*अयोध्या में पूर्व मंत्री तेज़ नारायण पांडेय पवन को भारी संख्या में बहनों ने बांधी राखी*

अयोध्या । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के आवास पूरा बाजार कृष्णापुर गांव में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं और बालिकाओं ने राखी बांधी।

इस मौके पर महिलाओं और बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार भी वितरित किया गया । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन की अनुपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके छोटे भाई पंकज पांडे ने आवास पर आई हुई महिलाओं और बालिकाओं से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय के छोटे भाई पंकज पांडेय ने बताया कि बड़ी तादाद में महिलाओं और बालिकाओं ने एकत्र होकर उन्हें राखियां बांधी और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के लिए दुआ भी मांगी ।

उन्होंने बताया कि महिलाओं ने यह संकल्प लिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाएंगी और क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय का हर सहयोग करेंगी ।

श्री पांडेय ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की ओर से उपहार भी वितरित किया गया । पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि रक्षाबंधन पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाओं और बालिकाओं ने शिरकत किया ।

उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं ने इस बार समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प भी लिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेंद्र तिवारी डब्बू भानमती रामगोपाल गौड़ श्याम कुमार निषाद विनोद कुमार कोरी उमेश दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।

*शहीद हुए हवलदार देवी प्रकाश सिंह की पुण्य तिथि पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हे याद करके दी श्रृद्धांजलि*

सोहावल अयोध्या । अयोध्या जिले के सोहावल क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर बदौली गांव निवासी और भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 में युद्ध दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर चक्र विजेता रहे हवलदार देवी प्रकाश सिंह की पुण्य तिथि भारी संख्या में मौजूद लोगो ने मनाई ।

इस अवसर पर बड़ागांव रेलवे स्टेशन पर शहीद देवी प्रकाश सिंह का शहादत दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ के द्वारा किया गया ।

मौजूद लोगो ने बताया कि शहीद देवी प्रकाश सिंह ने 1 सितम्बर 1965 को भारत -पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे,तत्पश्चात युद्ध में वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए,जिन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा वीर चक्र सम्मान से सम्मानित किया गया था ।

शहादत दिवस के मौके पर शहीद देवी प्रकाश सिंह के परिवार के सदस्य भानु प्रताप सिंह ने पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के शहादत पर प्रकाश डाला और नाम आंखों से कहा कि हमें इस बात का दुख है कि आज जनप्रतिनिधियों के पास शहादत सभा में आने का वक्त नहीं है, जबकि हमारे देश के जवान इस देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणो को न्योछावर कर देते हैं।

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे PMJKY जिला अध्यक्ष एवं भूतपूर्व सैनिक के पुत्र गोड़वा गांव निवासी गनेश्वर चौहान एडवोकेट ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि शहीद देवी प्रकाश की शहादत की वजह से ही हमारा देश चैन की नींद सोता है और हम सभी अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं, मैं शत-शत नमन करता हूं परंतु साथ ही साथ में अपनी नाराजगी व्यक्त करता हूं कि शासन की निरंकुशता की वजह से एक शहीद का परिवार अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि आज शहादत दिवस के अवसर पर जिले व क्षेत्र का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पंहुचा है इस बात को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में खासा रोष व्याप्त है । श्री चौहान ने शासन से मांग किया कि शहीद देवी प्रकाश सिंह की भव्य प्रतिमा को बड़ागांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्थापित किया जाए और शहीद के नाम से सड़क व प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाए ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यानाम सिंह ,सच्चिदानंद तिवारी, बंटी तिवारी विजयवती सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

*गरीबी से लड़कर डॉक्टर बनने चली कंचन से संस्था सदस्यों ने राखी बंधवा कर सौंपा इक्कीस हजार का चेक*

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के अमानीगंज ब्लाक में मौजूद चमरुपुर गांव के एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाली कंचन ने संघर्षों से लड़कर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मौजूद प. जवाहर लाल नेहरू स्टेट होमोपैथिक मेडिकल कालेज में चिकित्सीय पढ़ाई ( बी.एच.एम.एस. ) के लिए दाखिला लिया | प्रारम्भिक शिक्षा गांव के पास मौजूद कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज से की |

