*अयोध्याःसमाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव की मौजूदगी में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक*
अयोध्या- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के नेता कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के अंत में जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रेस क्लब के सामने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी को इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़कर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना है। श्री प्रसाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक कमेटी को मजबूत करें। श्री प्रसाद ने कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से सपा सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि अयोध्या जनपद में साइकिल यात्रा 4 सितंबर को आ रही है जो पूरे जनपद में साइकिल यात्रा के माध्यम से सपा सरकार में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचा कर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाना है। पूर्व प्रत्याशी बीकापुर हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता नेता साइकिल चलाकर सत्ता परिवर्तन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें बूथ पर वोट बढ़ाने का काम सभी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता से करना है। श्री यादव ने बताया कि साइकिल यात्रा 4 तारीख को चौरे बाजार से अयोध्या जनपद में प्रवेश करेंगी। 5 सितंबर को मिल्कीपुर 6 को रुदौली 7 को बीकापुर 8 को अयोध्या 9 को गोसाईगंज के बाद बस्ती प्रस्थान करेगी। साइकिल यात्रा का नेतृत्व लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव कर रहे हैं।
आज की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत हुआ अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरफराज नसरुल्ला अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष राशिद जमील शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष सावेज जाफरी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रोहित यादव की पूरी जिला कमेटी का स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय की बैठक खत्म होने के बाद प्रेस क्लब पर एडीएम प्रशासक को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान वरिष्ठ नेता छेदी सिंह चेयरमैन जब्बार अली बलराम मौर्य एजाज अहमद राजेश पटेल ओपी पासवान रामजी पाल चौधरी बलराम यादव छोटे लाल यादव मोहम्मद हलीम पप्पू जेपी यादव रमाकांत यादव रोली यादव के के गुप्ता गौरव पांडे वसी हैदर गुड्डू संजय यादव सियाराम निषाद रक्षा राम यादव पृथ्वीराज यादव अजय वर्मा राजू छोटे लाल यादव सतनारायण मौर्य दान बहादुर सिंह राम बकश यादव राम बहादुर यादव जय सिंह यादव शमशेर यादव बिंदेश्वरी यादव यदुनाथ यादव अखिलेश पांडे रामदीन रावत विशाल यादव राम रंग यादव सूर्यभान यादव सशांक शुक्ला विंध्याचल सिंह के के पटेल दया प्रसाद यादव मोहम्मद अली स्वामीनाथ वर्मा राजित राम रावत अजीत पटेल सूरज निषाद राकेश चौरसिया अंबुज मिर्जा सादिर हुसैन सनी यादव विपिन यादव दातादीन यादव मोहम्मद अयान मोहम्मद इश्तियाक आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 03 2023, 19:00