हज़ारीबाग के जन प्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने रोड की जर्जर स्थिति को लेकर एनएच अधिकारी से मिले

हज़ारीबाग: सदर प्रखंड हज़ारीबाग स्थित एनएच 33 कनहरी बायपास रोड पुल एवम चानो बायपास पुल के पास पानी जम जाता है और बहुत ही जर्जर रोड है इससे प्रतिदिन इस रोड से राहगीर का आवागमन ज्यादा करते हैं और रोड इतना खराब है की कभी भी दुर्घटना हो सकती है । 

लेकिन एन एच आई इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है इसको लेकर आज हजारीबाग के सदर प्रमुख प्रतिनिधि गणेश  प्रसाद मेहता , सदर उप प्रमुख रविकांत सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अरुण यादव ,गोपाल शिवांगन संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप महतो, मुन्ना प्रसाद मेहता ब दासी के पंचायत समिति सदस्य, समाज सेवी प्रभात महतो, दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार , ने एन एच आई के परियोजना निदेशक पूर्ण चंद्र कहली, एन एच आई के रणविजय सिंह , से सभी ने मुलाकात किया ।

इस संदर्भ में परियोजना निदेशक ने आश्वासन दिया की जल्द ही रोड बन जाएगा इसके लिए सभी ने परियोजना निदेशक को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

ज़िला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, अवैध खनन गतिविधि रोकथाम के मद्देनजर दिये गये कई आवश्यक निर्देश


हजारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम सहित टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन पर गहन समीक्षा की गई। 

उपायुक्त ने एनजीटी (माननीय हरित न्यायाधिकरण) के आदेश के आलोक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका के माध्यम से अवैध परिवहन रोकथाम करने के संदर्भ में अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी से चेकनाका स्थल के अलावा तस्करी के अन्य मार्गों का चिन्हितीकरण कर संयुक्त रूप से सघन जांच का निर्देश दिया। विभिन्न अंचलों अंर्तगत यथा मेरु, झुमरा, बोंगा, नरकी में अवैध रुप से स्थापित क्रशरो के विरुद्ध टास्क फोर्स के सदस्यो को निरंतर कारवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही ध्वस्त किए जा चुके क्रशरों, बंद खादानो में पुनः खनन माफिया गतिविधि संचालित करने की संभावना के बाबत जानकारी संग्रहित करने, सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया।

मौके पर पुलिस कप्तान चोथे मनोज रतन ने भू-माफिया, दलालों एवं फर्जीवाड़ा करने वालों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई सहित सीसीए तड़ीपार के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश थाना प्रभारियांे को दिया। साथ ही उन्होंने जमीन के संबंध में विवाद एवं फर्जीवाड़ा के क्रम में अपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए बिचौलियों का मनोबल तोड़ने के लिए कार्रवाई करने पर बल दिया। साथ वन क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध कब्जा पर वन विभाग, अंचलाधिकारी से समन्वय बनाकर अतिक्रमन मुक्त करने के लिए माफियाओं पर नियंत्रण व कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। 

बैठक में दिये गये कई निर्देश

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक द्वारा खनिजों के पकड़े गए वाहनो पर खनन अधिनियम के तहत दंड अधिरोपण हेतू की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अवैध खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी व संबंधित सीओ को समन्वय बनाकर अवैधकर्ताओ पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

साथ ही ईचाक में पुनः खनन/क्रशर शुरू करने के मामले पर सजग रहने, डाडी में फायर क्ले चोरी कर उपयोग न हो यह सुनिश्चित करने, ईचाक में बुशर के लिए बिजली चोरी करने के मामले पर एसडीओ को नियमित निरीक्षण करने, फर्जी चलाने का सत्यापन चेक पोस्ट पर करने का निर्देश संबंधितों को दिया गया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को हर कार्रवाई के बाद रेफर किये गये वाहनों से जुमार्ना वसूलने, भूमि संबंधी मामलों को संवदेनशीलता के साथ एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की रक्षा करने में सभी अंचलाधिकारियों की महत्वपूण भूमिका है। 

उन्होंनें सभी अंचलाधिकारियों को अपना कार्य अच्छे तरीके एवं संवेदनशीलता से करने की ताकिद की। साथ ही उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी को संबंधित अंचलों के साथ समन्वय करते हुए अभियान की समीक्षा एवं नेतृत्व करने का निर्देश दिया

