*शहीद हुए हवलदार देवी प्रकाश सिंह की पुण्य तिथि पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हे याद करके दी श्रृद्धांजलि*
सोहावल अयोध्या । अयोध्या जिले के सोहावल क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर बदौली गांव निवासी और भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 में युद्ध दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर चक्र विजेता रहे हवलदार देवी प्रकाश सिंह की पुण्य तिथि भारी संख्या में मौजूद लोगो ने मनाई ।
इस अवसर पर बड़ागांव रेलवे स्टेशन पर शहीद देवी प्रकाश सिंह का शहादत दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ के द्वारा किया गया ।
मौजूद लोगो ने बताया कि शहीद देवी प्रकाश सिंह ने 1 सितम्बर 1965 को भारत -पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे,तत्पश्चात युद्ध में वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए,जिन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा वीर चक्र सम्मान से सम्मानित किया गया था ।
शहादत दिवस के मौके पर शहीद देवी प्रकाश सिंह के परिवार के सदस्य भानु प्रताप सिंह ने पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के शहादत पर प्रकाश डाला और नाम आंखों से कहा कि हमें इस बात का दुख है कि आज जनप्रतिनिधियों के पास शहादत सभा में आने का वक्त नहीं है, जबकि हमारे देश के जवान इस देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणो को न्योछावर कर देते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे PMJKY जिला अध्यक्ष एवं भूतपूर्व सैनिक के पुत्र गोड़वा गांव निवासी गनेश्वर चौहान एडवोकेट ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि शहीद देवी प्रकाश की शहादत की वजह से ही हमारा देश चैन की नींद सोता है और हम सभी अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं, मैं शत-शत नमन करता हूं परंतु साथ ही साथ में अपनी नाराजगी व्यक्त करता हूं कि शासन की निरंकुशता की वजह से एक शहीद का परिवार अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि आज शहादत दिवस के अवसर पर जिले व क्षेत्र का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पंहुचा है इस बात को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में खासा रोष व्याप्त है । श्री चौहान ने शासन से मांग किया कि शहीद देवी प्रकाश सिंह की भव्य प्रतिमा को बड़ागांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थापित किया जाए और शहीद के नाम से सड़क व प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाए ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यानाम सिंह ,सच्चिदानंद तिवारी, बंटी तिवारी विजयवती सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
Sep 02 2023, 22:56