*अयोध्या सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने 2 सितंबर को बुलाई पदाधिकारियों को बैठक*
अयोध्या । समाजवादी पार्टी के जिला कमेटी की बैठक कल 2 सितंबर शनिवार को दिन में 11बजे पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी में आयोजित की गई है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी सेक्टरों में जन पंचायत का आयोजन कराया गया था ।
जिसमें यह कहा गया था कि सभी सेक्टरों की जो समस्या है उसको लिखित रूप से जिला कार्यालय पर पहुंचाया जाए एवं जिला कमेटी की बैठक कर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाए और उसकी एक प्रति प्रदेश कार्यालय को भी भेजी जाए।
इस मुद्दे पर क्षेत्र में हुई जन पंचायत में प्राप्त जन समस्याओं को लिखित रूप से कल की मीटिंग में लाकर उस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं को जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है इसके लिए कार्यकर्ता कमर कस कर नए वोटरों का नाम जुड़वाएं।
पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया की बैठक में जिला पदाधिकारी विधायक गण पूर्व विधायक गण पूर्व एमएलसी गण जिले के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
Sep 02 2023, 22:52