*अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में 18 सितंबर को महापंचायत के बारे में बनी रणनीति*
अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन ने सर्किट हाउस के सभागार में की समीक्षा पंचायत । इस दौरान 18 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में महापंचायत की तैयारी को लेकर की पंचायत । नरेश टिकैत के पुत्र व भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने की समीक्षा पंचायत ।
उन्होंने सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने के लिए 18 सितंबर को हो रही है महापंचायत, गौरव टिकैत ने कहा कि सरकार गन्ना मूल्य केवल नाम मात्र बढ़ा रही है, 9 साल पहले सरकार ने वादा किया था गन्ने का मूल्य 450 रुपए कुंतल करेंगे, स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की मांग की जा रही है।
किसानों की लागत का डेढ़ गुना करने का सरकार ने वादा किया था, प्रदेश में भाजपा ने चुनाव से पहले कहा था, किसानों के लिए बिजली फ्री की जाएगी लेकिन अभी तक बिजली फ्री नहीं हुई, इन सभी मुद्दों को लेकर 18 सितंबर को लखनऊ में हो रही है महापंचायत, सरकार ने किसानों को लेकर जो वादे किए थे उसको याद दिलाने के लिए लखनऊ के इको गार्डन में हो रही है ।
भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत, किसान लखनऊ कैसे पहुंचेंगे, उनकी क्या व्यवस्था होगी,इन सभी मुद्दों पर हुई चर्चा।
Sep 03 2023, 19:01