*महन्थ बलराम सरण बापू को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दी श्रद्धांजलि ,अयोध्या में 10 सितंबर को होगा भंडारा*

अयोध्या ।अयोध्या प्रमोद वन स्थित विजय राघव कुंज गुजराती मंदिर के श्री महन्थ बलराम शरण बापू महराज के साकेतवास होने पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह श्रद्धा सुमन अर्पित कर साकेतवासी महन्थ बलराम शरण बापू को दी श्रद्धांजलि विजय राघवकुंज के उत्तराधिकारी महन्थ नन्द नन्दनम दास महराज से मुलाकात किया । 

 इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के महन्थ ज्ञान दास के शिष्य हेमन्त दास इंद्र देव दास घनश्याम दास जगद्गुरु दिनेशाचार्य महराज तथा मंदिर के व्यवस्थापक बाबा अमरनाथ पांडेय राम किशोर पाठक प्रशांत पांडेय मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास राज कुमार मिश्र बबलू दुबे मुरली शरण तथा प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी रहे ।उपस्थित उत्तराधिकारी महन्थ नन्द दास ने बताया कि 10 सितम्बर को फलाहारी भंडारा व सन्तों महन्तो की उपस्थिति में महन्थथाई समारोह होगा ।

*अघोषित बिजली कटौती से किसान एवं आम जनमानस परेशान, योगी सरकार में बिजली तो”छुईमुई ”हो गई*

अयोध्या ।अयोध्या जनपद में गर्मी की मार मौसम की बेरुखी, प्रचंड धूप, गर्मी व उमस से जनमानस बेहाल है। वही बिजली की अनियमित कटौती व लो वोल्टेज से आम जनता परेशान है। खासतौर से किसान की चिंता बढ़ते जा रही है। दिन तो दिन रात में भी बिजली की कटौती से लोग छतों व दरवाजे पर बैठ कर बिजली के इंतजार में रात गुजार रहे हैं।

विद्युत उप केंद्र से बिजली कटौती व लो वोल्टेज से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो-दो घंटे रोस्टिंग रहती है बिजली कब आएगी, कब जाएगी कोई समय निश्चित नहीं है। रात में तो कई बार बिजली कटौती से लोगो का हाल बेहाल है। 

बिजली कटौती से दैनिक दिनचर्या, पेयजल आपूर्ति प्रभावित है तो मौसम की बेरूखी झेल रहे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। चौबीस घंटे में महज छः से सात घंटे बिजली रह रही है। यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। बिजली की दगाबाजी के चलते लोगों के रात की नींद व चैन छीन गया है। भीषण गर्मी से क्षेत्र की जनता व्याकुल हो रही है |

कभी दोपहर को तो कभी सायंकाल और कभी-कभी तो रात को सोने के वक्त बिजली गायब हो जाती है जिसके बाद उसके आने का कोई समय नही है | कई कई घंटो तक जनमानस भीषण गर्मी से उबलता रहता है | रात्रि में बिजली की कटौती से पूरा क्षेत्र अंधकार मे डूब जाता है |जो इनवर्टर जैसी सुविधाओं को लगा रखा है उसके यहां तो उजाला हो जाता है। मगर क्षेत्र का एक बहुत बडा़ तबका अंधकार से जूझने को विवश हो रहा है।

 कुछ समय पहले सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर केरोसीन आयल मिल जाता था जिससे गरीब परिवारों मे उजाला हो जाता था । मगर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित सहज बिजली हर घर योजना ( सौभाग्य) के तहत हर परिवार का विद्युतीकरण करवाया गया और चौबीस घंटे बिजली की सुविधा देने का वादा भी किया गया |

जिसके चलते हर परिवार इन योजनाओं का लाभार्थी तो बन गया | मगर अघोषित विद्युत कटौती की वजह से जनजीवन पुरातन समय की तरह अंधकार में जीवन व्यतीत करने को विवश है | कभी पुराने जर्जर बिजली के तार आपस मे टकराते रहते हैं तो कभी किसी भी समय शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं | जिससे यह साफ पता चलता है कि या तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही या फिर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट होता रहता है।जिसमें यदा कदा करंट से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं | 

