जहानाबाद में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जहानाबाद : जिले के ठाकुरवाड़ी मोहल्ले के मैदान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार बाॅक्सि॑ग स॑घ के स॑यूक्त तत्वावधान में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

बताया जाता है कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के विभिन्न सरकारी तथा निजी विद्यालयों के खेल में रुची रखने वाले छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

वही बाॅक्सि॑ग सचिव विक्रम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के 15 जिला को के॑द्र बनाया गया है, तथा प्रत्येक जिला से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित कर सभी तरह के खेलों में सहभागिता रखने वाले छात्र-छात्राओं को चयनित किया जाएगा। 

जिला में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को को॑च द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, एवं प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राएं अपने प्रतिभा को निखारने पर राज्य स्तर पर खेल में भाग ले सकेंगे। 

वही सचिन विक्रम कुमार ने बताया कि जिले से 300 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें कड़ी मुकाबले में 40 छात्र एवं छात्राएं सफल रहे। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयन के लिए विक्रम कुमार बाॅक्सि॑ग स्वशासन जहानाबाद, राहुल कुमार कोच बाॅक्सि॑ग एसोसिएशन ऑफ बिहार,राजीव कुमार सिंह सीनियर बाॅक्सि॑ग एसोसिएशन ऑफ बिहार, अभिनव गिरी कोच काॅसि॑ग एसोसिएशन ऑफ बिहार, तथा स्कूल के स॑चालक एवं प्रि॑सिपल उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

मुख्य पार्षद मनमानी तथा अस॑बेधानिक तरीके से कर रहे हैं कार्य --स॑जय

जहानाबाद जिले में नगर मुख्य पार्षद के मनमानी तथा अस॑बेधानिक तरीके से कार्य करने के बिरोध में नगर बार्ड पार्षद स॑घ के अध्यक्ष स॑जय कुमार के नेतृत्व में बार्ड पार्षदों की बैठक कर अपनी नाराज़गी जताई।

वही बैठक की अध्यक्षता करते हुए स॑जय कुमार ने नगर मुख्य पार्षद पर अनेकों गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि , मुख्य पार्षद द्वारा सरकार के नियमों के अनदेखी करते हुए अपनी मनमानी तथा अस॑बेधानिक तरीके से कार्य कर रही है। वही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य पार्षद ने सारी हदें पार करते हुए बैठक की कार्यवाही पुस्तिका में भी हेराफेरी कर चुकी हैं। साथ ही बिरोध करने वाले पार्षद के साथ अपने समर्थकों द्वारा मारपीट करने तथा झुठा प्राथमिकी दर्ज करने जैसा घिनौना कार्य करने का प्रयास किया जाना दूर्भाग्यपूर्ण है।

वही बार्ड पार्षद स॑जीव कुमार ने कहा कि वर्ष 2002 से नगर परिषद कार्य कर रहा है। लेकिन बोर्ड को, जो दुर्दशा वर्तमान मुख्य पार्षद के कार्यकाल में हुआ है,कभी नहीं हुआ था। वही उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। वही उन्होंने मुख्य पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका के अधिनियम के जानकारी के अभाव में हमेशा नियम के बिरुध कार्य करना चाहती है।

जिससे कार्यपालक पदाधिकारी से हमेशा मतभेद रहता है। वही उन्होंने कहा कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 27(6) के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी को सशक्त स्थाई समिति अथवा पार्षदों के बोर्ड के द्वारा लिए गए निर्णय‌ को विधि के प्रावधानों के अनुरूप कार्यान्वित करने का अधिकार प्राप्त है।पर॑तु मुख्य पार्षद द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी के अधिकारों के हनन करने का प्रयास लगातार जारी है।

वही नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष सह बार्ड पार्षद नजमुल होदा ने कहा कि कार्य स॑चालन नियमावली 2010 की क॑डिका 10(5) के अनुसार सशक्त स्थाई समिति की बैठक में पारित विषय को,अगली बैठक में रखने का प्रस्ताव है।पर॑तु मुख्य पार्षद द्वारा स्थाई समिति की चार बैठक किया गया, लेकिन किसी भी बैठक में ,पारित विषयों को बोर्ड की बैठकों में न रखना नियम 2010 का उल॑घन है। वही नजमुल होदा ने उपस्थित सभी पार्षदों से कहा कि मुख्य पार्षद द्वारा किए जा रहे असै॑वेधानिक कार्यों की शिकायत नगर विकास एवं आवास विभाग में किया जाना चाहिए।