इंटर टॉप करने पर कंचन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर उसकी मां गुड़िया देवी ने कर्ज लेकर नीट की तैयारी के लिए लखनऊ भेज दिया | इसी बीच कंचन के पिता स्व राम दास जो कि साईकिल पंचर की दुकान से परिवार चलाते थे अचानक उनकी मृत्यु ने परिवार को और ज्यादा आर्थिक तांगीयो की तरफ ढकेल दिया |

कंचन ने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण एजुकेशन लोन लेकर कालेज की फीस तो जमा कर दी | लेकिन हॉस्टल व अन्य खर्च के लिए जब सभी उम्मीदें खत्म होती हुई दिखी तब कंचन ने गांव के ही एक हम उम्र डॉक्टर दिलीप के माध्यम से फाउंडेशन से मदद मांगी |

जिसके बाद आज दि आयुष्मान फाउंडेशन के सदस्यों ने सबसे पहले कंचन बहन से राखी बंधवाई और फिर 21000 ₹ ( इक्कीस हजार रूपए ) का चेक, 3 सूट, 501 ₹ नगद व पेन भेट कर उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी | इस मौके पर संस्था की तरफ से पहुंचे पुष्पेन्द्र पांडेय व नन्हे यादव ने बहन को संस्था द्वारा प्रत्येक माह आर्थिक रूप से मदद करने का आश्वासन भी दिया |

वहीं शिवम जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र देते हुए एक अच्छी डॉक्टर बनकर लोगो का बेहतर इलाज करने की शुभकानाएं दी | इस मौके पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, डॉ दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे |

*जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित को बहनों ने बांधी राखी*

अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, भाजपा नेता आलोक सिंह रोहित ने अपने  सरायरासी स्थिति आवास  पर क्षेत्र भर से आई सैकडो  बहनो से  रक्षासूत्र बधवा कर आशिर्वाद प्राप्त किया ।

इस अवसर पर भाजपा नेता ने सभी देश वासियो को रक्षाबन्धन की शुभकामना दिया ।

*आशुतोष शुक्ल बने सिविल जज, बधाई देने वालों का लगा तांता*

हैरिंग्टनगंज /अयोध्या ।

हैरिंग्टनगंज ब्लाक के ग्राम परसपुरसथरा के पूर्व प्रधान डॉ. जगत नारायण शुक्ला के भतीजे आशुतोष शुक्ल ने पहले ही प्रयास में PCS J (सिविल जज ) की परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है। आशुतोष परसपुरसथरा के पूर्व ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. जगतनारायण शुक्ला के भतीजे हैं।

आज बुधवार 30 अगस्त को pcs J (सिविल जज) परीक्षा के सफल उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई है। जिसमें 117 नंबर पर आपका नाम है। बृजकिशोर शुक्ल के सुपुत्र आशुतोष शुक्ल के सिविल जज बनने की खबर मिलते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारी दिनेश सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या : आज ग्राम पिलखावा, बन्धुआ पुर, अजनाई तारा, गोकुला, अरकुना, आदि ग्रामों में ( CCM ) दिनेश सिंह के द्वारा रेड रॉट ( लाल सड़न ) से प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया गया एवं रोग से प्रभावित पौधे को निकाल कर जलवाया गया ।

इस दौरान उन्होंने किसान को ब्लीचिंग पाउडर डाल कर हेक्जा स्टॉप का स्प्रे करने के लिए बताया गया । इस अवसर पर रौजगांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही ।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने लगाया उपनिरीक्षको को बैच*

अयोध्या। उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रमोट हुए संतोष सिंह व जनार्दन सिंह को एसएसपी राजकरण नैय्यर ने लगाया तीसरा स्टार ।

संतोष सिंह थाना अध्यक्ष बाबा बाजार व जनार्दन सिंह चौकी इंचार्ज चौरे बाजार पर तैनात है ।

*अयोध्या के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने किया सम्मानित*

अयोध्या । जनपद के 05 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण हुए रिटायर । इस अवसर पर एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने पुलिस लाइन में रिटायर हुए कर्णचारियो को उपहार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

रिटायर होने वालों में सहायक रेडियो अधिकारी भारत सिंह सेंगर चीफ फार्मासिस्ट पाटेश्वरी प्रसाद गुप्त

, उ0नि0 मौ0अयूब खान , उ0नि0 मुन्नीलाल , ओपी मो0 मसूर को सम्मानित किया गया ।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने गोआश्रलयो स्थल के संचालन के लिए दिए आवश्यक निर्देश*

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में गोआश्रय स्थल के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु गठित अनुश्रमण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति तथा गोआश्रय स्थल से संबंधित माइक्रो मैनेजमेंट हेतु गठित समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने 30 अगस्त की शाम को जनपद के समस्त गोआश्रय स्थलों के सुचारू रूप से संचालन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ ब्लॉक एवं गो आश्रय स्थलवार उपलब्ध सुविधाओं की गहन समीक्षा की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आश्रय स्थलों में समस्त सुविधाओ को व्यवस्थित रखने तथा यदि कहीं पर कोई भी कमी हो तो उसे तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ अपने अपने क्षेत्र के आश्रय स्थलों में संरक्षित पशुओं का बेहतर रख रखाव सुनिश्चित करें, पशुओं के पोषण एवं चारे की नियमित अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित रखें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों को निराश्रित गोआश्रय स्थलों में संरक्षित करना तथा उनका बेहतर ढंग से देखभाल करना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मिलित है इसमें संबंधित अधिकारी किसी भी स्तर पर लापरवाही न करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर गोआश्रय मैनेजमेंट पोर्टल को अपडेट करने तथा इसे नियमित अपडेट रखने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निराश्रित गोवंशों की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में नियमानुसार अस्थायी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल के संचालन हेतु निर्देशित किया गया है, इसकी प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील के शेष समस्त ग्राम पंचायत में भी स्थल के चयन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकासखंड के ग्राम पंचायत में चयनित स्थलों पर अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा शीघ्र संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों को दिसंबर 2023 तक निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से आच्छादित कर लिया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के आश्रय स्थलों को मॉडर्न आश्रय स्थल के रूप में विकसित करने व बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनपद में जगह-जगह अभियान चलाकर निराश्रित/छुट्टा जानवरों को पकड़ने व उन्हें आश्रय स्थलों में संरक्षित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर विशाल कुमार सहित अन्य सभी उप जिलाधिकारीगण, पीडी (डीआरडीए), अपर नगर आयुक्त, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, समस्त खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में हुई बैठक*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत आधार कैश ट्रांन्सफर कम्प्लाइण्ट (एसीटीसी) के माध्यम से लाभार्थियो के बैंक खातो को आधार से लिंक कराये जाने के क्रम में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजनाान्तर्गत आच्छादित लाभार्थी, मुख्यत: समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होते है, जिन्हे निर्धारित पात्रता शर्तो के क्रम में आयल कम्पनियों द्वारा एलपीजी बितरको के माध्यम से सिलेन्डर वितरित किये जाते है।

उक्त लाभार्थियों को वितरित किये जाने वाले सिलेण्डरो पर केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी का वहन किया जाता है। वर्तमान में उपभोगताओ को सब्सिडी का अंतरण 02 प्रकार से किया जाता है पहला आधार कैश टांसफर कम्प्लाइन्ट (एसीटीसी) तथा दूसरा बैंक कैश टांसफर कम्प्लाइन्ट (बीसीटीसी) के माध्यम से किया जाता है। बीसीटीसी के एकाउण्ट को आधार से लिंक कराया जाना है, ताकि वास्तविक उपभोकता को सब्सिडी का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल सके।

जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया है कि पीएमयूआई उपभोकता के बैंक खातो से आधार लिंक कराने में बैंको की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस हेतु लीड बैंक मैनेजर द्वारा जनपद में स्थापित समस्त बैंक शाखाओ के प्रबन्धको के माध्यम से बैंक कैश ट्रांसफर कम्प्लाइन्ट (बीसीटीसी) उज्जवला लाभार्थियो के बैंक खातो के आधार लिंक कराया जाये। उक्त कार्य बैंको द्वारा अभियान के तौर पर पूर्ण किया जाये। लाभार्थियो की संख्या अधिक होने के कारण बैंको में विशेष अतिरिक्त काउन्टर खेलवाये जाये। उक्त के अतिरिक्त बैंको के द्वारा अभियान के तौर पर कार्य को पूर्ण करायें जाने हेतु कैम्पो का आयोजन किया जाये ताकि अधिकतम लाभार्थियो के बैंक खाते में तत्कालिक आधार पर लिंक कराया जा सके।

बैंठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार व अन्य उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर आदि उपस्थित रहें।