*अयोध्या में समाजवादी पार्टी महानगर इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मंत्री तेज नारायन पांडेय पवन के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर अयोध्या के पूरे महानगर क्षेत्र में 9 अगस्त को हुई जन पंचायत के माध्यम से प्रकाश में आई आम जनमानस की जनसमस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की मौजूदगी में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसडीएम अशोक सैनी को सौंपा गया ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव,मोहम्मद हलीम पप्पू ,उपाध्यक्ष राकेश पांडे, सुरज वर्मा, रियाज अहमद टेनी, नागेश्वर कोरी, संजय सिंह सचिव शक्ति जयसवाल, विजय यादव तौसीफ खान सरकार, मोहम्मद सुहैल, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जसवाल, विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, छात्र सभा अध्यक्ष शिवांश तिवारी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रोहित यादव, पार्षद विशाल पाल, राशिद सलीम घोसी, कृष्ण गोपाल यादव, मंजीत यादव, फरीद कुरैशी, सिकंदर चौधरी, जगन्नाथ यादव, इमरान खान ऋतुराज सिंह, राजनाथ यादव, शमशेर यादव, अजय यादव, वीरेंद्र गौतम, जितेंद्र यादव, सूर्यभान यादव, सुनील तिवारी, अहमद बेग, मोहम्मद शाहबाज लकी, पंकज पांडे, बंटी तिवारी एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अयोध्या में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा की तैयारी पूरी*

अयोध्या । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अयोध्या जनपद में सभी विधानसभाओं में साइकिल यात्रा का कार्यक्रम बनाया है ।

जिसका नेतृत्व समाजवादी लोहिया वहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव द्वारा किया जा रहा है ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार समाजवादी साइकिल यात्रा 4 सितंबर 2023 को जनपद अयोध्या सुल्तानपुर की सीमा पर रात्रि विश्राम करेंगे । 5 सितंबर 2023 को कार्तिकेय गेस्ट हाउस चौरे बाजार सीमा से मंगरी होते हुए गोला बाजार से कोछा बाजार से बल्लीपुर बाजार तक विधानसभा गोसाईगंज के सभी पदाधिकारीगण के साथ विधायक अभय सिंह साइकिल यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।

बल्लीपुर बाजार से मिल्कीपुर विधानसभा से सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में मिल्कीपुर 5 नंबर कोठी तक साइकिल यात्रा चलकर रात्रि विश्राम करेंगे 6 सितंबर 2023 को पांच नंबर पर राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक के आवास से मिल्कीपुर होते हुए विधानसभा रुदौली के लिए अमानीगंज होते हुए पहुंचेगे ।

रुदौली में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव एवं जिला उपाध्यक्ष अनित शुक्ला जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली, रुदौली चेयरमैन जब्बार अली, मोहम्मद आरिफ डॉक्टर पुष्कर यादव सरफराज नसरुल्लाह एवं सभी पदाधिकारी गण सहयोग करेंगे । रात में रुदौली चेयरमैन जब्बार अली के कार्यालय के पास रात्रि विश्राम करेंगे । रुदौली से 7 सितंबर को बीकापुर विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे ।

जिसमें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर वरिष्ठ नेता अनूप सिंह जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद जय सिंह राणा नरेश यादव चेयरमैन रेशमा भारती सहित सभी पदाधिकारी यात्रा में शामिल होकर सफल बनाएंगे । भेलसर चौराहे से चलकर सभी पदाधिकारी के साथ लोहिया पुल पर सपा नेता अनूप सिंह स्वागत करेंगे एवं साइकिल चलाएंगे । बीकापुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में संपूर्ण विधानसभा में साइकिल चलाएंगे ।

इसके बाद अयोध्या विधानसभा की सीमा सोहावल के पास साइकिल यात्रा बीकापुर प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में रात्रि विश्राम करेंगे 8 तारीख को अयोध्या विधानसभा के लिए पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी गण साइकिल चलाएंगे ।