लोगों की माने तो दिन भर बिजली की आवाजाही चलती रहती है | हर पांच मिनट के बाद बिजली गुल हो जाती है और फिर उसके आने का कोई निर्धारित समय नही है इन दिनो‌ सोहावल क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में बिजली कब आई गई इसका पता ना तो बिजली विभाग को हैं और ना ही उपभोक्ताओं है समस्या कुछ लेकिन इसका खामियाजा उपभोक्ता क्यों झेले जो नियमित बिजली का उपभोग एवं बिल देते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विद्युत मंत्री ए के शर्मा के अनुसार प्रदेश में बिजली की कमी नही हैं न कटौती होगी। फिर जनता को मूर्ख कौन बना रहा है। लोकल जनप्रतिनिधि या मंत्री अधिकारी बिजली के अघोषित कटौती से बच्चों की पढ़ाई से लेकर उद्योग धंधों पर भी असर पड़ रहा है।

*अयोध्या में अखिल भारतीय प्रधान संगठन की हुई बैठक में बनी रणनीति, 12 सितंबर को प्रधान करेंगे बड़ा आंदोलन*

अयोध्या।अखिल भारतीय प्रधान संगठन की कार्यकारिणी की बैठक सिविल लाइन के एक होटल में हुई । इस अवसर पर सितंबर की अंतिम सप्ताह में प्रधान संगठन के सम्मेलन होने की भी विस्तृत चर्चा की गई । 

इस दौरान कार्यकारिणी की बैठक में मया ब्लॉक की बीडीओ द्वारा प्रधानों से अभद्र व्यवहार का मुद्दा गूंजा । इस दौरान मौजूद सभी प्रधानों ने कहा कि अगर खण्ड विकास अधिकारी ने माफी नहीं मांगी तो 12 सितंबर को मया ब्लॉक पर प्रधानों का बड़ा आंदोलन होगा । 

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दिया । इस अवसर पर उन्होंने प्रधान संगठन की हर स्तर से मजबूती करने और प्रधानों की मांगो और उनकी समस्याओं के निदान करने की भी मांग किया है ।

*सीसीएम दिनेश सिंह, गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने गन्ना बुआई का किया निरीक्षण*

अयोध्या। ग्राम डेलुआभारी , डेरामुसी रहीमपुर बदौली आदि ग्रामों का भ्रमण रौजागांव चीनी मिल के सीसीएम दिनेश सिंह ने लिया ।

इस दौरान उन्होंने रेड रॉड लाल सड़न रोग से प्रभावित खेतो का निरीक्षण करके प्रभावित पौधों को निकाल कर जलवाया गया । इस दौरान उन्होंने थरेरु गांव में गन्ना बोआई के कार्य का भी जायजा लिया और किसानों को आवश्यक जानकारी दिया ।

इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि समेत काफी संख्या में किसानों की भी मौजूदगी रही ।

*अयोध्या में समाजवादी पार्टी महानगर इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मंत्री तेज नारायन पांडेय पवन के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर अयोध्या के पूरे महानगर क्षेत्र में 9 अगस्त को हुई जन पंचायत के माध्यम से प्रकाश में आई आम जनमानस की जनसमस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की मौजूदगी में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसडीएम अशोक सैनी को सौंपा गया ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव,मोहम्मद हलीम पप्पू ,उपाध्यक्ष राकेश पांडे, सुरज वर्मा, रियाज अहमद टेनी, नागेश्वर कोरी, संजय सिंह सचिव शक्ति जयसवाल, विजय यादव तौसीफ खान सरकार, मोहम्मद सुहैल, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जसवाल, विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, छात्र सभा अध्यक्ष शिवांश तिवारी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रोहित यादव, पार्षद विशाल पाल, राशिद सलीम घोसी, कृष्ण गोपाल यादव, मंजीत यादव, फरीद कुरैशी, सिकंदर चौधरी, जगन्नाथ यादव, इमरान खान ऋतुराज सिंह, राजनाथ यादव, शमशेर यादव, अजय यादव, वीरेंद्र गौतम, जितेंद्र यादव, सूर्यभान यादव, सुनील तिवारी, अहमद बेग, मोहम्मद शाहबाज लकी, पंकज पांडे, बंटी तिवारी एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अयोध्या में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा की तैयारी पूरी*

अयोध्या । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अयोध्या जनपद में सभी विधानसभाओं में साइकिल यात्रा का कार्यक्रम बनाया है ।

