*अघोषित बिजली कटौती से किसान एवं आम जनमानस परेशान, योगी सरकार में बिजली तो”छुईमुई ”हो गई*
अयोध्या ।अयोध्या जनपद में गर्मी की मार मौसम की बेरुखी, प्रचंड धूप, गर्मी व उमस से जनमानस बेहाल है। वही बिजली की अनियमित कटौती व लो वोल्टेज से आम जनता परेशान है। खासतौर से किसान की चिंता बढ़ते जा रही है। दिन तो दिन रात में भी बिजली की कटौती से लोग छतों व दरवाजे पर बैठ कर बिजली के इंतजार में रात गुजार रहे हैं।
विद्युत उप केंद्र से बिजली कटौती व लो वोल्टेज से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो-दो घंटे रोस्टिंग रहती है बिजली कब आएगी, कब जाएगी कोई समय निश्चित नहीं है। रात में तो कई बार बिजली कटौती से लोगो का हाल बेहाल है।
बिजली कटौती से दैनिक दिनचर्या, पेयजल आपूर्ति प्रभावित है तो मौसम की बेरूखी झेल रहे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। चौबीस घंटे में महज छः से सात घंटे बिजली रह रही है। यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। बिजली की दगाबाजी के चलते लोगों के रात की नींद व चैन छीन गया है। भीषण गर्मी से क्षेत्र की जनता व्याकुल हो रही है |
कभी दोपहर को तो कभी सायंकाल और कभी-कभी तो रात को सोने के वक्त बिजली गायब हो जाती है जिसके बाद उसके आने का कोई समय नही है | कई कई घंटो तक जनमानस भीषण गर्मी से उबलता रहता है | रात्रि में बिजली की कटौती से पूरा क्षेत्र अंधकार मे डूब जाता है |जो इनवर्टर जैसी सुविधाओं को लगा रखा है उसके यहां तो उजाला हो जाता है। मगर क्षेत्र का एक बहुत बडा़ तबका अंधकार से जूझने को विवश हो रहा है।
कुछ समय पहले सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर केरोसीन आयल मिल जाता था जिससे गरीब परिवारों मे उजाला हो जाता था । मगर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित सहज बिजली हर घर योजना ( सौभाग्य) के तहत हर परिवार का विद्युतीकरण करवाया गया और चौबीस घंटे बिजली की सुविधा देने का वादा भी किया गया |
जिसके चलते हर परिवार इन योजनाओं का लाभार्थी तो बन गया | मगर अघोषित विद्युत कटौती की वजह से जनजीवन पुरातन समय की तरह अंधकार में जीवन व्यतीत करने को विवश है | कभी पुराने जर्जर बिजली के तार आपस मे टकराते रहते हैं तो कभी किसी भी समय शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं | जिससे यह साफ पता चलता है कि या तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही या फिर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट होता रहता है।जिसमें यदा कदा करंट से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं |
लोगों की माने तो दिन भर बिजली की आवाजाही चलती रहती है | हर पांच मिनट के बाद बिजली गुल हो जाती है और फिर उसके आने का कोई निर्धारित समय नही है इन दिनो सोहावल क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में बिजली कब आई गई इसका पता ना तो बिजली विभाग को हैं और ना ही उपभोक्ताओं है समस्या कुछ लेकिन इसका खामियाजा उपभोक्ता क्यों झेले जो नियमित बिजली का उपभोग एवं बिल देते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विद्युत मंत्री ए के शर्मा के अनुसार प्रदेश में बिजली की कमी नही हैं न कटौती होगी। फिर जनता को मूर्ख कौन बना रहा है। लोकल जनप्रतिनिधि या मंत्री अधिकारी बिजली के अघोषित कटौती से बच्चों की पढ़ाई से लेकर उद्योग धंधों पर भी असर पड़ रहा है।
Sep 03 2023, 22:17