जुलाई माह में की गई टास्क फोर्स की कार्रवाईयां

मौके पर खनन अधिकारी ने जानकारी दी कि जुलाई माह में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 31 कारवाई करते हुए 81 अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया है। 

खनन विभाग द्वारा 7 बालू लदे वाहनों वाहनों से 1.20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा 14 वाहनों से परिवहन नियमो के उल्लंघन मामले में 2 लाख रुपए, 7 वाहनों पर तिरपाल नहीं ढक कर परिवहन मामले में 14 हजार एवं 7 ओवरलोड वाहनों से 2.15 लाख रूपए का दण्ड की वसूली की गई है। जबकि विभिन्न अंचलों के द्वारा 17 बालू, कोयला आदि खनिज लदे वाहनों मालिक/ड्राइवर के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

वन विभाग के पश्चिमी वन प्रमंडल द्वारा जुलाई माह में 30 टन एवं 100 बोरा कोयला दो 14 ट्रक जब्त करते हुए 3 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पूर्वी वन प्रमंडल द्वारा 100 सीएफटी पत्थर जब्त किया गया है।

मौके पर उपायुक्त के आलावा एसडीओ सदर विधा भूषण कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, डीएफओ, जिला खनन पदाधिकारी, डीएसपी सदर समेत सभी सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

हजारीबाग: जिला पंचायती राज कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक विजय कुमार टूटी हुए सेवानिवृत

हजारीबाग: उपायुक्त कार्यालय के जिला पंचायत राज शाखा में बुधवार 30 अगस्त को कार्यालय अधीक्षक विजय कुमार टूटी का सेवानिवृत विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनिल सिंह ने सेवानिवृत श्री टूटी को विदाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके द्वारा 40 वर्षों के पूरे कार्यकाल में स्वस्थ एवं बेदाग सेवा देकर सेवानिवृत होना एक बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने सेवानिवतृ के पश्चात बेहतर भविष्य के लिए पुनः शुभकामनाएं देेते हुए समय-समय पर अपने पूर्व कर्मियों, अधिकारियों सहित कार्यालय के सहयोग अथवा सलाह देते रहने की बात कही। 

इस अवसर पर कार्यालय के अन्य कर्मियों ने भी श्री टूटी को शुभकामनांए देते हुए उनके स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन के साथ पारिवारिक जीवन के मंगलमय होने की कमना की। उनके लम्बे सेवाकाल और उनके कार्य सेवा के लिए आभार जताया। मौके पर श्री टुटी ने भी कार्यकाल के दौरान पदाधिकारियों एवं सहयोगी कर्मियों द्वारा मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। 

इस दौरान सेवानिवृत कर्मी को अधिकरियों एवं कर्मियों के द्वारा उपहार स्वरूप शॉल, बुके माला आदि पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मी के सभी पावना को त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए शीघ्र भुगतान के निदेश दिये। 

इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक अमरदीप कुमार सिन्हा, डीपीएम श्री मंडल, प्रधान सहायक सुमा मैडम उच्च वर्गीय लिपिक विजय कुमार साव-सविता कुमारी, सितेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला जनसम्पर्क, जिला निर्वाचन, भविष्य निधि, जिला निलाम पत्र कार्यालय के कर्मी आदि मौजूद थे।

हजारीबाग: श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने की गौ सेवा

हजारीबाग: भक्ति के रस में हर कोई डुबकी लगाने को आतुर रहता है इसी आतुरता के बीच कोई बाबा श्याम का दर्शन करने राजस्थान के सीकर जिले स्थित रिंगस से 18 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा श्याम का दर्शन करता है। तो कुछ भक्त बाबा की तस्वीर के पास ज्योत जलाकर बाबा का आराधना घर में ही करते हैं। 

श्याम भक्तों के लिए श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा एकदिवसीय द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन 2 सितंबर को मुनका बगीचा के प्रांगण में किया जा रहा है जिससे पूर्व बुधवार को शहर से 7 किलोमीटर दूर कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में प्रातः काल के समय में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने गौ माता को गुड़, चोकर सहित अन्य सामग्री खिलाकर उनकी सेवा कर गौ माता का आशीर्वाद लिया। साथ ही सभी युवा साथियों ने गौशाला परिसर में बाबा श्याम का कीर्तन एवम गुणगान किया।