जिसका नेतृत्व समाजवादी लोहिया वहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव द्वारा किया जा रहा है ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार समाजवादी साइकिल यात्रा 4 सितंबर 2023 को जनपद अयोध्या सुल्तानपुर की सीमा पर रात्रि विश्राम करेंगे । 5 सितंबर 2023 को कार्तिकेय गेस्ट हाउस चौरे बाजार सीमा से मंगरी होते हुए गोला बाजार से कोछा बाजार से बल्लीपुर बाजार तक विधानसभा गोसाईगंज के सभी पदाधिकारीगण के साथ विधायक अभय सिंह साइकिल यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।

बल्लीपुर बाजार से मिल्कीपुर विधानसभा से सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में मिल्कीपुर 5 नंबर कोठी तक साइकिल यात्रा चलकर रात्रि विश्राम करेंगे 6 सितंबर 2023 को पांच नंबर पर राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक के आवास से मिल्कीपुर होते हुए विधानसभा रुदौली के लिए अमानीगंज होते हुए पहुंचेगे ।

रुदौली में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव एवं जिला उपाध्यक्ष अनित शुक्ला जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली, रुदौली चेयरमैन जब्बार अली, मोहम्मद आरिफ डॉक्टर पुष्कर यादव सरफराज नसरुल्लाह एवं सभी पदाधिकारी गण सहयोग करेंगे । रात में रुदौली चेयरमैन जब्बार अली के कार्यालय के पास रात्रि विश्राम करेंगे । रुदौली से 7 सितंबर को बीकापुर विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे ।

जिसमें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर वरिष्ठ नेता अनूप सिंह जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद जय सिंह राणा नरेश यादव चेयरमैन रेशमा भारती सहित सभी पदाधिकारी यात्रा में शामिल होकर सफल बनाएंगे । भेलसर चौराहे से चलकर सभी पदाधिकारी के साथ लोहिया पुल पर सपा नेता अनूप सिंह स्वागत करेंगे एवं साइकिल चलाएंगे । बीकापुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में संपूर्ण विधानसभा में साइकिल चलाएंगे ।

इसके बाद अयोध्या विधानसभा की सीमा सोहावल के पास साइकिल यात्रा बीकापुर प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में रात्रि विश्राम करेंगे 8 तारीख को अयोध्या विधानसभा के लिए पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी गण साइकिल चलाएंगे ।

अयोध्या विधानसभा के अंतर्गत शहर की सीमा पर प्रेस वार्ता करेंगे एवं उसके बाद पूरा बाजार होते हुए गोसाईगंज बॉर्डर तक गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में सीमा पर अंबेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

*एक देश एक कानून के लिए मांगी दुआ*

अयोध्या। एक देश एक कानून के लिए अयोध्या में मुस्लिम पक्षकार ने मांगी दुआ तो रामलला के पुजारी ने रामलला से मांगा आशीर्वाद।

देश की सोच को लेकर अयोध्या की खूबसूरत तस्वीर।एक देश एक कानून एक चुनाव को लेकर राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने की दुआ और प्रार्थना।

जगतगुरु परमहंस आचार्य और इकबाल अंसारी ने भी अपने-अपने तरीके से एक देश से चुनाव के लिए की दुआ और प्रार्थना।एक देश एक चुनाव होगा तो खर्च कम होंगे और पैसा सरकार देश के विकास में लगाएगी ।

धर्म और जात से ऊपर उठकर लोगों को इसके समर्थन में उठानी चाहिए आवाज- इकबाल अंसारी ।

*अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में 18 सितंबर को महापंचायत के बारे में बनी रणनीति*

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन ने सर्किट हाउस के सभागार में की समीक्षा पंचायत । इस दौरान 18 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में महापंचायत की तैयारी को लेकर की पंचायत । नरेश टिकैत के पुत्र व भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने की समीक्षा पंचायत ।

उन्होंने सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने के लिए 18 सितंबर को हो रही है महापंचायत, गौरव टिकैत ने कहा कि सरकार गन्ना मूल्य केवल नाम मात्र बढ़ा रही है, 9 साल पहले सरकार ने वादा किया था गन्ने का मूल्य 450 रुपए कुंतल करेंगे, स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की मांग की जा रही है।

