मध्य प्रदेश के रतलाम में रक्षाबंधन पर भाई बहन के प्यार की अनोखी फोटो सामने अाई, शहीद की पत्नी के कदमों में भाइयों ने बिछाई हथेली
मध्य प्रदेश के रतलाम में रक्षाबंधन के अवसर पर भाई बहन के प्यार की अनोखी फोटो देखने को मिली। जहां शहीद की पत्नी के कदमों में भाइयों ने हथेली बिछाई। यहां शहीद सपूत कन्हैयालाल जाट के राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वीरांगना बहनों के पैरों तले युवा भाइयों ने अपनी हथेलियां बिछा दी। इस नजारे को जिसने देखा वो बस देखता ही रह गया।
रक्षाबंधन के अवसर पर बुधवार को शहीद पति की तस्वीर हाथ में लिए वीरांगना सपना हथेलियों पर पैर रखते हुए पहुंचीं तथा प्रतिमा का अनावरण किया। पति की प्रतिमा देखते ही सपना उससे लिपटकर रो पड़ीं। घरवालों ने उन्हें चुप कराया। आंसू पोछते हुए बोलीं- ऐसा लग रहा है कि शहीद समरसता मिशन के भाइयों ने मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया है।
बता दें, शहीद कन्हैयालाल ने 21 मई 2021 में सिक्किम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। गुणावद के सपूत कन्हैयालाल जाट 21 मई 2021 को सिक्किम में शहीद हुए थे। इनकी 2 बेटियां किंजल और आराध्या हैं। इस राष्ट्र शक्तिस्थल का निर्माण 4 लाख के जनसहयोग से किया है। शहीद समरसता मिशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीयसंयोजक मोहन नारायण ने शहीद की पत्नी वीरांगना सपना जाट एवं वीर माता-पिता से 31 जुलाई को क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह के बलिदान दिवस पर वादा किया था कि रक्षाबंधन पर प्रतिमा लगाई जाएगी। समाज के सहयोग से इसे निर्धारित वक़्त में पूरा कर दिया गया।






Sep 01 2023, 12:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
58.3k