आकर्षक सजावट के बीच होगा द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव

2 सितंबर को मुनका बगीचा प्रांगण में दोपहर 12:30 बजे बाबा श्याम की पूजा अर्चना के उपरांत भव्य भजन कीर्तन प्रारंभ होगा। बाबा श्याम का पूजा अर्चना श्री रानी सती मंदिर के प्रधान पुजारी श्री शशिकांत मिश्रा के द्वारा विधिवत रूप से कराया जाएगा। इसके बाद सभी श्याम भक्त बाबा श्याम के अखंड ज्योत के साथ बाबा का दीदार करेंगे।वहीं दूसरी और भव्य भजन कीर्तन का सिलसिला प्रारंभ होगा। 

भजन कीर्तन में सर्वप्रथम स्थानीय कलाकारों के द्वारा अपनी भजन प्रस्तुति की जाएगी

इसके उपरांत लव अग्रवाल, मंडल के सदस्य एवं प्रसिद्ध भजन गायक रोहित शर्मा एवं कृष्णा अग्रवाल जिनकी उम्र महज 16 वर्ष है अपनी सुमधुर वाणी से बाबा को रिझायेंगे। इनके साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक और श्याम भक्तों की दिलों में अपनी जगह कायम करने वाले संजय मित्तल अपनी मधुर भजनों से लोगों को झुमाएंगे। संजय मित्तल पहली बार हजारीबाग की पावन धरती पर पधार रहे हैं। संजय मित्तल पिछले 35 वर्षों से बाबा श्याम, रानी सती दादी सहित अन्य देवी देवताओं की भजन की प्रस्तुति दे रहे हैं।

भव्य भजन कीर्तन में अलौकिक झांकी श्याम भक्तों को देखने को मिलेगी। श्याम भक्तों के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से उत्तम व्यवस्था की गई है। द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव मे श्री श्याम परिवार तुलसीदास कोलकाता के विशेष आशीर्वाद से संपन्न होगा,वही इस कार्यक्रम में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़ कैंट का विशेष सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। कोलकाता के दो सबसे पुरानी एवं सुप्रसिद्ध मंडल श्री श्याम मित्र मंडल कोलकाता एवं श्री श्याम कला भवन कोलकाता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। भव्य भजन कीर्तन में समस्त हजारीबाग वासी सादर आमंत्रित है।

मौके पर आयोजक मंडली ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि बाबा श्याम के आशीर्वाद के साथ-साथ हमें गौ माता का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ बुधवार को प्रातः काल में गौशाला में सेवा दी गई। 2 सितंबर को आयोजित द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव हजारीबाग में ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा। इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी सब परिवार सादर आमंत्रित हैं।

सेंट स्टीफन व नमन विद्या स्कूल की छात्राओं ने सीमा प्रहरियों को रक्षा सूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार


हजारीबाग: रक्षाबंधन भारत के प्राचीनतम त्यौहारों में से एक है। गौरतलब है कि श्रावण मास की पुर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का उत्सव देशभर में मनाया जाता है। भाई-बहन के अटूट व पवित्र प्रेम का प्रतीक, रक्षाबंधन को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 विभिन्न क्षेत्रीय मान्यताओं और लोक परम्परा के अनुसार इसके विविध रूप भारत में ही देखने को मिलते है। रक्षा पर्व का सीधा सम्बन्ध भाई द्वारा बहन की रक्षा के प्रण का पुनः स्मरण है। प्रत्येक साल वह अपने दायित्वों को पुनः याद कर उस पर खरा उतरने का प्रयास करता है। इस पर्व को भाई और बहन के रिश्ते की पहचान का प्रतीक माना जाता है।

इसी शुभ अवसर पर आज श्री देवी सरन सिंह, का० महानिरीक्षक प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की अगुवाई में मेरू परिसर स्थित प्रशासनिक भवन प्रांगण में इस पर्व को बड़ी धुमधाम से मनाया गया। जिसमें सेंट स्टीफन स्कूल व नमन विद्या स्कूल की छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप के वीर जवान सीमा प्रहरीयों को राखी बांधकर भाई बहन के प्यार व देशभक्ति की भावना को मजबूत किया। 