किसानों की लागत का डेढ़ गुना करने का सरकार ने वादा किया था, प्रदेश में भाजपा ने चुनाव से पहले कहा था, किसानों के लिए बिजली फ्री की जाएगी लेकिन अभी तक बिजली फ्री नहीं हुई, इन सभी मुद्दों को लेकर 18 सितंबर को लखनऊ में हो रही है महापंचायत, सरकार ने किसानों को लेकर जो वादे किए थे उसको याद दिलाने के लिए लखनऊ के इको गार्डन में हो रही है ।

भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत, किसान लखनऊ कैसे पहुंचेंगे, उनकी क्या व्यवस्था होगी,इन सभी मुद्दों पर हुई चर्चा।

*अयोध्याःसमाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव की मौजूदगी में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के नेता कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के अंत में जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रेस क्लब के सामने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी को इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़कर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना है। श्री प्रसाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक कमेटी को मजबूत करें। श्री प्रसाद ने कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से सपा सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि अयोध्या जनपद में साइकिल यात्रा 4 सितंबर को आ रही है जो पूरे जनपद में साइकिल यात्रा के माध्यम से सपा सरकार में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचा कर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाना है। पूर्व प्रत्याशी बीकापुर हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता नेता साइकिल चलाकर सत्ता परिवर्तन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। 

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें बूथ पर वोट बढ़ाने का काम सभी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता से करना है। श्री यादव ने बताया कि साइकिल यात्रा 4 तारीख को चौरे बाजार से अयोध्या जनपद में प्रवेश करेंगी। 5 सितंबर को मिल्कीपुर 6 को रुदौली 7 को बीकापुर 8 को अयोध्या 9 को गोसाईगंज के बाद बस्ती प्रस्थान करेगी। साइकिल यात्रा का नेतृत्व लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव कर रहे हैं। 

आज की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत हुआ अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरफराज नसरुल्ला अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष राशिद जमील शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष सावेज जाफरी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रोहित यादव की पूरी जिला कमेटी का स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय की बैठक खत्म होने के बाद प्रेस क्लब पर एडीएम प्रशासक को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान वरिष्ठ नेता छेदी सिंह चेयरमैन जब्बार अली बलराम मौर्य एजाज अहमद राजेश पटेल ओपी पासवान रामजी पाल चौधरी बलराम यादव छोटे लाल यादव मोहम्मद हलीम पप्पू जेपी यादव रमाकांत यादव रोली यादव के के गुप्ता गौरव पांडे वसी हैदर गुड्डू संजय यादव सियाराम निषाद रक्षा राम यादव पृथ्वीराज यादव अजय वर्मा राजू छोटे लाल यादव सतनारायण मौर्य दान बहादुर सिंह राम बकश यादव राम बहादुर यादव जय सिंह यादव शमशेर यादव बिंदेश्वरी यादव यदुनाथ यादव अखिलेश पांडे रामदीन रावत विशाल यादव राम रंग यादव सूर्यभान यादव सशांक शुक्ला विंध्याचल सिंह के के पटेल दया प्रसाद यादव मोहम्मद अली स्वामीनाथ वर्मा राजित राम रावत अजीत पटेल सूरज निषाद राकेश चौरसिया अंबुज मिर्जा सादिर हुसैन सनी यादव विपिन यादव दातादीन यादव मोहम्मद अयान मोहम्मद इश्तियाक आदि लोग मौजूद रहे।

*सोहावल तहसील दिवस में रालोद कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन*

सोहावल /अयोध्या । आज सोहावल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के साथ पीडब्ल्यूडी बिभाग द्वारा हूंसेपुर (लीलापुर) पंचायत भवन से नागरिया वाया हूंसेपुर नव निर्माणाधीन सड़क निर्माण के दौरान पहले से बाने नाला व साइफन पाटे जाने से सैकड़ों बीघा गन्ना,धान की फसल खराब होने व सड़क के किसी भी छोर पर लम्बाई, चौड़ाई,लागत मूल्य, आदि का बोर्ड़ न लगाएं जाने की शिकायत की गई ।

इस अवसर पर रालोद अवध छेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में काफी संख्या में रालोद कार्यकर्ताओं ने सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर इस समस्या के निदान करने की मांग किया है ।