गिरिडीह:बिहार से अबरख लदे गिरिडीह पहुंचे चार ट्रैक्टर किए गए जब्त

गिरिडीह:जिले में तिसरी रेंजर अनिल सिन्हा के नेतृत्व में देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह में छापेमारी कर माइका लदा चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया। शनिवार की सुबह रेंजर के निर्देश पर देवरी वनरक्षी कर्मियों ने इसे खरियोडीह में जब्त किया।

मिली जानकारी अनुसार चारो ट्रैक्टर में 8 टन से अधिक माइका लोड था। जिसकी कीमत बाजार मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जाती है। माइका लोड चारों ट्रैक्टर बिहार के नवादा स्थित गगनपुर से तिसरी और देवरी होते हुए गिरिडीह किसी बड़े माइका फैक्ट्री पहुंचाए जाने थे। इसी दौरान रेंजर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर वन रक्षी कर्मियों ने इसे सुबह में देवरी के खरियोडीह के समीप जब्त किया और तिसरी रेंजर कार्यालय ले गए। 

जबकि चर्चा इस बात की भी है कि माइका लोड चारो ट्रैक्टर तिसरी के वन भूमि इलाके में डंप किए स्टॉक से उठाकर देवरी के रास्ते गिरिडीह भेजे जा रहे थे।

गिरिडीह:विद्युत कनेक्शन हेतु खड़े पोल में नहीं लगे तार,भाकपा माले नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह:- बिरसा नगर के करीब पचास घर होने के बावजूद भी अब तक बिजली विभाग द्वारा उक्त इलाके में विद्युत तार नही लगाया गया है। मामले को लेकर भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा बिरसा नगर पहुंचे। 

उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि लगभग 5 साल से स्थानीय लोग बिजली को लेकर परेशान हैं। कहा कि कुछ दिन पूर्व माले के प्रयास से बिजली पोल खड़ा किया गया था। लेकिन अब तक उक्त विद्युत पोल में तार नही खिंचा गया है। कहा कि मामले को लेकर बिजली विभाग के जीएम को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई फायदा नही हुआ। 

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर बिजली पोल में तार नही खिंचा गया तो माले आंदोलन को बाध्य होगा।मौके पर भाकपा माले नेता संजय यादव,अशोक सिंह, विजयकुमार,दिवाकर, सुरेंद्र,ओम,सुनील, कामदेव, ऋषिकांत, अरनब,

प्रदीप,पप्पू सहित कई लोग मौजूद थे।

हाल-ए- बयां डुमरी:दोनों गठबंधन में मची है धमा चौकड़ी,राजनीतिक दलों के दिग्गजों के लगे जमावड़े

झारखण्ड की राजनीति का केंद्र बना डुमरी

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव को लेकर आईएनडीआईए और एनडीए गठबंधन दलों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा डुमरी में लगा हुआ है।होटल एवं रेस्टोरेंट में अब जगह नहीं मिल पा रहे हैं।कुछ ने तो चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि तक के लिए पूरे होटल तथा रेस्टोरेंट को ही बुक कर लिया है।खाना पीना,रहना, सोना,बैठना,खबरनवीशों की खातिरदारी के लिए एयरकंडीशन कांफ्रेंस हॉल जहां चाय पानी,लजीज नाश्ते,भोजन आदि के प्रबंध किए जा सकें।कुल मिलाकर एक महापर्व की तरह मेल जोल,मेल मिलाप,उठक बैठक,भाग दौड़ जारी है।कोई अपने राष्ट्रीय नेता, तो कोई अपनी पार्टी की शेखी बघारने में लगा हुआ है।नेताओं के साथ साथ मिडियाकर्मियों के पहिए थम नहीं पा रहे हैं।