स्कूली छात्राओं द्वारा देश की सुरक्षा की प्रथम रक्षा पंक्ति में तैनात सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों की कलाईयों पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की व सीमा प्रहरियों ने भी अनैतिक वाहय शक्तियों से राष्ट्र की बहनों की रक्षा करने का वचन दिया।

कार्यक्रम को चार चाँद लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल की जॉज व ब्रास बैंड टीम ने विख्यात प्रस्तुति दी एवं ब्रास बैंड धुन व देशभक्ति गीत गाकर सभी का मन मंत्र मुग्ध कर दिया। तदोपरांत सेंट स्टीफन स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार प्रस्तुतिकरण कर

तदोपरांत सेंट स्टीफन स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार प्रस्तुतिकरण कर सभी को हर्षित किया। इस अवसर पर कैंप के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी अन्य कार्मिक, सेंट स्टीफन स्कूल एवं नमन विद्या स्कूल के 150 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में श्री देवी सरन सिंह, उप महानिरीक्षक (प्रशासन) ने श्री के० एस० बन्याल, महानिरीक्षक की प्रेषित शुभाकामनाएँ एवं संदेश सभी से साझा किया व कहा कि त्यौहार हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते है जोकि हमारी संस्कृति को दर्शाते है। 

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनें अपनी भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन सिर्फ त्यौहार नही एक स्नेह एवं विश्वास का रिश्ता है, उम्मीद का बंधन है, रक्षा का संकल्प है और प्रेम की डोर है।

 महोदय ने कहा कि राष्ट्र सुरक्षा की प्रथम पंक्ति एवं अग्रणी प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की बहनों के परम्परागत अटूट स्नेह का जीक्र करते हुए उन्होने सभी बहनों एवं स्कूल के छात्रों का धन्यवाद किया एवं समस्त मेरू परिवार को शुभकामनाएँ दी। अन्त में महोदय ने इस त्यौहार में सम्मलित सेंट स्टीफन व नमन विद्या स्कूल के छात्रों को इस पर्व की शुभकामनाएँ और भेंट देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

सेंट स्टीफन व नमन विद्या स्कूल की छात्राओं ने सीमा प्रहरियों को रक्षा सूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार


हजारीबाग: रक्षाबंधन भारत के प्राचीनतम त्यौहारों में से एक है। गौरतलब है कि श्रावण मास की पुर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का उत्सव देशभर में मनाया जाता है। भाई-बहन के अटूट व पवित्र प्रेम का प्रतीक, रक्षाबंधन को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 विभिन्न क्षेत्रीय मान्यताओं और लोक परम्परा के अनुसार इसके विविध रूप भारत में ही देखने को मिलते है। रक्षा पर्व का सीधा सम्बन्ध भाई द्वारा बहन की रक्षा के प्रण का पुनः स्मरण है। प्रत्येक साल वह अपने दायित्वों को पुनः याद कर उस पर खरा उतरने का प्रयास करता है। इस पर्व को भाई और बहन के रिश्ते की पहचान का प्रतीक माना जाता है।

इसी शुभ अवसर पर आज श्री देवी सरन सिंह, का० महानिरीक्षक प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की अगुवाई में मेरू परिसर स्थित प्रशासनिक भवन प्रांगण में इस पर्व को बड़ी धुमधाम से मनाया गया। जिसमें सेंट स्टीफन स्कूल व नमन विद्या स्कूल की छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप के वीर जवान सीमा प्रहरीयों को राखी बांधकर भाई बहन के प्यार व देशभक्ति की भावना को मजबूत किया। 

स्कूली छात्राओं द्वारा देश की सुरक्षा की प्रथम रक्षा पंक्ति में तैनात सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों की कलाईयों पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की व सीमा प्रहरियों ने भी अनैतिक वाहय शक्तियों से राष्ट्र की बहनों की रक्षा करने का वचन दिया।

कार्यक्रम को चार चाँद लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल की जॉज व ब्रास बैंड टीम ने विख्यात प्रस्तुति दी एवं ब्रास बैंड धुन व देशभक्ति गीत गाकर सभी का मन मंत्र मुग्ध कर दिया। तदोपरांत सेंट स्टीफन स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार प्रस्तुतिकरण कर