अयोध्या विधानसभा के अंतर्गत शहर की सीमा पर प्रेस वार्ता करेंगे एवं उसके बाद पूरा बाजार होते हुए गोसाईगंज बॉर्डर तक गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में सीमा पर अंबेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

*एक देश एक कानून के लिए मांगी दुआ*

अयोध्या। एक देश एक कानून के लिए अयोध्या में मुस्लिम पक्षकार ने मांगी दुआ तो रामलला के पुजारी ने रामलला से मांगा आशीर्वाद।

देश की सोच को लेकर अयोध्या की खूबसूरत तस्वीर।एक देश एक कानून एक चुनाव को लेकर राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने की दुआ और प्रार्थना।

जगतगुरु परमहंस आचार्य और इकबाल अंसारी ने भी अपने-अपने तरीके से एक देश से चुनाव के लिए की दुआ और प्रार्थना।एक देश एक चुनाव होगा तो खर्च कम होंगे और पैसा सरकार देश के विकास में लगाएगी ।

धर्म और जात से ऊपर उठकर लोगों को इसके समर्थन में उठानी चाहिए आवाज- इकबाल अंसारी ।

*अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में 18 सितंबर को महापंचायत के बारे में बनी रणनीति*

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन ने सर्किट हाउस के सभागार में की समीक्षा पंचायत । इस दौरान 18 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में महापंचायत की तैयारी को लेकर की पंचायत । नरेश टिकैत के पुत्र व भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने की समीक्षा पंचायत ।

उन्होंने सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने के लिए 18 सितंबर को हो रही है महापंचायत, गौरव टिकैत ने कहा कि सरकार गन्ना मूल्य केवल नाम मात्र बढ़ा रही है, 9 साल पहले सरकार ने वादा किया था गन्ने का मूल्य 450 रुपए कुंतल करेंगे, स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की मांग की जा रही है।

किसानों की लागत का डेढ़ गुना करने का सरकार ने वादा किया था, प्रदेश में भाजपा ने चुनाव से पहले कहा था, किसानों के लिए बिजली फ्री की जाएगी लेकिन अभी तक बिजली फ्री नहीं हुई, इन सभी मुद्दों को लेकर 18 सितंबर को लखनऊ में हो रही है महापंचायत, सरकार ने किसानों को लेकर जो वादे किए थे उसको याद दिलाने के लिए लखनऊ के इको गार्डन में हो रही है ।

भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत, किसान लखनऊ कैसे पहुंचेंगे, उनकी क्या व्यवस्था होगी,इन सभी मुद्दों पर हुई चर्चा।

*अयोध्याःसमाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव की मौजूदगी में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के नेता कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के अंत में जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रेस क्लब के सामने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी को इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़कर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना है। श्री प्रसाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक कमेटी को मजबूत करें। श्री प्रसाद ने कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से सपा सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि अयोध्या जनपद में साइकिल यात्रा 4 सितंबर को आ रही है जो पूरे जनपद में साइकिल यात्रा के माध्यम से सपा सरकार में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचा कर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाना है। पूर्व प्रत्याशी बीकापुर हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता नेता साइकिल चलाकर सत्ता परिवर्तन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। 

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें बूथ पर वोट बढ़ाने का काम सभी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता से करना है। श्री यादव ने बताया कि साइकिल यात्रा 4 तारीख को चौरे बाजार से अयोध्या जनपद में प्रवेश करेंगी। 5 सितंबर को मिल्कीपुर 6 को रुदौली 7 को बीकापुर 8 को अयोध्या 9 को गोसाईगंज के बाद बस्ती प्रस्थान करेगी। साइकिल यात्रा का नेतृत्व लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव कर रहे हैं। 