वही बार्ड पार्षद धर्मपाल सिंह, पूजा कुमारी तथा उपस्थित सभी बार्ड पार्षद ने अपनी विचार रखा। वही मुख्य पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जेटियारा ग्राम में जदयू के ग्राम संसद सदभाव का हुआ आयोजन, सरकार के कामों की दी गई जानकारी

जहानाबाद : जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी के नेतृत्व में रतनी फरीदपुर प्रखंड के धानाडिहरी एवम् सोहरैया पंचायत के जेटियारा ग्राम में ग्राम संसद सदभाव का आयोजन किया गया इसके अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष बैजू कुमार एवम् नागेंद्र कुमारऔर मंच का संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने किया।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी,जेपी,लोहिया,बाबा साहेब आंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोच को आगे बढ़ाने का काम किया।अपने पुरखों के आदर्शो पर चलते हुए समाज सुधार के कार्यों शुरू किया।महिलाओं की मांग पर उन्होंने शराबबंदी लागू की। साथ ही दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे कोढ़ से समाज को मुक्त करने की मुहिम शुरू हुई।

जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि जीविका कार्यक्रम के तहत 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनोखी पहल की गई।मुख्यमंत्री साइकिल योजना ,मुख्यमंत्री पोशाक योजना,लागू कर मिल का पत्थर साबित हुआ।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते विधान सभा प्रभारी रविंद्र पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, राज्य के सभी वृद्धों के पेंशन आदि योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीब एवं असहाय लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इतना ही नहीं सत्ता में आते ही अति पिछड़ा वर्ग आयोग महादलित आयोग का गठन किया जो समाज के कमजोर एवं वंचित तत्वों के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ और सामाजिक सद्भाव को विस्तार मिला।

इस ग्राम संसद के तहत पूर्व प्रदेश सचिव जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी,प्रदेश सचिव दिलीप पटेल संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह,श्यामदेव चंद्रवंशी,मृत्युंजय कुमार,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु, सुनील पांडेय , मधेश्वर प्रसाद,सुरेंद्र कुमार,बिंदेश्वर प्रसाद,सरपंच सत्येंद्र कुमार ,सुमन कुमार ,पूर्व मुखिया मदन कुमार, सहित अनेक गणमान्य एवम् सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद मुख्यालय स्थित प्रज्ञा भारती विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजन निदेशक बी०के० राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

जहानाबाद : प्रज्ञा भारती स्कूल के द्वारा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अद्भुत क्षण में, छात्र- छात्राओं ने अपने रक्षाबंधन की भावनाओं को दिखाया और साथ ही यह प्रतियोगिता उनकी आंतरिक कलाओं को प्रकट करने का अवसर भी बना। इस पर्व में, शिक्षकों ने राखी बांधने के नैतिक महत्व को समझाया और अपने रिश्तेदारों के साथ पर्व मनाने को कहा।

प्रतियोगिता में सभी वर्ग से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें रंगीन धागों और सुंदर आकृतियों का उपयोग करके राखियां बनाई गईं। यह प्रतियोगीता सर्वाधिक सांस्कृतिक महत्व रखता है, और छात्रों को एक-दूसरे के साथ समरसता और प्यार की महत्वपूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। क्योंकि राखी है। इसलिए यह प्रतियोगिता स्नेह और आपसी समरसता की भावना को बढ़ावा देता है।

प्रज्ञा भारती विद्यालय अपने छात्रों को मानवीय गुणों और रिश्तों की महत्वपूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। जिसका उनके जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होगा। आशा की जाती है कि आने वाले सालों में भी ऐसे ही सुखद क्षण आते रहेंगे । कार्यक्रम की देखरेख में सभी शिक्षक गण एवं निदेशक और प्रधानाध्यापक मौजूद रहें।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा किया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

सिंघम अंदाज में दिखे सहायक थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, बिना हथियार के अपराधियों को लिया अपने गिरफ्त में

जहानाबाद :- जिले में बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हत्या के एक आरोपी को अगवा करने की कोशिश की है। वकील के चेंबर में घुसे 7 बदमाशों ने शख्स को हथियार के बल पर लेकर जा रहे थे, तभी वहां खड़े नगर थाना के दारोगा ने जान पर खेलकर हत्या के आरोपी शख्स को बदमाशों के चंगुल से बचा लिया। वहीं एक बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना जहानाबाद सिविल कोर्ट परिसर की है। 

टाउन थाने के दारोगा राजेश कुमार किसी काम से कोर्ट आए थे। राजेश कुमार की नजर जैसे ही बदमाशों पर पड़ी वे उनसे भिड़ गए और सरेंडर करने आए सुधीर को बदमाशों से बचा लिया। 