तदोपरांत सेंट स्टीफन स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार प्रस्तुतिकरण कर सभी को हर्षित किया। इस अवसर पर कैंप के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी अन्य कार्मिक, सेंट स्टीफन स्कूल एवं नमन विद्या स्कूल के 150 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में श्री देवी सरन सिंह, उप महानिरीक्षक (प्रशासन) ने श्री के० एस० बन्याल, महानिरीक्षक की प्रेषित शुभाकामनाएँ एवं संदेश सभी से साझा किया व कहा कि त्यौहार हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते है जोकि हमारी संस्कृति को दर्शाते है। 

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनें अपनी भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन सिर्फ त्यौहार नही एक स्नेह एवं विश्वास का रिश्ता है, उम्मीद का बंधन है, रक्षा का संकल्प है और प्रेम की डोर है।

 महोदय ने कहा कि राष्ट्र सुरक्षा की प्रथम पंक्ति एवं अग्रणी प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की बहनों के परम्परागत अटूट स्नेह का जीक्र करते हुए उन्होने सभी बहनों एवं स्कूल के छात्रों का धन्यवाद किया एवं समस्त मेरू परिवार को शुभकामनाएँ दी। अन्त में महोदय ने इस त्यौहार में सम्मलित सेंट स्टीफन व नमन विद्या स्कूल के छात्रों को इस पर्व की शुभकामनाएँ और भेंट देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 पर कई खेल स्पर्धा का किया गया आयोजन, दिन भर खिलाडियों से गुलजार रहा स्टेडियम

हजारीबाग:- पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड रांची अन्तर्गत खेल कुद एवम युवा कार्य निदेशालय राची द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हजारीबाग के कर्जन स्टेडियम एवम न्यू स्टेडियम में किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त हजारिबाग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,मुख्य अथिति का स्वागत हजारीबाग एथेलेटिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अलोक कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर किया, विशिष्ठ अथिति राज्य स्तरीय खोखो संग के महासचिव संतोष कुमार का स्वागत मंसूर आलम ने पुष्प गुच्छ देकर किया।

इस अवसर पर उपायुक्त हजारिबाग ने हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्जित कर उन्हे याद किया, इसके बाद सभी खेल के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।

विदित हो कि मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर देश भर में राष्ट्रीय खेल दिवस का अयोजन किया जाता है, एवम इस अवसर पर देश भर में विभिन्न खेलों का अयोजन किया जाता है।

कर्जन स्टेडियम में फुटबॉल,एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, खो खो, नेट फुटबॉल, लॉनटेनिस,बेडमिंटन,ताइकवांडो आदि प्रतियोगिता का अयोजन किया गया,वही नेने स्टेडियम में हॉकी खेल का अयोजन किया गया, सभी खेल प्रतियोगिता में बालक एवम बालिका वर्ग के लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

फुटबॉल खेल के बालक वर्ग का मैच सिंदूर स्पोर्टिंग क्लब बनाम जिंगा स्पोर्टिग क्लब के बिच खेला गया , जिसमे जिंगा क्लब 1.0 से विजेता हुआ,बालिका वर्ग का फुटबॉल मैच में सुपर स्ट्राइकर बनाम लिटल वुड्स के बिच खेला गया जिसमे सुपर स्ट्राइकर 1:0 से विजय हुआ। 

तीरंदाजी खेल के बालक वर्ग 50 मीटर इवेंट मे पहला स्थान कपिल कुमार दूसरा स्थान श्रीकांत कुशवाहा, एवम तीसरा स्थान ज्ञानी महतो ने प्राप्त किया। ताइकवांडो प्रतियोगिता के बालक वर्ग के प्रथम स्थान आलोक रंजन, दूसरा स्थान अंकीत कुमार, तीसरा स्थान राजशेखर ने प्राप्त किया, बालिका वर्ग में पहला स्थान ज्योति कुमारी,दूसरा स्थान नंदनी नरयान एवम तीसरा स्थान संस्कृति सहाय ने प्राप्त किया।

