्थिति संतोषजनक रही, लेकिन चालू वित्त वर्ष में योजना पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। अमृत सरोवर सहित अन्य प्रोजेक्ट भी ठप पड़े हैं। चालू वित्त वर्ष के पांच माह में पंजीकृत श्रमिकों में गिने-चुने ने ही रोजगार मांगा है। नियमानुसार रोजगार मांगने पर अगर विभाग काम नहीं देता है तो उसका भत्ता देना होता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए शुरू की गई महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना पूरी तरह फेल होती दिख रही है। मजदूरी कम मिलने के कारण भी श्रमिक इस योजना से मुंह मोड़ रहे हैं। सबसे बड़ा कारण तो यह है कि काम करने के बाद भी समय से मजदूरी नहीं मिल पाती है। ग्राम प्रधानों का कहना है कि काम करने के बाद मजदूरी नहीं मिलती है तो श्रमिक उनके घर पर विरोध करने पहुंच जाते हैं। कुछ तो जिलाधिकारी के यहां तक पहुंचकर शिकायत करते हैं कि उन्हें काम करने के बाद भी मजदूरी नहीं दी गई।

*इंडिया कार्पेट एक्सपो में स्टॉलों की बुकिंग समाप्त, 244 निर्यातक लगाएंगे स्टॉल*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- भदोही में आगामी अक्तूबर में होने वाले इंडिया कार्पेट एक्सपो में स्टॉलों की बुकिंग बंद हो चुकी है। बुकिंग बंद होने तक स्टॉल लगाने वाले निर्यातकों की संख्या 244 पहुंच गई है। अगर एक्सपो में विभिन्न देशों के आयातकों की संख्या की बात करें तो यह 403 पहुंच गई है। यह पिछले कुछ एक्सपो से मिलान करने पर अब तक का सबसे ज्यादा है। आयोजकों का कहना है कि अभी एक्सपो में एक महीने से अधिक समय बचा है। इसलिए आने वाले आयातकों की संख्या 500 से ऊपर पहुंच जाएगी।

यह दूसरा अवसर होगा जब भदोही में इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन होगा। अटकलों के विपरित गत वर्ष यहां हुआ पहला एक्सपो काफी सफल रहा था। पिछली बार की सफलता को देखते हुए इस बार स्टॉलों की संख्या तेजी से बढ़ी है।आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब ने बताया कि एक्सपो मार्ट के तीन तलों पर दुकानें हैं। हम पहले और तीसरे तल पर दुकानें निर्यातकों को आवंटित कर रहे हैं।मार्ट में पहले एक्सपो के दौरान एस्केलेटर की कमी लोगों को खटक रही थी। बिना एस्केलेटर के दूसरे तल पर दुकानें आवंटित करने में काफी अड़चनें हैं। इसलिए इस बार भी दूसरे तल पर स्टॉल आवंटित नहीं किए जा रहे हैं। जबकि चार दर्जन से अधिक निर्यातक स्टॉल के लिए लाइन में लगे हैं और हम दे नहीं पा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फाइनल ले-आउट प्लान में कुछ स्टॉल यदि निकले तो उन्हें भी आवंटित कर दिया जाएगा। फिलहाल अब तक स्टॉलों की संख्या 244 है। अब सीईपीसी की पूरी टीम के सामने एक्सपो को बेहतर से बेहतर ढंग से संपन्न कराने की चुनौती है।