आज की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत हुआ अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरफराज नसरुल्ला अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष राशिद जमील शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष सावेज जाफरी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रोहित यादव की पूरी जिला कमेटी का स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय की बैठक खत्म होने के बाद प्रेस क्लब पर एडीएम प्रशासक को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान वरिष्ठ नेता छेदी सिंह चेयरमैन जब्बार अली बलराम मौर्य एजाज अहमद राजेश पटेल ओपी पासवान रामजी पाल चौधरी बलराम यादव छोटे लाल यादव मोहम्मद हलीम पप्पू जेपी यादव रमाकांत यादव रोली यादव के के गुप्ता गौरव पांडे वसी हैदर गुड्डू संजय यादव सियाराम निषाद रक्षा राम यादव पृथ्वीराज यादव अजय वर्मा राजू छोटे लाल यादव सतनारायण मौर्य दान बहादुर सिंह राम बकश यादव राम बहादुर यादव जय सिंह यादव शमशेर यादव बिंदेश्वरी यादव यदुनाथ यादव अखिलेश पांडे रामदीन रावत विशाल यादव राम रंग यादव सूर्यभान यादव सशांक शुक्ला विंध्याचल सिंह के के पटेल दया प्रसाद यादव मोहम्मद अली स्वामीनाथ वर्मा राजित राम रावत अजीत पटेल सूरज निषाद राकेश चौरसिया अंबुज मिर्जा सादिर हुसैन सनी यादव विपिन यादव दातादीन यादव मोहम्मद अयान मोहम्मद इश्तियाक आदि लोग मौजूद रहे।

*सोहावल तहसील दिवस में रालोद कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन*

सोहावल /अयोध्या । आज सोहावल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के साथ पीडब्ल्यूडी बिभाग द्वारा हूंसेपुर (लीलापुर) पंचायत भवन से नागरिया वाया हूंसेपुर नव निर्माणाधीन सड़क निर्माण के दौरान पहले से बाने नाला व साइफन पाटे जाने से सैकड़ों बीघा गन्ना,धान की फसल खराब होने व सड़क के किसी भी छोर पर लम्बाई, चौड़ाई,लागत मूल्य, आदि का बोर्ड़ न लगाएं जाने की शिकायत की गई ।

इस अवसर पर रालोद अवध छेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में काफी संख्या में रालोद कार्यकर्ताओं ने सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर इस समस्या के निदान करने की मांग किया है ।

*अयोध्या सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने 2 सितंबर को बुलाई पदाधिकारियों को बैठक*

अयोध्या । समाजवादी पार्टी के जिला कमेटी की बैठक कल 2 सितंबर शनिवार को दिन में 11बजे पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी में आयोजित की गई है।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी सेक्टरों में जन पंचायत का आयोजन कराया गया था ।

जिसमें यह कहा गया था कि सभी सेक्टरों की जो समस्या है उसको लिखित रूप से जिला कार्यालय पर पहुंचाया जाए एवं जिला कमेटी की बैठक कर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाए और उसकी एक प्रति प्रदेश कार्यालय को भी भेजी जाए।

इस मुद्दे पर क्षेत्र में हुई जन पंचायत में प्राप्त जन समस्याओं को लिखित रूप से कल की मीटिंग में लाकर उस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं को जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है इसके लिए कार्यकर्ता कमर कस कर नए वोटरों का नाम जुड़वाएं।

पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया की बैठक में जिला पदाधिकारी विधायक गण पूर्व विधायक गण पूर्व एमएलसी गण जिले के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

*बलरामपुर फाउंडेशन के तहत यूनिट रौजागाँव द्वारा प्राथमिक विद्यालय, रौजागांव क्षेत्र रूदौली, अयोध्या में किया गया निःशुल्क पुस्तक वितरण*

अयोध्या । चीनी मिल रौजागाँव द्वारा 100 से अधिक बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया।

जिसमे सरला बहन, शांति दूत, सुनो सबकी करो मन की, रेबीज, पंचायत राज अपना राज, गलती किसकी आदि ज्ञानवर्धक व प्रेरक प्रसंग पुस्तके समिलित है जो की छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।

चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार के निर्देशन में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय रौजागांव, रूदौली, अयोध्या 100 से अधिक बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराई गई।

इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुनीता रानी, प्रिया त्रिपाठी, पूजा मौर्या, रुची सिंह, आशा देवी (सहायक अध्यापिका) आदि उपस्थित रहे।

*अयोध्या में पूर्व मंत्री तेज़ नारायण पांडेय पवन को भारी संख्या में बहनों ने बांधी राखी*

अयोध्या । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के आवास पूरा बाजार कृष्णापुर गांव में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं और बालिकाओं ने राखी बांधी।

इस मौके पर महिलाओं और बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार भी वितरित किया गया । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन की अनुपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके छोटे भाई पंकज पांडे ने आवास पर आई हुई महिलाओं और बालिकाओं से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय के छोटे भाई पंकज पांडेय ने बताया कि बड़ी तादाद में महिलाओं और बालिकाओं ने एकत्र होकर उन्हें राखियां बांधी और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के लिए दुआ भी मांगी ।

उन्होंने बताया कि महिलाओं ने यह संकल्प लिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाएंगी और क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय का हर सहयोग करेंगी ।

श्री पांडेय ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की ओर से उपहार भी वितरित किया गया । पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि रक्षाबंधन पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाओं और बालिकाओं ने शिरकत किया ।

उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं ने इस बार समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प भी लिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेंद्र तिवारी डब्बू भानमती रामगोपाल गौड़ श्याम कुमार निषाद विनोद कुमार कोरी उमेश दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।

*शहीद हुए हवलदार देवी प्रकाश सिंह की पुण्य तिथि पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हे याद करके दी श्रृद्धांजलि*

सोहावल अयोध्या । अयोध्या जिले के सोहावल क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर बदौली गांव निवासी और भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 में युद्ध दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर चक्र विजेता रहे हवलदार देवी प्रकाश सिंह की पुण्य तिथि भारी संख्या में मौजूद लोगो ने मनाई ।

इस अवसर पर बड़ागांव रेलवे स्टेशन पर शहीद देवी प्रकाश सिंह का शहादत दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ के द्वारा किया गया ।

मौजूद लोगो ने बताया कि शहीद देवी प्रकाश सिंह ने 1 सितम्बर 1965 को भारत -पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे,तत्पश्चात युद्ध में वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए,जिन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा वीर चक्र सम्मान से सम्मानित किया गया था ।

शहादत दिवस के मौके पर शहीद देवी प्रकाश सिंह के परिवार के सदस्य भानु प्रताप सिंह ने पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के शहादत पर प्रकाश डाला और नाम आंखों से कहा कि हमें इस बात का दुख है कि आज जनप्रतिनिधियों के पास शहादत सभा में आने का वक्त नहीं है, जबकि हमारे देश के जवान इस देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणो को न्योछावर कर देते हैं।

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे PMJKY जिला अध्यक्ष एवं भूतपूर्व सैनिक के पुत्र गोड़वा गांव निवासी गनेश्वर चौहान एडवोकेट ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि शहीद देवी प्रकाश की शहादत की वजह से ही हमारा देश चैन की नींद सोता है और हम सभी अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं, मैं शत-शत नमन करता हूं परंतु साथ ही साथ में अपनी नाराजगी व्यक्त करता हूं कि शासन की निरंकुशता की वजह से एक शहीद का परिवार अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि आज शहादत दिवस के अवसर पर जिले व क्षेत्र का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पंहुचा है इस बात को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में खासा रोष व्याप्त है । श्री चौहान ने शासन से मांग किया कि शहीद देवी प्रकाश सिंह की भव्य प्रतिमा को बड़ागांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थापित किया जाए और शहीद के नाम से सड़क व प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाए ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यानाम सिंह ,सच्चिदानंद तिवारी, बंटी तिवारी विजयवती सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।