राजस्थान में महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना पर राजनैतिक तापमान चढ़ा, पढ़िए, प्रियंका ने क्या कहा

Image 2Image 3Image 4Image 5

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में 21 साल की एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र घुमाए जाने की सनसनीखेज घटना को लेकर सूबे का माहौल गर्म है। पुलिस ने इस मामले में उसके पति समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि 10 लोगों को नामित किया गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से त्वरित न्याय देने की अपील की है। 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित न्याय दिलाना अति आवश्यक है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जल्द सजा दिलाई जानी चाहिए। राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की है। राज्य सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपियों को सजा दिलाने की घोषणा की है।

जी20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों का मेन्यू होगा शुद्ध शाकाहारी, थाली में होगा भारत के हर कोने का व्यंजन

#g20_food_menu_will_be_pure_vegetarian

Image 2Image 3Image 4Image 5

देश की राजधानी नई दिल्ली G20 समिट को लेकर पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली की सड़कों को भव्य रूप में सजाया गया है। इसके साथ ही दिल्ली को छावनी में बदल दिया गया है। राजधानी के सड़कों से लेकर उन सभी जगहों को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है, जहां विदेशी मेहमान ठहरने वाले हैं। इस बीच विदेशी मेहमानों को परोसे जाने वाले व्यंजनों के बारे में जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि भारत में जी20 के आयोजन में आने वाले मेहमानों को शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा।यही नहीं विदेसी मेहमानों को भारतीय व्यंजनों में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अलग-अलग राज्यों के प्रसिद्ध पकवान परोसे जाएंगे।

खासतौर पर तैयार की गई 'मिलेट्स थाली'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगल महीने 9 और 10 तारीख को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाली है। समिट के मद्देनजर विदेशी मेहमानों को हिंदुस्तानी खाने का स्वाद चखाने के लिए खास तैयारी कर रहे हैं। भारत साल 2023 को मिलेट्स ईयर के तौर पर मना रहा है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत तमाम नेताओं और विदेशी डेलीगेट्स को 'मिलेट्स थाली' को खासतौर पर तैयार किया गया है। विदेशी मेहमानों के खाने की टेबल में 100 से ज्यादा पकवान रहेंगे। सबसे खास पकवान मिलेट्स थाली होगी। बाजरा, रागी, ज्वार और तिल जैसे मिलेट्स यानी मोटे अनाज से शेप स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स और डेजर्ट तक कैसे तैयार होगा।मिलेट्स को मोदी सरकार ने 'श्रीअन्न' नाम दिया है।इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर तमाम विदेशी मेहमानों के लिए व्यंजन तैयार करने का जिम्मा आईटीसी को दिया गया है।

मेन्यू में लिट्टी-चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा भी

विदेशी मेहमानों को मिलेट्स थाली के अलावा अलग-अलग राज्यों की पहचान रखने वाले डिश भी परोसे जाएंगे। थाली में बिहार का लिट्टी चोखा और हरी मिर्च व लहसुन की चटनी, राजस्थान का अजवाइन का लच्छा पराठा और गट्टे की सब्जी, बंगाल का घी-भात, लखनऊ की नल्ली निहारी और कश्मीरी रोटी, कश्मीर का केसर कोरमा और बटर नान, मुंबई का बड़ा पाव और मसाला भेलपुरी, मिजोरम का ग्रीन मोमो, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारत का मसाला डोसा, उत्तपम और इडली, बंगाली रसगुल्ले, जलेबी जैसे कई खास डिशेज और मिठाइयों को मेन्यू में शामिल किया गया है। देसी स्ट्रीट फूड में गोलगप्पे, दही भल्ले, समोसे और चटपटी चाट का स्वाद भी विदेशी मेहमानों को चखने को मिलेगा।

8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी दुकानें

दिल्ली सरकार द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, G-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली जिले में सभी दुकानें, वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान सभी कर्मचारियों या श्रमिकों को पेड हॉलिडे दिया जाएगा।