राजनीतिक दलों के ऐसे ऐसे चेहरे डुमरी की धरती पर दिख रहे हैं,जिन्हें यहां के मतदाताओं ने कभी देखा भी नहीं होगा। जोड़-तोड़ का दौर जारी है। दोनों गठबंधन के नेता ताल ठोककर जोर अजमाईश करने में लगे हैं। जोर आजमाइश की घड़ी आन पड़ी है, अपनी अपनी गिना रहे हैं, अपना मतदाता प्रेम जता रहे हैं।इनके लिए जैसे कठिन परीक्षा की घड़ी आ गई है। जैसे कि चुनाव में इनके दल की जीत नहीं हुई तो इनका पूरा राजनीतिक कैरियर ही दांव पर लग गया हो।

कोई गांव गांव तो कोई द्वार द्वार,तो कोई घर-घर तो कोई चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभाएं करने में मशगूल हैं। मिन्नतों का दौर चल रहा है, बेगानों को अपना बनाने के साथ ही साथ रूठों को मनाने की घड़ी है।देश भर की समस्याओं का गला फाड़ फाड़ कर ऐसे बखान किया जा रहा है,जैसे सम्पूर्ण झारखंड व भारत देश का आज डुमरी केंद्र बिंदु बन गया हो।

इधर सूत्र बताते हैं कि राज्य की राजधानी में भी बैठे नेताओं और मिडियाकारों को भी चैन नहीं है,जैसे जैसे चुनाव की तिथि पांच सितंबर करीब आ रही है,दिलों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं।सभी भूले बिसरों को याद किया जा रहा है।कहीं कोई छूट नहीं जाए।

राष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों पर झारखंड का यह डुमरी सुर्खियां बन चुका है।अब इसे गिरिडीह जिले का डुमरी नहीं ,बल्कि झारखंड प्रदेश का डुमरी कहा जाने लगा है।

सभी बहती गंगा में हाथ धोने को व्याकुल हो रहे हैं।एक राष्ट्रीय पार्टी के जिलाध्यक्ष जी ने तो यहां तक कह दिया कि क्या करें,अपनी पार्टी ने तो इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारा है,तो उसी को सपोर्ट कर देते हैं,गांव घर के लड़कन ऐसन टाइम खालिए खाली रहेगा तो ठीक बात नहीं ना है। ऊ लोग भी कुछ कर धर लेगा।

जब स्ट्रीटबज़ के गिरिडीह जिला प्रतिनिधि ने उनसे खटाक से सवाल किया कि आपकी पार्टी ने सपोर्ट किया है ना उनको?

तो लगे दांत निपोरने।कहने लगे क्या भैया,ऐसा काहे कहते हैं,वैसे तो पार्टी तो नहीए किया है,लेकिन पार्टी के लड़कन के लिए कुछ तो करना पड़ेगा, ना।बेचारा हाथ पर हाथ तो धरे नहीं रह सकता है ना,भाई।

डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का किया गया संयुक्त ब्रीफिंग

डिस्पैच क्लस्टर व पोल डे की दी जानकारी

गिरिडीह। डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन के निमित्त दिनांक 01.09.2023 को प्रखंड कार्यालय डुमरी के सभा कक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई । 

ब्रीफिंग में पुलिस ऑब्जर्वर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह एवं पुलिस अधीक्षक बोकारो,निर्वाची पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड एवं बोकारो जिला के नावाडीह एवं चंद्रपुरा के सेक्टर ऑफिसर एवम सेक्टर पुलिस पाधिकारी को डिस्पैच से क्लस्टर एवं पोल डे के दिन सुबह-सुबह क्लस्टर से मतदान केंद्र पहुंचने के बारे में बताया गया। सुरक्षा मानकों से संबंधित सावधानियों के बारे में बताया गया।