हॉकी खेल में बालक वर्ग मे चारही डे बोर्डिग बनाम हजारोबाग डे बोर्डिंग के बीच हुआ जिसमे चारही डे बोर्डिंग केंद्र 2:0 से विजय हुआ,बालिका वर्ग के ऑरेंज टीम बनाम ग्रीन टीम के बीच हुआ , जिसमे ऑरेंज टीम 2:1 से विजय हुआ, एथलेटिक बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ मे पहला स्थान शिवम राज,दूसरा स्थान आयुष कुमार, तीसरा स्थान नयन कुमार ने प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में पहला स्थान अनीशा कुमारी,दूसरा स्थान दीपिका खलखो तीसरा स्थान लवली कुजूर ने प्राप्त किया।कार्यक्रम का समापन सभी खिलाडियों को ट्रॉफी एवम मेडल देकर पुलिस अधिक्षक मनोज चोथे एवम विस्नुगढ़ एसडीपीओ महेश प्रजापति के द्वारा किया गया,वही हजारीबाग में संचालित आवासीय एवम डे बोर्डिग के छः उत्कृष्ट खिलाडियों को ज़िला खेल पदाधिकारियों द्वारा साल ,बुके, एवम प्रशास्त्री पत्र देकर किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य योगदान जिला खेल पदाधिकरी कैलाश राम,सहायक ज़िला खेल पदाधिकरी शेखर कुमार, प्रशिच्छक कोलेस्वर गोप, संदीप खलखो, अनुकंपा रुंडा,सोनी कुमारी,,विकास कुमार दास , आकाश कुमार दास आदि का मुख्य योगदान रहा।

अवैध रूप से वर्षों से राशन का उठाव करने वालों से राशन का ब्याज समेत राशि की हुई वसूली

जिला प्रशासन ने गरीबों का निवाला छीनने वाले लोगों पर सख्ती से कारवाई का निर्देश दिया है। प्रशासन द्वारा चलाए गए जांच अभियान में पदमा प्रखंड के रोमी निवासी शारदा देवी पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन एवं अवैध राशन के उठाव में संलिप्तता पाई थी।

इसी क्रम में आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया रोमी निवासी शारदा देवी जिनका राशन कार्ड संख्या 202002956004 (एएवाई) है,के विरुद्ध लंबे से अवैध रुप से राशन का उठाव करने के मामले पर वसूली राशि 1 लाख ब्याज समेत को ई चालान के माध्यम से जमा करने का नोटिस कर निर्देश दिए गए थे। 

इस पर शारदा देवी द्वारा अबतक उठाव किए गए राशन का बाजार भाव के मूल्य के आधार पर राशि ई चालान के माध्यम से जमा करने की कार्रवाई कर दी गई है।

आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि आगे भी झारखंड लक्षित जन वितरण (नियंत्रण) आदेश 2022 के तहत जांच के क्रम में राशन कार्ड के योग्य नहीं पाए गए लोगों पर राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् आर्थिक दंड लगाते हुए उठाव किए गए राशन का मूल्य निर्धारण कर ई चालान के माध्यम से राशि जमा की जायेगी। ऐसा नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का कार्रवाई की जाएगी।

खेल दिवस पर नमो खेल प्रतियोगिता का सदर विधायक ने किया विस्तार, नमो बॉक्सिंग और नमो कबड्डी प्रतियोगिता- 2023 का कराया आयोजन


हजारीबाग:- हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा नमो खेल प्रतियोगिता का विस्तार करते हुए भारत एवं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी सह तीन बार ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक जीताने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस-सह-राष्ट्रिय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय नमो बॉक्सिंग प्रतिगिता-2023 और नमो कबड्डी प्रतियोगिता- 2023 का भव्य आयोजन संत कोलंबस कॉलेज के पास अवस्थित न्यू स्टेडियम, हजारीबाग परिसर में मंगलवार को किया गया। 

जिसका विधिवत उद्घाटन खुद विधायक मनीष जायसवाल ने बॉक्सिंग करके और बॉक्सिंग एवं टॉस करके एवं खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया ।

खेल दिवस पर सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित नमो बॉक्सिंग टूर्नामेंट-2023 में कुल 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें पुरुष वर्ग में कुल 17 और महिला वर्ग में 02 खिलाड़ी शामिल हैं। पुरुष वर्ग में शामिल खिलाड़ियों में स्टेट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता रहें प्रमोद कुमार, नितीश कुमार, रुपेश कुमार, गोविंद कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, आकाश कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार सहित पवन कुमार-1, पवन कुमार-2, राहुल कुमार, आशीष कुमार, कृष्ण कुमार, प्रभा कुमार और आयुष कुमार शामिल हैं। वहीं महिला वर्ग में जानकी कुमारी और निकिता कुमारी शामिल हैं। 