इंडिया’ नहीं ‘भारत’ है हमारे देश का नाम, इसकी आदत डालें लोग, आरएसएस प्रमुख का बड़ा बयान

#rsschiefmohanbhagwatsaidindiasnameisbharatnot_india

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत गुवाहाटी में सकल जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन के दौरान बड़ी बात कही है। भागवत ने भारत को लेकर कहा कि सदियों से हमारे देश का नाम भारत है। दुनिया में कहीं पर भी जाए तो उसका नाम भारत ही रहना चाहिए। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

आरएसएस प्रमुख ने सकल जैन समाज के कार्यक्रम में संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि भारत नाम प्राचीन समय से लगातार चला आ रहा है और हम सबको इसे आगे भी जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश का नाम सदियों से भारत ही है। भाषा कोई भी हो, लेकिन नाम एक ही रहता है।हम बोलने में, कहने में, लिखने में सर्वत्र भारत ही कहें। उन्होंने कहा, किसी को समझ में नहीं आए चिंता ना करें। उसकी जरूरत होगी तो समझ लेगा। हमको जरूरत नहीं है, उसको समझने की। हम अपने आप में स्वतंत्रता समर्थ हैं। आज दुनिया को हमारी जरूरत है। दुनिया हमारे बिना नहीं चल सकती है। हम सारी दुनिया को लेकर इसीलिए चलते हैं। सारे विश्व के प्राणी हमारे हैं यह हमारा ज्ञान है।

अभिभावकों से की खास अपील

आरएसएस प्रमुख ने दावा किया कि अगर अंग्रेजों ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को हटाकर नई शिक्षा प्रणाली लेकर आए तो हमारी नई शिक्षा नीति बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने की एक कोशिश है।आरएसएस प्रमुख ने अभिभावकों से अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और पारिवारिक मूल्यों के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया।संघ प्रमुख ने कहा कि वह सितंबर के अंतिम हफ्ते में एक कार्य दिवस को ‘अंतरराष्ट्रीय क्षमा दिवस’ के रूप में मनाए जाने के अनुरोध से सरकार को अवगत कराएंगे।

भागवत ने हिंदुस्तान को बताया हिंदू राष्ट्र

इससे पहले एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख ने कहा का कि वे सभी जो आज भारत में हैं, वे हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदू भूमि से संबंधित हैं, इनके अलावा और कुछ नहीं। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है और यह एक सच्चाई है. वैचारिक रूप से, सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू का मतलब सभी भारतीय हैं। भागवत ने कहा, कुछ लोग इस बात को समझ गए हैं, जबकि कुछ अपनी आदतों और स्वार्थ के कारण समझने के बाद भी इस पर अमल नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, कुछ लोग या तो इसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं या भूल गए हैं।आरएसएस प्रमुख ने कहा कि स्वाभाविक है कि इस संबंध में वैश्विक जिम्मेदारी देश-समाज और उन मीडिया माध्यमों पर आएगी जो ‘विचारधारा’ का प्रसार करते हैं।

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने लॉन्च किया आदित्य एल 1, पीएम मोदी ने दी बधाई

#adityal1launch

Image 2Image 3Image 4Image 5

23 अगस्त की शाम को जब भारत के चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में सफल लैंडिंग की थी, तब हर कोई भावुक था क्योंकि ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश था। अब ठीक 11 दिन बाद भारत ने अपने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल-1’ को लॉन्च किया।ये लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से की गई है। ये मिशन भारत के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि सूर्य की स्टडी करने के लिए ये भारत का पहला मिशन है। वैसे तो अभी तक अमेरिका समेत कई देशों ने सूर्य के अध्ययन के लिए सैटेलाइट भेजे हैं, लेकिन इसरो का आदित्य एल वन अपने आप में अनोखा है। 