इस दौरान दो बदमाश दारोगा राजेश कुमार के गिरफ्त में आए लेकिन एक चकमा देकर फरार हो गया जबकि दूसरे को उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। दारोगा की इस दिलेरी की खूब सराहना हो रही है। 

गौरतलब हो कि नगर थाने के सहायक थाना अध्यक्ष राजेश कुमार शुरू से ही एक बहादुर पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपनी पहचान जिले में बना रखे हैं। दंगा नियंत्रण से लेकर कई पर्व त्योहारों में उनकी भूमिका बहुत बेहतर रही और वे हमेशा अपनी बहादुरी को लेकर चर्चा में रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद का हुआ एकेडमिक ऑडिट

जहानाबाद - शिक्षण की गुणवत्ता तथा शैक्षणिक वातावरण के आकलन के लिये डीएवी सीएमसी के निर्देशानुसार  सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद का एकेडमिक ऑडिट किया गया। 

एकेडमिक ऑडिट करने आयी टीम में डीएवी कंकड़बाग पटना के प्राचार्य वी० के० पाठक के नेतृत्व में अन्य चार मास्टर ट्रेनर की टीम शामिल थी। टीम द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों  के कक्षा शिक्षण शैली का निरीक्षण कर फीडबैक लिया गया। 

वहीं विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रयोगशालाओं, रिकॉर्ड कीपिंग, डॉक्युमेंटेशन, सुविधाओं इत्यादि का भी निरीक्षण कर फ़ीडबैक लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को मार्गदर्शित कर टीम द्वारा शिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने के टिप्स दिए गये तथा शिक्षण विधियों का यथोचित प्रयोग करते हुये पूरी तैयारी के साथ कक्षा में जाने को प्रेरित किया। 

इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य के० के० पांडेय ने बताया कि डीएवी संस्थान उच्च स्तर की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिये जाना जाता है। इस गुणवत्ता को बनाये रखने तथा विद्यालय के पाठ्यचर्या, सह- पाठ्यक्रम कार्यक्रमों और गतिविधियों के मूल्यांकन के लिये डीएवी सीएमसी के निर्देशानुसार बाहर से आयी टीम द्वारा एकेडमिक ऑडिट किया गया। 

यह ऑडिट विद्यालय में उच्च शिक्षा मानकों को बनाये रखने और शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार का अवसर प्रदान के उद्देश्य में सफल हुआ है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद के कुणाल ने सब जूनियर तलवारबाजी में जीता गोल्ड मेडल

नालंदा एवं बांका जिले को हराकर जहानाबाद जिले का नाम किया रौशन

जहानाबाद 26 एवं 27 अगस्त को राज्यस्तरीय चयनित तलवारबाजी प्रतियोगिता लखीसराय के खेल भवन में हुआ।

जिसमे जहानाबाद जिले के कुणाल सिंह आर्या ने सब जूनियर कैटेगरी में नालंदा और बांका जिले को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

कुणाल सिंह आर्या ने अपने से ऊपर वाले कैटेगरी कैडेट कैटेगरी में भी बांका जिले को हरा कर ब्रॉन्ज पदक पर भी कब्जा जमाया। कुणाल सिंह आर्या ने अपने आप को दोनो कैटेगरी में राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित किया ।

 तलवारबाजी संघ जहानाबाद के सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने कहा की तलवारबाजी खेल में पहली बार स्वर्ण पदक लाकर कुणाल ने जहानाबाद जिले एवम तलवारबाजी संघ जहानाबाद का नाम रौशन किया और कहा की हमें जिस तरह का प्रोत्साहन मिल रहा है हमारे खिलाड़ी और भी मेहनत करेंगे और जहानाबाद जिले का नाम रौशन करेंगे लखीसराय तलवारबाजी संघ के सचिव सुबोध सिंह ने अन्नू शक्ति सिंह एवम जहानाबाद जिले के कोच वेद प्रकाश रंजन को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया।

तलवारबाजी संघ के सचिव अणुशक्ति सिंह ने जहानाबाद जिला प्रशासन खेल पदाधिकारी निकिता कुमारी का आभार जताया जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया था और बच्चे स्वर्ण पदक जीतकर कामयाब हुए साथ यह भी कहा कि अभी नापी है मुट्ठी भर जमीन अभी पूरा आसमान बाकी है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद में युवती के साथ छेड़खानी मारपीट का मामला आया प्रकाश में,प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद जिले के मलहचक मोड़ स्थित एक निजी कार्यालय में एक युवती के साथ तीन चार युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी करने तथा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद के मलहचक मोड़ के पास एक निजी कार्यालय में, मलहचक निवासी युवती अपने कार्यालय का साफ सफाई कर रही थी, 