घंटों तक चली शानदार बिक्सिंग प्रतियोगिता में बॉक्सिंग रिंग के अंदर सभी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। पुरुष वर्ग में तीन अलग- अलग केटेगरी में प्रतियोगिता हुआ जिसमें 50-54 किलो, 46-50 किलो और 54-56 किलो के प्रतिभागियों ने जोर लगाया और 50-54 किलो ग्रुप में प्रमोद कुमार, 46-50 किलो ग्रुप में विकास कुमार और 54-56 किलो ग्रुप में रोहित कुमार विजेता बने। 

वहीं महिला वर्ग में जानकी कुमारी और निकिता कुमारी के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें जानकी को हराकर निकिता कुमारी ने महिला वर्ग में चैंपियन का खिताब जीता। नमो बॉक्सिंग टूर्नामेंट-2023 में निर्णायक की भूमिका में जिला बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश, रविकांत, सोनी कृष्णा क्षेत्री, अमित कुमार पांडेय, सचिव सुब्रतो सेन रॉय, उपसचिव आशा तिवारी, कुलदीप कृष्णा, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार तिवारी, सदस्य शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अमर कुमार पांडेय, आनंद देव, राजेश नंद तिवारी, मिथलेश कुमार सिंह, नवीन रंजन, सतीश यादव सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। 

नमो बॉक्सिंग प्रतियोगिता- 2023 के पुरुष और महिला वर्ग के विजेता और उपविजेता को समापन समारोह में अतिथि डॉ.तीर्थ मैत्रा और डॉ. ए.पी. चैतन्या और हॉकी संघ के कौलेश्वर गोप ने संयुक्त रूप से आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया ।

नमो कबड्डी प्रतियोगिता-2023 में  कुल 9 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पुरुष वर्ग में कुल 5 टीम और महिला वर्ग में कुल 4 टीम शामिल हैं। पुरुष वर्ग में शामिल टीमों में इचाक, प्ले वर्ल्ड स्पोर्ट्स, संत कोलंबस कॉलेज, अन्नदा कॉलेज और टाटीझरिया टीम शामिल हैं वहीं महिला वर्ग में संत कोलंबस कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग और वर्ल्ड स्पोर्ट्स टीम शामिल है। 

कबड्डी प्रतियोगिता में भी कबड्डी मैदान में खिलाड़ियों ने अपने महारत का खूब प्रदर्शन किया। नमो कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्ग में अन्नदा कॉलेज टीम को हराकर संत कोलंबस कॉलेज की टीम विजेता बनी और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। 

नमो कबड्डी प्रतियोगिता- 2023 के पुरुष और महिला वर्ग के विजेता और उपविजेता को समापन समारोह में अतिथि डॉ.तीर्थ मैत्रा और डॉ. ए.पी. चैतन्या और हॉकी संघ के कौलेश्वर गोप ने संयुक्त रूप से आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया ।

दोनों टूर्नामेंट के रोमांच का आनंद उठाने के लिए मैदान में दर्शकों का जमावड़ा लगा रहा। उक्त टूर्नामेंट के दौरान मुख्य रूप से सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेशसिंह राठौर, दारु विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, क्रिकेट संघ से जुड़े अब्दुल मन्नान वारसी, मनोहर सिंह, रंजित कुमार, विकास कुमार, दिलीप गोप, भाजयुमो नेता आशीष कुमार गुप्ता, विक्रमादित्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। 

टूर्नामेंट के सफल संचालन में सदर विधायक के खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश, विधायक कार्यालय कर्मी विशेषांक वर्मा, अमित कुमार सिन्हा, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला।

हज़ारीबाग; मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कर्जन ग्राउंड में फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स,तीरंदाजी, खोखो, ताइक्वांडो आदि की हौसला बढ़ाने पहुंची उपायुक्त।

   मौके पर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा खेल से न केवल खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है बल्कि खेल से व्यक्ति का संपूर्ण कौशल का विकास होता है उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना जैसे गुणों में परिपक्वता आती है।

 इस अवसर पर स्व. मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। उपायुक्त ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ज़िला, राज्य एवं देश के लिए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।