शनिवार को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा के लॉन्चिंग पैड से भारत ने आदित्य एल-1 मिशन की सफल लॉन्चिंग की।आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के बाद कई चरणों में इसे पृथ्वी की कक्षा से बाहर किया जाएगा और सूरज की ओर भेजा जाएगा। श्रीहरिकोटा के सेंटर में इसरो चीफ एस. सोमनाथ, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत इसरो के तमाम बड़े वैज्ञानिक मौजूद रहे थे। श्रीहरिकोटा से आदित्य-एल1 को लेकर इसरो के पीएसएलवी रॉकेट के उड़ान भरने के दौरान भीड़ ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।

महीने भर के भीतर दूसरा बड़ा मिशन सफल

एक घंटे से ज्‍यादा की यात्रा के बाद इसे निर्धारित कक्षा में स्‍थापित किया गया। अगले लगभग चार महीनों में करीब 15 लाख किलोमीटर की यात्रा कर यह एल1 पॉइंट तक पहुंचेगा।आदित्य-एल1 के सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित होने के के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने छोटी सी स्पीच दी। उन्होंने बताया कि स्पेसक्राफ्ट तय ऑर्बिट में प्‍लेस किया जा चुका है। पीछे तालियां बजती रहीं। सोमनाथ के चेहरे पर महीने भर के भीतर दूसरे बड़े मिशन के सफल होने की खुशी साफ झलक रही थी।

पीएम मोदी ने बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मिशन को लेकर इसरो को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा जारी रखी है। भारत के पहले सौर मिशन, आदित्य -एल1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई। संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए ब्रह्मांड की बेहतर समझ विकसित करने के लिए हमारे अथक वैज्ञानिक प्रयास जारी रहेंगे।'

इसरो चीफ के साथ वैज्ञानिकों की पूरी टीम ने तिरुपति में पूजा की

आदित्य एल-1 मिशन की लॉन्चिंग से पहले इसरो चीफ एस सोमनाथ के साथ वैज्ञानिकों की पूरी टीम तिरुपति पहुंची थी और तिरूपति बालाजी मंदिर में मिशन की सफलता के लिए उन्होंने प्रार्थना की थी। इसके पहले इसरो की टीम ने आदित्य मिशन की सफलता के लिए आंध्र प्रदेश के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में भी विशेष पूजा की थी। मिशन चंद्रयान की तरह इसरो के मिशन सूर्ययान को लेकर भी पूरे देश में उत्साह दिख रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आदित्य एलवन मिशन की कामयाबी के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है।

सूर्य की सतह का अध्ययन आसपास की परिस्थितियां की जानकारी के साथ पांच साल तक रोजाना 1440 तस्वीर भेजेगा आदित्य L1

Image 2Image 3Image 4Image 5

चांद के रहस्यों से पर्दा उठाने के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सूर्य के रहस्यों को दुनिया के सामने लाने की तैयारी कर ली है। आज भारत अपना पहला सूर्य मिशन लॉन्च कर दिया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज अपना पहला सूर्य मिशन आदित्य-एल1 मिशन लॉन्च करने जा रहा है। भारत आज पहला सूर्य मिशन आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से लॉन्च किया। इसरो के मुताबिक, इस मिशन को आज यानी 2 सितंबर की सुबह 11.50 पर लॉन्च किया गया।

चंद्र विजय करने के बाद से चांद की कई खूबसूरत तस्वीरें चंद सेकंड में ही हमारे पास आने लगी थी, ऐसे ही लोगों को इंतजार है कि वो पास से सूर्य की तस्वीरें ले सकें। गौरतलब है कि आदित्य एल-1 का पहला पेलोड विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC) लक्षित ऑर्बिट में पहुंचकर रोजाना एक हजार से अधिक तस्वीरें भेजेगा, जो अध्ययन में मददगार साबित होंगे।

केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र से पहले जारी किया नया आदेश, इन अफसरों को दिल्ली में ही रहने को कहा