कि अचानक चार युवक कार्यालय में घुस आया,और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा, बिरोध करने पर युवकों ने युवती के साथ मारपीट करने लगा। युवती ‌द्वारा शोर मचाने पर जब लोग दौड़कर आये तो चारों युवक युवती को धमकी देते भाग खड़ा हुआ। वही युवती ने आपबीती सुनाई और नगर थाना में चारो युवक क्रमशः बिक्रम कुमार , नितीश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार तथा जितेंद्र कुमार ग्राम नईमा निवासी के बिरुध छेड़खानी तथा मारपीट का प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

अब देखना है पुलिस द्वारा उस युवती को न्याय दिलाने में कितना कामयाब होता है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

लोजपा (रामविलास) नेता सत्येंद्र शर्मा का बड़ा बयान, कहा-बिहार में नहीं है शराबबंदी नाम की कोई चीज

जहानाबाद - लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सत्येंद्र शर्मा ने कहा बिहार में पूरी तरीके से शराबबंदी फेल ने शराबबंदी पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी नाम की कोई चीज नहीं । शराब की तो होम डिलीवरी हो रही है । 

शराब के धंधे में आज बच्चे, नौजवान युवा एवं महिलाएं भी शामिल है, जिनका भविष्य चौपट हो रहा है । हमें इन लोगों की भविष्य की चिंता है लेकिन सरकार को नहीं।

सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति पूरी तरह फेलियर है और यह सिर्फ गरीब, दलित, वंचित समाज के लोगों को परेशान करने वाली है। जिनके घर में शराब लोग नहीं पीते शराब के बारे में जानते भी नहीं उन गरीब परिवारों को भी शराबबंदी के नाम पर परेशान प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। शराब बंदी की समीक्षा होनी चाहिए। शराब बंदी के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा है जो कहीं से उचित नहीं। 

सत्येंद्र शर्मा ने जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि जातीय जनगणना होने से जनता को लाभ मिलना चाहिए लेकिन बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जातीय जनगणना के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जातीय जनगणना होने से क्या लाभ होगा पहले मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए। 

सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि जातीय जनगणना के साथ-साथ हमारे राज्य से कितने लोग बाहर काम करते हैं, कितने लोग मैट्रिक और ग्रेजुएशन हैं किस जाति और समाज से, कितने लोगों के पास अपना घर है, सरकार ने इंदिरा आवास के लिए जो जमीन का पर्चा दिया उन पर कितने लोगों का घर बना या नहीं, किस जाति के बच्चे कितने सरकारी स्कूल में कितने प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं, किस जाति समाज में कितने शिक्षित युवा बेरोजगार हैं इन सभी की गणना होनी चाहिए। 

जातीय जनगणना के साथ-साथ उपरोक्त विषयों की भी सूची बननी चाहिए । जब तक हम गरीबों की मूलभूत संरचनाओं की कमी की गणना नहीं करेंगे तब तक हम उनका विकास कैसे कर पाएंगे ।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी बानावर में चल चित्र चैतन्य सेवा फाउंडेशन की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान

जहानाबाद - जिले के बाबा सिद्धेश्वर नाथ के बानावर में सावन मास के शुभ अवसर पर चल चित्र चैतन्य सेवा फाउंडेशन के द्वारा आज सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता बराबर मंदिर के अभिमंयु कुमार भारती महंत जी के नेतृत्व में किया गया। 

चल चित्र चैतन्य सेवा फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मेनेजर बरूण कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां चल चित्र चैतन्य सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ता एवं सहयोगी लोग उपस्थित रहे।

बराबर के महंत जी के देख-रेख में मंदिर के प्रांगण एवं सिढ़ी के आसपास प्लास्टिक एवं कूड़ा कचरा एवं प्लास्टिक रहित बोतल को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला गया। वही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। 

वही बरुण कुमार ने बताया कि वहां पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दिया गया ,कि कैसे अपने आसपास के जगह को साफ सफाई तथा स्वच्छ बनाया जा सकता है। 

वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वहां आए श्रद्धालु लोगों के बीच में इस बात अवगत कराया गया कि ,कैसे आप अपने आसपास के जगह को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बना सकते हैं। 

इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले में संजय कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, प्रेम कुमार, ब्रजेश जी , राजीव सिंह एवं अन्य लोगों की उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार