*जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में हुई बैठक*
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत आधार कैश ट्रांन्सफर कम्प्लाइण्ट (एसीटीसी) के माध्यम से लाभार्थियो के बैंक खातो को आधार से लिंक कराये जाने के क्रम में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजनाान्तर्गत आच्छादित लाभार्थी, मुख्यत: समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होते है, जिन्हे निर्धारित पात्रता शर्तो के क्रम में आयल कम्पनियों द्वारा एलपीजी बितरको के माध्यम से सिलेन्डर वितरित किये जाते है।
उक्त लाभार्थियों को वितरित किये जाने वाले सिलेण्डरो पर केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी का वहन किया जाता है। वर्तमान में उपभोगताओ को सब्सिडी का अंतरण 02 प्रकार से किया जाता है पहला आधार कैश टांसफर कम्प्लाइन्ट (एसीटीसी) तथा दूसरा बैंक कैश टांसफर कम्प्लाइन्ट (बीसीटीसी) के माध्यम से किया जाता है। बीसीटीसी के एकाउण्ट को आधार से लिंक कराया जाना है, ताकि वास्तविक उपभोकता को सब्सिडी का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल सके।
जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया है कि पीएमयूआई उपभोकता के बैंक खातो से आधार लिंक कराने में बैंको की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस हेतु लीड बैंक मैनेजर द्वारा जनपद में स्थापित समस्त बैंक शाखाओ के प्रबन्धको के माध्यम से बैंक कैश ट्रांसफर कम्प्लाइन्ट (बीसीटीसी) उज्जवला लाभार्थियो के बैंक खातो के आधार लिंक कराया जाये। उक्त कार्य बैंको द्वारा अभियान के तौर पर पूर्ण किया जाये। लाभार्थियो की संख्या अधिक होने के कारण बैंको में विशेष अतिरिक्त काउन्टर खेलवाये जाये। उक्त के अतिरिक्त बैंको के द्वारा अभियान के तौर पर कार्य को पूर्ण करायें जाने हेतु कैम्पो का आयोजन किया जाये ताकि अधिकतम लाभार्थियो के बैंक खाते में तत्कालिक आधार पर लिंक कराया जा सके।
बैंठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार व अन्य उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर आदि उपस्थित रहें।
Aug 31 2023, 19:10