Image 2Image 3Image 4Image 5

 केंद्र सरकार ने संसद के विशेष सत्र से पहले अपनी सरकार के संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव, सचिव को दिल्ली में रहने को बोला है। दरअसल, सरकार ने 18 सितंबर से आरम्भ होकर 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। ये सत्र G20 शिखर सम्मेलन के कुछ ही दिन बाद होगा। तथा ये सत्र केवल 5 दिनों का होगा। 

विशेष सत्र के एजेंडे के रूप में तो अभी कुछ भी नहीं बताया गया है, मगर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया, अमृत काल के बीच आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के चलते संसद में सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। दरअसल, संविधान के अनुच्छेद 85 (Article 85) में संसद का सत्र बुलाने का प्रावधान है। इसके तहत सरकार को संसद के सत्र बुलाने का अधिकार है। संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति फैसला लेती है जिसे राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप दिया जाता है, जिसके माध्यम से सांसदों (संसद सदस्यों) को एक सत्र में बुलाया जाता है। वैसे तो सरकार के पास कई बिल हैं, मगर कुछ हैं जिन्हें लेकर मोदी सरकार की खास दिलचस्पी को समझा जा सकता है। ऐसा ही एक बिल यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर है। राजनीतिक तौर पर देखें तो UCC बिल भी केंद्र में सत्ताधारी भाजपा के लिए धारा 370 तथा मंदिर मुद्दे जैसा ही है। और उसी के आगे जनसंख्या नियंत्रण बिल का भी नंबर आता है। दोनों ही एक ही लाइन की राजनीति को साधने के साधन हैं। 

UCC को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अब तक जो कुछ कहा है उससे यही समझ आया है कि इसे पहले भाजपा शासित प्रदेशों में ही प्रयोग के रूप में लागू किया जाएगा। उत्तराखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस पर तेजी से काम भी चल रहा है। जहां तक जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे के सवाल हैं, भाजपा की राज्य सरकारें इस पर अपने अपने तरीके से बहुत आगे बढ़ चुकी हैं। इसे भी एक बिल का जामा पहनाया जा सकता है। लंबे वक़्त से महिला आरक्षण बिल लाये जाने की भी मांग होती रही है, जिसे लेकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी को पत्र भी लिखे जा चुके हैं। विशेष सत्र में ये बिल लाये जाने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।

G20 Summit 2023: दिल्ली की हुई “किलेबंदी”, वीवीआपी मेहमानों की सुरक्षा का अचूक इंतजाम, जानें डिटेल में

#g20_summit_2023_india_tight_security

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली में इन दिनों जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं। प्रशासन जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर राजधानी में आने वाले विदेशी मेहमानों और वीवीआईपीस् की सुरक्षा में प्रशासन किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता। इसलिए राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते होने जा रहे जी-2- सम्मेलन के लिए सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक हर जगह सुरक्षाबलों कड़ी निगरानी होगी।

अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया

देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की योजना महीनों से तैयार की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस मुख्य रूप से प्रमुख नोडल एजेंसी है। लेकिन सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के रक्षकों की पचास टीमें तैयार की गई हैं जिसमें लगभग 1000 जवान शामिल होंगे।इसके अलावा 300 बुलेटप्रुफ वाहनों को भी तैयार किया जा रहा है।कार्यक्रम स्थल के आसपास 500 से ज्यादा स्पेशल कमांडो की तैनाती रहेगी।