 मतदान के दौरान एवं मतदान के समाप्ति पश्चात की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। मतदान में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की जानकारी एवं उसको भरने का तरीका भी बताया गया। सभी सेक्टर पर अधिकारियों को ईवीएम, सीयू बीयू एवं वीवी पैट को संयोजन कर मॉक पोल करने का हैंड्स ऑन ऑन ट्रेनिंग दिया गया। मॉक पोल के समाप्ति के बाद एक्चुअल वोटिंग में प्रयुक्त करने हेतु मॉक पोल के दौरान दिए गए वोट को को क्लियर करने एवं वीवीपैट स्लिप निकालकर स्लिप के पीछे मॉक पोल का मोहर लगाने के बाद उसे काले लिफाफे में सील करना, वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम को पेपर सील और स्पेशल टैग से सील करने की प्रक्रिया बताई गई। 

मॉक पोल के दौरान एवं वास्तविक मतदान के दौरान एवं में खराबी आने पर रिप्लेसमेंट करने के बारे में एवं उससे संबंधित प्रपत्र भरने के बारे में भी बताया गया।

गिरिडीह:संतुलन खोकर खेत मे घुसी यात्रियों से भरी बस, एक महिला हुई घायल

गिरिडीह:गिरिडीह शहर से पिहरा जा रही एक बस अपना संतुलन खो कर खेत मे जा घुसी। जिसमे एक महिला घायल हो गई। 

घटना के संबंध में बताया जाता है गिरिडीह से पिहरा जा रही यादव डीलक्स बस ने नावाडीह के पास अपना संतुलन खो दिया और डायवर्शन को तोड़ते हुए खेत मे चली गयी। बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें एक महिला घायल हो गयी। बाकी यात्रियों को कोई चोट नही लगी।

बताया जाता है कि बस का स्टेरिंग लॉक हो गया था। जैसे ही बस नवाडीह पहुँची ड्राइवर ने मोड़ पर बस को मोड़ा। लेकिन उसके बाद स्टेरिंग लॉक हो गया और बस सीधा मुड़ने की बजाय डायवर्सन को तोड़ते हुए खेत मे चली गयी। 

घटना की खबर पाकर स्थानीय लोग पहूंचे और बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित थे। वहीं एक महिला घायल हुई थी। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

18 वर्षों में डुमरी विधान सभा क्षेत्र में विकास की गति बिल्कुल धीमी रही है:सुनील सोरेन,दुमका सांसद

गिरिडीह:दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने आज जिले के डुमरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ जेएमएम और कांग्रेस की प्रत्याशी है,जहां पूर्व में जेएमएम ने झारखण्ड को बेचने का काम किया और कांग्रेस ने खरीदने का काम किया था, वर्तमान में आज दोनों एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं,और सरकार का आलम यह है कि विकास की गति अवरूद्ध होकर रह गई है, केवल वादों के नाम पर जनता को छलने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज राज्य में चारो तरफ असंतोष व्यापत है,वहीं केंद्र की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए गरीबों के लाभ प्रधान मंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड योजना,घर घर शौचालय, प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो राशन, सहित अनगिनत योजनाओं का लाभ राज्य की जनता उठा रही है।

वहीं 30 अगस्त को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के मामले में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं कांग्रेस के नेता पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर के सवाल पर कि रामगढ़ में एनडीए बाईफॉल्ट जीत गई थी, के जवाब में कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है, यहां का माहौल देख रहा हूं 18 वर्षों में डुमरी में विकास की गति बिल्कुल धीमी होकर रह गई है और सरकार से लोग नाराज हैं, इसका फायदा एनडीए को मिलेगा और हम डुमरी विधानसभा का उपचुनाव जीतेंगे।इस दौरान पंकज सिंह,मनोज सोरेन, आदित्य पांडेय आदि उपस्थित थे।

प्रशासन अराजक तत्वों पर कार्रवाई करे :अशोक आजाद,गिरिडीह लोकसभा प्रभारी, झापीपा

गिरिडीह:झापीपा बोकारो जिलाध्यक्ष सह लोकसभा प्रभारी गिरिडीह अशोक अग्रवाल आजाद ने आज गुरूवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 30 अगस्त को केबी उच्च विद्यालय के मैदान में एआईएमआईएम प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कुछ अराजक तत्वों के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया,वह पूर्णतया निंदनीय है।

झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने एआइएमआइएम के उम्मीदवार को नैतिक समर्थन दिया है और भविष्य में तीसरे विकल्प के लिए साल 2024 में एक मजबूत गठबंधन का संकेत दिया है पर वर्तमान में मंच साझा नहीं किया है और पार्टी वैसे अराजक तत्वों के विरुद्ध है।

उन्होंने कहा कि चुनाव सभा में जिस किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया है, उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।पुलिस प्रशासन द्वारा वैसे अराजक तत्वों को पहचान कर उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।

गिरिडीह:एआईएमआईएम नेता ने की एसपी से जांच की मांग,लिखा एसपी को पत्र

गिरिडीह:एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव अब्दुल मोबिन रिजवी ने आज गुरूवार को एसपी गिरिडीह को एक आवेदन देकर साइबर अपराधियों पर आपत्तिजनक,

झूठी,भ्रामक एवं राजनीति षड्यंत्र के तहत वीडियो वायरल करने एवं उसके आधार पर तथ्यहीन खबर चलाने एवं प्रकाशित करने वाले संस्था एवं व्यक्ति के विरूद्ध उचित जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है।

उक्त आवेदन पत्र में लिखा है कि केबी हाई स्कूल के

मैदान में 30 अगस्त को एआईएमआईएम सुप्रीमो सह सांसद असदउद्दीन ओवैसी का चुनावी सभा थी जिस दौरान उनके भाषण के बीच साइबर अपराधियों द्वारा संशोधित कर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। जिसके आधार पर कतिपय चैनलों व अखबारों में तथ्यहीन खबर चलाई गयी और प्रकाशित किया गया जो अनुचित है।

आगे लिखा कि, इसलिए जांच पड़ताल कर ऐसे दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने की कृपा करें, क्योंकि यह कृत्य षड्यंत्र के तहत चुनाव को प्रभावित करने एवं अमन शांति को भंग करने के लिए किया गया प्रतीत होता है।

गिरिडीह:सर्च अभियान के दौरान पारसनाथ के जंगलों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गिरिडीह:अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने गुरुवार को पीरटांड़ के पर्वतपुर के पास नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए।विस्फोटक पदार्थ की सूचना मिलने के बाद खुखरा थाना पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने डुमरी उप चुनाव को लेकर पर्वतपुर इलाके में विस्फोटक पदार्थ छिपाकर रखा था, जिससे चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की योजना थी।

पुलिस व सीआरपीएफ की टीम में नक्सलियों द्वारा बंकरनुमा गड्ढे में छिपाकर रखे गए विस्फोटक को बरामद किया। यह बरामदगी पारसनाथ इलाके से हुई। टीम ने भारी मात्रा में कोडेक्स वायर के साथ अन्य विस्फोटक को बरामद किया।

इस संबंध में गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।इसका आकलन किया जा रहा है।सर्च अभियान की मॉनिटरिंग एसपी स्वयं कर रहे हैं।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने के आरोप में AIMIM पार्टी के मुजफ्फर हसन नूरानी व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा

उड़नदस्ता दल ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कराई गई प्राथमिकी 

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के चुनावी सभा के दौरान, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमिन (AIMIM) द्वारा आयोजित सभा में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने की बात सामने आई है।

 उक्त के संबंध में वीडियो अवलोकन दल के द्वारा भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो के अवलोकनोपरांत ये पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है एवम सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास है।

इसके संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल, डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में अब्दुल मोबिन रिजवी, प्रत्याशी, AIMIM पार्टी, मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  

इस संबंध में बताया जाता है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के पक्ष में 30 अगस्त को केबी हाई स्कूल में डुमरी में सभा हो रही थी।सभा को हैदराबाद के सांसद सह एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी संबोधित कर रहे थे।इसी दौरान भीड़ में से किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाया था।हालांकि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनते ही मंच से भाषण दे रहे ओवैसी ने तुरंत उसे टोका और अपना संबोधन जारी रखा था।