VVIP एयरक्राफ्ट की थ्री लेयर सिक्योरिटी होगी

G20 शिखर सम्मेलन में आ रहे अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के विमान पालम टेक्निकल एरिया में पार्क किए जाएंगे। बाकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के एयरक्राफ्ट IGI एयरपोर्ट पर एकांत जगह में तय की गई पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। इन तमाम एयरक्राफ्ट की सुरक्षा कमांडोज़ के हाथों में होगी।सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि यूं तो दिल्ली एयरपोर्ट के अलावा जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और हिंडन एयरबेस के अलावा एक अन्य एयरपोर्ट को भी बैकअप के लिए रखा गया है।अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एयरफोर्स-वन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के रॉयल एयर फोर्स Voyager समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों के विमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को सौंप दी गई है। इसके कमांडो हर वक्त इनकी हिफाजत में तैनात रहेंगे। पालम टेक्निकल एरिया में एयरफोर्स भी इनकी निगरानी करेगी। एक तरह से इन VVIP एयरक्राफ्ट की थ्री लेयर सिक्योरिटी होगी। जिससे की इनके आसपास कोई अवांछनीय तत्व न फटक सके। तमाम एयरक्राफ्ट के दिल्ली लैंड करने के बाद इनकी टंकियां फुल कर दी जाएंगी। इसके लिए एयरक्राफ्ट को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वह जहां पार्क होंगे, वहीं उनमें फ्यूल भरा जाएगा। एयरपोर्ट के अंदर एयरक्राफ्ट की सुरक्षा और ग्राउंड हैंडलिंग के लिए लगाए जा रहे तमाम कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है। ताकि इस मामले में कहीं कोई चूक या लापरवाही ना रह जाए।

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के समर्थन में आए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बोले- 'ये हमारा सौभाग्य है...'


Image 2Image 3Image 4Image 5

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का समर्थन किया है। सतना से दिल्ली जाते समय उन्होंने कहा- ''राजनीति के मामले में उनका ज्ञान अनुभव सूक्ष्म और शून्य है फिर भी आर्थिक सुधार जैसे भी हो सके होना चाहिए। बहुत कम व्यय में चुनाव हों, उसी धनराशि को निर्धन लोगों में लगाया जाए। हमारे क्षेत्र में पिछड़े लोग बहुत हैं, बहुत अच्छे अस्पताल नहीं हैं, उसमें लगाया जाए तो निश्चित तौर पर बड़ा अच्छा होगा।''

धीरेंद्र शास्त्री ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के हिन्दू राष्ट्र वाले मुद्दे पर कहा कि यदि संघ लग गया है तो भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि ये हमारा एवं समूचे राष्ट्रवासियों का सौभाग्य है तथा भारत में रहने वाले हिंदुओं का सौभाग्य है कि इस देश का सबसे बड़ा संघ भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का दिव्य संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अब संघ ने कह दिया तो हिन्दू राष्ट्र बनने ही वाला है। हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा।

बता दें कि, बागेश्वर धाम सरकार एवं कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को सतना जिले के मैहर स्थित मां शारदा शक्तिपीठ पहुंचे थे। यहां उन्होंने माई शारदा की पूजा अर्चना की थी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। उनके साथ सेल्फी लेने वालों में भीड़ सी इकट्ठा हो गई थी। आलम यह रहा था भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को पसीना आ गया था।

भारत-पाकिस्तान मैच में अगर बारिश ने डाली अड़चन और मैच रद्द हुआ तो तो क्या होगा? यहां जानिए

Image 2Image 3Image 4Image 5

एशिया कप 2023 में आज (शनिवार) भारत एवं पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोंनों टीमों के बीच यह भिड़ंत कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगी। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किन्तु इस मुकाबले पर बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है, जोकि प्रशंसकों के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मैच के दिन कैंडी में वर्षा के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। वर्षा के कारण मैच के रद्द होने की भी संभावना बनती नजर आ रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान बहुप्रतीक्षित मैच के चलते बारिश की संभावना वर्तमान में तकरीबन 70 प्रतिशत है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर में 2:30 बजे (मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले) लगभग 55 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है। इस के चलते तापमान 27 के आसपास रह सकता है। वहीं इस के चलते थंडरस्ट्रोम के आने के भी आसार हैं। इसके लगभग 1 घंटे के बाद बारिश की संभावना कुछ कम होकर 50 प्रतिशत के करीब पहुंच सकती है। हालांकि इसके आगे बारिश की संभावना कम होती नजर आ रही है। इस के चलते 15 से 20 किमी प्रति घंट की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं आर्द्रता लगभग 85 प्रतिशत हो सकती है। अंततः मैच में देरी हो सकती है तथा यदि बारिश जारी रही तो मैच रद्द होने की संभावना है।

यदि भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द हो गया तो क्या होगा?

यदि मैच में बारिश खलल डालती है तो परिणाम के लिए दोनों टीमों का कम से कम 20 ओवर खेलना आवश्यक है। यदि बारिश मैच की पहली पारी के दौरान ही होती है तथा जारी रहती है तो पूरा मैच धुल जाएगा। यदि बारिश दूसरी पारी के 20 ओवर के पश्चात् होती है तो डकवर्थ लुईस नियम का उपयोग होगा तथा मैच का परिणाम आएगा। यदि बारिश से मैच धुल जाता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान पहले ही नेपाल के खिलाफ मैच जीत चुका है तथा उसके पास तीन अंक हैं। ऐसे में एक अंक लेकर भी टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं, भारत को सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने के लिए नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाले मैच में किसी भी कीमत पर जीत या ड्रॉ आवश्यक होगी।

पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज एवं गेंदबाज दोनों को लिए सहायक है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलती है। ऐसे में मैच के शुरुआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा। इस पिच पर जैसे जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना सरल हो जाएगा। वहीं स्पिनर्स को भी मिडिल ओवर्स में सहायता मिल सकती है। बांग्लादेश-श्रीलंका मैच के चलते स्पिनरों को अच्छी खासी मदद मिली थी तथा भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्पिनर्स का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टु हेड

बता दें कि अब तक भारत तथा पाकिस्तान के बीच 132 एक दिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्ताने 73 एवं भारत ने 55 में जीत दर्ज की है। वहीं दोनों के बीच कुल 4 वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं।

एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान की टीम

भारत:

 रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैक अप)

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।

आज होगा सबसे बड़ा घमासान, चार साल बाद टकराएंगे भारत-पाकिस्तान

#asiacup2023indiavs_pakistan

Image 2Image 3Image 4Image 5

एशिया कप 2023 का आगाज तो 30 अगस्त से ही हो चुका है। लेकिन, उसका सबसे बड़ा मुकाबला अब होगा। आज एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। चार साल बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों टीमें इससे पहले वनडे एशिया कप में 2018 में और वनडे फॉर्मेट में चार साल पहले 2019 के विश्व कप में आपस में टकराए थे। टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर इन पिछले वनडे मुकाबलों में अपनी श्रेष्ठता जरूर दर्ज की, लेकिन शनिवार को एक बार फिर ये दोनों टीमें एशिया कप में जब आमने-सामने होंगी तो परिस्थितियां पांच साल के मुकाबले बदली होंगी।

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समनुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी। जबकि टॉस 2:30 बजे फेंका जाएगा।भारत-पाक मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, जहां आप मोबाइल के ज़रिए मुकाबले को फ्री में लाइव देख पाएंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11 भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।इसके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज टीम में शामिल हो सकते हैं।

पाकिस्तान (प्लेइंग-11 का एलान हो चुका)

वहीं, पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। इसके अलावा फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अगहा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ टीम में हैं।

विराट कोहली से फिर उम्मीदें

भारत और पाकिस्तान पिछली बार मेलबर्न में टी-20 विश्व कप के दौरान आपस में खेले थे, जहां विराट कोहली हारिस की दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारत को जीत की ओर ले गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला हो, विराट कोहली खुद को विशेष रूप से तैयार करके आते हैं। वह कह भी चुके हैं कि अगर आपको पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करना है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले तीन टी-20 मैचों में विराट ने 35, 60 और 82 रन की पारियां खेली हैं। शनिवार को भी उनके बल्ले पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की विशेष निगाहें होंगी।